मल्हारगढ़भक्ति/ आस्थामंदसौर जिला
गरनाई में धूमधाम से संपन्न हुआ गणेश विसर्जन, भक्तों ने दी बप्पा को भावभीनी विदाई

गरनाई में धूमधाम से संपन्न हुआ गणेश विसर्जन, भक्तों ने दी बप्पा को भावभीनी विदाई

संजीत । मल्हारगढ़ तहसील के गांव गरनाई में सिद्धीविनायक मित्र मंडल के तत्वावधान में गणेश विसर्जन समारोह बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ सम्पन्न हुआ। अनंत चतुर्दशी के पर्व पर गणपति बप्पा की प्रतिमा को विसर्जन के लिए रवाना हुए। इस दौरान भव्य चल समारोह निकाला गया, जिसमें डीजे की धुनों पर नाचते झूमते महिलाओं एवं पुरुषों तथा नन्हे मुन्ने बच्चों ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया।प्रथम पूज्य श्री गणेश जी की प्रतिमा के विसर्जन दौरान चल समारोह में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। जहां गणेश भक्तों ने शनिवार को सायं 5 बजे विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रतिमाओं का विसर्जन किया।
भक्तों ने गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ति मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारों के साथ बप्पा को विदाई दी गई। जिसके पश्चात प्रसादी वितरण की गई। इस मौके पर सभी ग्रामीण उपस्थित रहे।



