कच्ची दीवार गिरने से चार से पांच महिलाएं घायल, जिला चिकित्सालय ले जाया गया

कच्ची दीवार गिरने से चार से पांच महिलाएं घायल, जिला चिकित्सालय ले जाया गया

मांगलिक भवन पर गणेश विसर्जन की खुशी में शनिवार शाम को 6.30 बजे मांगलिक भवन पर दाल बाटी बना रहे थे कि अचानक पास की कच्ची दीवाल गिर गई ।जिसमें करीबन 4 से 5 महिलाएं दब गई दबी हुई महिलाओं को तुरंत ही आसपास के नागरिकों ने पहुंचकर बाहर निकाल जिसमें एक दो महिलाएं को सिर में हाथ पैर पर ज्यादा चोट लगी जिसमें घायल महिला, मधु शांतिलाल उम्र 52 साल , रवीना पति चंद्रशेखर उम्र 24 वर्ष ,उषा राजेश उम्र 38 वर्ष ,अनीता जीवन लाल उम्र 38 वर्ष ,सीमा अजय हंस उम्र 29 वर्ष , आरती मुकेश उम्र 34 वर्ष घायल हुए घायलों को एंबुलेंस द्वारा जिला चिकित्सालय ले जाया गया।
तुरंत ही कचनारा चौकी से एस आईं सीताराम शर्मा सहित दलबल के साथ मौके पर पहुंचे।
मंदसौर विधानसभा के नगरी में एक मांगलिक भवन में दीवाल गिरने से दो महिला घायल हुई घायल महिलाओं की कुशल क्षेम पूछने विधायक विपिन जैन जिला अस्पताल पहुंचे यहां पर घायल महिलाओं को बेहतर उपचार के डॉक्टर्स को निर्देश दिए।