
रिपोर्टर जितेंद्र सिंह चंद्रावत जडवासा
ढोढर पुलिस चौकी को मिला नया वाहन डायल 112
ढोढर। रतलाम जिले के रिंगनोद थाना अंतर्गत ढोढर चौकी पर डायल 112 वाहन मिला गया सर्वप्रथम रूपनगर फंटे के श्री मंगलदास जी महाराज के आश्रम पर विधिवत पूजा की गई रिंगनोद थाना प्रभारी आनंद सिह आजाद ढोढर चौकी प्रभारी रघुवीर जोशी एवं पूरा स्टाफ मौजूद। ढोढर चौकी अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में अगर किसी को पुलिस सहायता की मदद चाहिए तो अब डायल 100 की बजाय 112 डायल करने पर तुरंत पुलिस प्रशासन आपकी सेवा में होंगे