मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 06 सितंबर 2025 शनिवार

////////////////////////////////////////

सूर्यनगर में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पाटीदार ने की गणेशजी की आरती

मंदसौर। जिले के ग्राम सूर्यनगर में बाल उत्सव समिति द्वारा आयोजित गणेश जी की महाआरती में गणमान्य अतिथियों ने सम्मिलित होकर आशीर्वाद प्राप्त किया तथा समस्त जिलेवासियों के लिये सुख, समृद्धि की मंगल कामना की।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा डॉ विजय पाटीदार, भाजपा नेता राजेश गुर्जर, और एकीकृत शासकीय माध्यमिक विद्यालय सूर्यनगर (अफजलपुर) के प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं मध्यप्रदेश शिक्षक संघ जिला कोषाध्यक्ष श्री कांतिलाल राठौर और ग्राम पंचायत उपसरपंच श्री जीतू शिकारी, श्री श्याम डांगी, श्री मोहनसिंह सिसोदिया मण्डल सीतामऊ, श्री कारूलाल जैन, श्री हरओम धनगर, श्री उंकारलाल मिस्त्री एवं कार्यक्रम के मुख्यसूत्रधार राजू टेलर एवं बालउत्सव समिति के सभी सक्रिय स्वयंसेवक, ग्राम सूर्यनगर के सभी बंधु, मातृशक्ति भगिनी, वरिष्ठजन एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही। आप सभी ने भगवान श्री गणेशजी की महाआरती की और गणपति महाराज संग रिद्धि सिद्धि का आशीर्वाद प्राप्त किया। समस्त सूर्यनगरवासियों पर प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश का आशीर्वाद एवं असीम कृपा बनी रहे। आपके घर में गजानन रिद्धि-सिद्धि के साथ विराजित हो आपका घर धन – धान्य,लक्ष्मी एवं सुख-समृद्धि से परिपूर्ण हो। विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश आप सभी पर अपनी कृपा बनाए रखें और जीवन में सुख-शांति व समृद्धि प्रदान करें।

================

मन्दसौर नगर में आज केंद्रीय गणोशोत्सव समिति के तत्वाधान में निकलेगी
15 भव्य एवं आकर्षक नयनाभिराम झांकियां ,7 अखाड़े के होंगे दुर्लभ प्रदर्शन
अनेक स्थानों पर नि:शुल्क स्वल्पाहार की व्यवस्था रहेगी

मंदसौर निप्र । अनन्त चतुर्दशी पर्व पर आज 6 सितम्बर 25 शनिवार को रात्री 8.30 बजे से आकर्षक एवं नयनाभिराम इंदौर को  भुलाने वाली 15 झांकियों का कारवां निकलेगा, साथ ही 7 अखाड़े अपने हैरतं अगेज  करतब दिखाएंगे। गणपति विर्सजन का 61 वां चल समारोह  रात्रि 8.30 बजे गणपति चौक स्थित श्री द्विमुखी चिन्ताहरण गणपति मंदिर पर परम्परानुसार  जिला कलेक्टर अदिति गर्ग, एवं जिला पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मीणा द्वारा पूजा अर्चना किये जाने के बाद 15 झांकियां व 7 अखाड़ों के साथ आरम्भ होगा।
इस आशय की जानकारी देते हुए  श्री केंद्रीय गणेशोत्सव समिति के संरक्षक पंडित दिलीप शर्मा, अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल , परामर्शदाता राधेश्याम शर्मा पाटर्नर , संयोजक बसन्त शर्मा (जनपद अध्यक्ष) प्रदीप भाटी, महासचिव गोपाल मंडोवरा ने बताया कि  अनंत चतुर्दशी के चल समारोह में श्री द्विमुखी चिंताहरण गणपति मंदिर, श्री राधेश्याम शर्मा एंड पार्टनर, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक, सकल वाल्मीकि समाज नगर पालिका, श्रीराम गणेश उत्सव समिति राम टेकरी, देहली गेट गणेश उत्सव समिति सम्राट मार्केट , श्री कृष्ण गणेश उत्सव समिति नयापुरा, श्री भैरवनाथ नवयुवक गणेश उत्सव समिति नयापुरा, श्री कुमावत समाज मित्र मंडल नरसिंहपुरा, श्री जय कालका माता ग्रुप बालाजी व्यायाम शाला गुप्तांन्द आश्रम , जनपद पंचायत मंदसौर, श्री राधा कृष्ण ग्रुप कोठारी नगर के राजा समिति , कालका माता गणेशोत्सव समिति संजीत नाका की झांकिया चल समारोह में सम्मिलित रहेगी और  त्रिनेत्र गणेशोत्सव समिति बस स्टैंड,  आदर्श गणेशोत्सव समिति घण्टाघर  की झांकीयां भगवान गणेश के रूप वही पर विराजित रहेगी।
चल समारोह महाराणा प्रताप चौराहा से प्रारंभ होकर बीपीएल चौराहा, गांधी चौराहा, बस स्टेण्ड, घण्टाघर, सदर बाजार होता हुआ  श्री पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचेगा। रात्रि में 9 बजे तक सभी झांकियां महाराणा प्रताप बस स्टेण्ड से चलकर सुबह 4 बजे तक बीपीएल चौराहे को पार करेगी तथा सुबह 4 बजे से 7 बजे तक बीपीएल चौराहे से घण्टाघर तक नयनाभिराम झांकियों का कारवां रहेगा। जिसमें विभिन्न अखाड़ों के पहलवान हेरत अंगेज करतब दिखाएंगे। बैठक में निर्णय लिया गया कि चल समारोह के दौरान पूरे मार्ग एवं चिन्हित स्थानों पर झांकिया खड़ी रहेगी जो अपने निर्धारित समय पर ही आगे बढ़ेगी। झांकियों  के संचालक व्यवस्था को सुचारू चलाने में सहयोग प्रदान करेंगे। इसके अलावा विद्युत मण्डल झांकियों की विद्युत सज्जा को जगमगाने के लिये विद्युत पॉइंट विभिन्न खम्बों पर लगाऐंगे तथा चल समारोह मार्ग में आने वाली विद्युत लाइनों के रखरखाव की व्यवस्था भी सुनिश्चित करेंगे। प्रत्येक झांकी के साथ विद्युत मण्डल के दो-दो कर्मचारी तैनात रहेंगे। नगरपालिका मार्ग की सड़कों से आवारा पशु को सड़क से हटाने का काम करेगी। पूरे मार्ग पर पुलिस प्रशासन पुख्ता सुरक्षा व्यवस्थाएं करेगा। मनचलों पर सख्ती के साथ लगाम लगाई जायेगी। आपात स्थिति में एंबुलेंस की व्यवस्था बस स्टैंड, शहर कोतवाली, जिला चिकित्सालय पर रहेगी, फायर बिग्रेड कंट्रोल रूम तथा शहर कोतवाली पर तैनात की जाएगी। चल समारोह के दौरान पेयजल की व्यवस्था नगरपालिका द्वारा विभिन्न स्थानों पर की जावेगी। तथा नगर के अनेकों सामाजिक संगठनों द्वारा भी अल्पाहार एवं पेयजल की व्यवस्था की जावेगी। इसके साथ ही विद्युत मण्डल के अधिकारियों को अवगत कराया गया कि चल समारोह पूरी तरह विसर्जित होने तक झांकियों के लिये लगाये गये विद्युत मीटर नहीं खोले जायेंगे। वॉच टॉवर बीपीएल चौराहा, गांधी चौराहा, बस स्टेण्ड, घण्टाघर, तथा मण्डीगेट पर स्थापित किए जायेंगे जहां पुलिस जवान बैठकर चल समारोह की सुरक्षा व्यवस्था पर निगाह रखेंगे जिन पर माईक टार्च तथा विद्युत एवं साउंड व्यवस्था की जावेगी । इसके अलावा सुरक्षा के लिहाज से सादे कपड़ों में भी पुलिस जवान तैनात होंगे। महिला पुलिस कर्मियों की भी व्यवस्था की जावेगी।
केन्द्रीय गणेशोत्सव समिति के संरक्षक पं. दिलीप शर्मा, अध्यक्ष  नरेंद्र अग्रवाल , परामर्शदाता श्री राधेश्याम शर्मा पाटर्नर,संयोजक जनपद अध्यक्ष श्री बंसन्त शर्मा, प्रदीप भाटी, महासचिव गोपाल मंडोवरा, कोषाध्यक्ष राजकुमार सिंहल, पदाधिकारी रमेश ग्वाला,  कपिल मावर,  राधेश्याम बरानिया,कैलाशचंद पुरोहित, देव डगवार, श्याम पहलवान , अनिरुध्द शर्मा, लखन डागर, संतोष गोसर,  विश्व मोहन अग्रवाल , हिम्मत डांगी, विक्की गोसर, सोनू शर्मा आदि ने धर्मप्रेमी भक्तो से झांकियों को निहारने एवं नगर की सामाजिक धार्मिक संस्थाओं द्वारा निशुल्क स्वल्पाहार ,पेयजल सहित अन्य व्यवस्था की जा रही है उनका उत्साहवर्धन करने के लिये सपरिवार पधारने की अपील की है।
यह रहेगा झांकियों में मुख्य आकर्षण
श्री द्विमुखी चिंताहरण गणपति मन्दिर गणपति चौक की झांकी में भगवान श्री सांवरिया सेठ के होंगे दर्शन, राधेश्याम शर्मा  एंड पाटर्नर की झांकी में सनातन धर्म के चारधाम श्री बद्रीविशाल धाम, श्री रामेश्वरम धाम, श्री द्वारका धाम, श्री जगन्नाथ पुरी धाम के होंगे दर्शन, कुमावत समाज मित्र मंडल नरसिंहपुरा की झांकी में भगवान शिव के विभिन्न स्वरूप का होगा चित्रण, श्री भैरवनाथ नवयुवक मंडल नयापुरा की झांकी में नानीबाई का मायरा, श्रीराम गणोशोत्सव समिति रामटेकरी की झांकी में भगवान श्री कृष्ण द्वारा गोपियों के वस्त्र हरण का दृश्य, श्री कृष्ण गणेश उत्सव समिति नयापुरा की झांकी में भगवान श्री नरसिंह अवतार, देहली गेट गणोशोत्सव समिति की झांकी में भगवान श्री कृष्ण रासलीला , वाल्मीकि समाज नगर पालिका  की  झांकी में मां यशोदा श्री कृष्ण का की ममता का चित्रण, जनपद पंचायत मन्दसौर की झांकी में बाली सुग्रीव युध्द , जय कालका माता ग्रुप बालाजी व्यायाम शाला की झांकी में शेषनाग- कृष्ण जन्मोत्सव, जिला सहकारी बैंक की झांकी में शिव पार्वती द्वारा गणेश कार्तिकेय परीक्षा का चित्रण, श्री राधा कृष्ण ग्रुप की झांकी में भगवान गणेश जी का सुंदर चित्रण, कालका माता गणोशोत्सव समिति संजीत नाका की झांकी में पंचमुखी गणेश के दर्शन इसके अलावा त्रिनेत्र ग्रुप , घण्टाघर गणेशोत्सव समिति तथा नरसिंहपुरा से पांच गणेशजी की बड़ी प्रतिमाएं भी बस स्टैंड पर दर्शन हेतु रातभर रहेगी।
केंद्रीय गणेश उत्सव समिति करेगी नया नवाचार
 झांकियां एवं स्टाल लगाने वालों का करेगी सम्मान
 मंदसौर। केंद्रीय गणोशोत्सव समिति के अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि अनन्त चतुर्दशी पर्व पर मंदसौर शहर की अपनी एक धार्मिक परंपरा का निर्वहन लगातार समिति के माध्यम से 61 वर्ष से किया जा रहा है। नगर के समाजसेवी स्व. पण्डित रामनारायण शर्मा ने छः दशक पूर्व जो पौधा रोपा था वह आज एक वटवक्ष का रूप ले चुका है।ऐसे आयोजनों में मंदसौर शहर में जनप्रतिनिधियों की सहभागिता जरूर रहती है लेकिन झांकी निकालने वाली समितियो को  महानगरों की तर्ज पर प्रोत्साहित नही किया जाता है।इंदौर में विकास प्राधिकरण ओर अन्य जनप्रतिनिधियों  के माध्यम से झांकी निकालने वाली सभी संस्थाओं को नगद राशि सहयोग के रूप में प्रदान कर प्रोत्साहित किया जाता है। मंदसौर के जनप्रतिनिधियों से भी इस सम्बंध में समिति चर्चा करेगी । नगर पालिका द्वारा भी शील्ड देकर सम्मान किया जाता है वह भी कार्तिक पूर्णिमा के मेले में । इसलिए इस बार समिति ने निर्णय लिया कि मंदसौर शहर में अनंत चतुर्दशी पर्व पर झांकी निकालने वाली समिति एवं नगर के अनेक स्थानों पर स्वल्पाहार एवं अन्य खाद्य पदार्थ, पेयजल के स्टॉल लगाने वाले वाली संस्थाओ को शीघ्र ही एक समारोह आयोजित कर सम्मानित किया जाएगा।
===================
मन्दसौर नगर में आज केंद्रीय गणोशोत्सव समिति के तत्वाधान में निकलेगी
15 भव्य एवं आकर्षक नयनाभिराम झांकियां ,7 अखाड़े के होंगे दुर्लभ प्रदर्शन
अनेक स्थानों पर नि:शुल्क स्वल्पाहार की व्यवस्था रहेगी

मंदसौर निप्र । अनन्त चतुर्दशी पर्व पर आज 6 सितम्बर 25 शनिवार को रात्री 8.30 बजे से आकर्षक एवं नयनाभिराम इंदौर को  भुलाने वाली 15 झांकियों का कारवां निकलेगा, साथ ही 7 अखाड़े अपने हैरतं अगेज  करतब दिखाएंगे। गणपति विर्सजन का 61 वां चल समारोह  रात्रि 8.30 बजे गणपति चौक स्थित श्री द्विमुखी चिन्ताहरण गणपति मंदिर पर परम्परानुसार  जिला कलेक्टर अदिति गर्ग, एवं जिला पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मीणा द्वारा पूजा अर्चना किये जाने के बाद 15 झांकियां व 7 अखाड़ों के साथ आरम्भ होगा।
इस आशय की जानकारी देते हुए  श्री केंद्रीय गणेशोत्सव समिति के संरक्षक पंडित दिलीप शर्मा, अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल , परामर्शदाता राधेश्याम शर्मा पाटर्नर , संयोजक बसन्त शर्मा (जनपद अध्यक्ष) प्रदीप भाटी, महासचिव गोपाल मंडोवरा ने बताया कि  अनंत चतुर्दशी के चल समारोह में श्री द्विमुखी चिंताहरण गणपति मंदिर, श्री राधेश्याम शर्मा एंड पार्टनर, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक, सकल वाल्मीकि समाज नगर पालिका, श्रीराम गणेश उत्सव समिति राम टेकरी, देहली गेट गणेश उत्सव समिति सम्राट मार्केट , श्री कृष्ण गणेश उत्सव समिति नयापुरा, श्री भैरवनाथ नवयुवक गणेश उत्सव समिति नयापुरा, श्री कुमावत समाज मित्र मंडल नरसिंहपुरा, श्री जय कालका माता ग्रुप बालाजी व्यायाम शाला गुप्तांन्द आश्रम , जनपद पंचायत मंदसौर, श्री राधा कृष्ण ग्रुप कोठारी नगर के राजा समिति , कालका माता गणेशोत्सव समिति संजीत नाका की झांकिया चल समारोह में सम्मिलित रहेगी और  त्रिनेत्र गणेशोत्सव समिति बस स्टैंड,  आदर्श गणेशोत्सव समिति घण्टाघर  की झांकीयां भगवान गणेश के रूप वही पर विराजित रहेगी।
चल समारोह महाराणा प्रताप चौराहा से प्रारंभ होकर बीपीएल चौराहा, गांधी चौराहा, बस स्टेण्ड, घण्टाघर, सदर बाजार होता हुआ  श्री पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचेगा। रात्रि में 9 बजे तक सभी झांकियां महाराणा प्रताप बस स्टेण्ड से चलकर सुबह 4 बजे तक बीपीएल चौराहे को पार करेगी तथा सुबह 4 बजे से 7 बजे तक बीपीएल चौराहे से घण्टाघर तक नयनाभिराम झांकियों का कारवां रहेगा। जिसमें विभिन्न अखाड़ों के पहलवान हेरत अंगेज करतब दिखाएंगे। बैठक में निर्णय लिया गया कि चल समारोह के दौरान पूरे मार्ग एवं चिन्हित स्थानों पर झांकिया खड़ी रहेगी जो अपने निर्धारित समय पर ही आगे बढ़ेगी। झांकियों  के संचालक व्यवस्था को सुचारू चलाने में सहयोग प्रदान करेंगे। इसके अलावा विद्युत मण्डल झांकियों की विद्युत सज्जा को जगमगाने के लिये विद्युत पॉइंट विभिन्न खम्बों पर लगाऐंगे तथा चल समारोह मार्ग में आने वाली विद्युत लाइनों के रखरखाव की व्यवस्था भी सुनिश्चित करेंगे। प्रत्येक झांकी के साथ विद्युत मण्डल के दो-दो कर्मचारी तैनात रहेंगे। नगरपालिका मार्ग की सड़कों से आवारा पशु को सड़क से हटाने का काम करेगी। पूरे मार्ग पर पुलिस प्रशासन पुख्ता सुरक्षा व्यवस्थाएं करेगा। मनचलों पर सख्ती के साथ लगाम लगाई जायेगी। आपात स्थिति में एंबुलेंस की व्यवस्था बस स्टैंड, शहर कोतवाली, जिला चिकित्सालय पर रहेगी, फायर बिग्रेड कंट्रोल रूम तथा शहर कोतवाली पर तैनात की जाएगी। चल समारोह के दौरान पेयजल की व्यवस्था नगरपालिका द्वारा विभिन्न स्थानों पर की जावेगी। तथा नगर के अनेकों सामाजिक संगठनों द्वारा भी अल्पाहार एवं पेयजल की व्यवस्था की जावेगी। इसके साथ ही विद्युत मण्डल के अधिकारियों को अवगत कराया गया कि चल समारोह पूरी तरह विसर्जित होने तक झांकियों के लिये लगाये गये विद्युत मीटर नहीं खोले जायेंगे। वॉच टॉवर बीपीएल चौराहा, गांधी चौराहा, बस स्टेण्ड, घण्टाघर, तथा मण्डीगेट पर स्थापित किए जायेंगे जहां पुलिस जवान बैठकर चल समारोह की सुरक्षा व्यवस्था पर निगाह रखेंगे जिन पर माईक टार्च तथा विद्युत एवं साउंड व्यवस्था की जावेगी । इसके अलावा सुरक्षा के लिहाज से सादे कपड़ों में भी पुलिस जवान तैनात होंगे। महिला पुलिस कर्मियों की भी व्यवस्था की जावेगी।
केन्द्रीय गणेशोत्सव समिति के संरक्षक पं. दिलीप शर्मा, अध्यक्ष  नरेंद्र अग्रवाल , परामर्शदाता श्री राधेश्याम शर्मा पाटर्नर,संयोजक जनपद अध्यक्ष श्री बंसन्त शर्मा, प्रदीप भाटी, महासचिव गोपाल मंडोवरा, कोषाध्यक्ष राजकुमार सिंहल, पदाधिकारी रमेश ग्वाला,  कपिल मावर,  राधेश्याम बरानिया,कैलाशचंद पुरोहित, देव डगवार, श्याम पहलवान , अनिरुध्द शर्मा, लखन डागर, संतोष गोसर,  विश्व मोहन अग्रवाल , हिम्मत डांगी, विक्की गोसर, सोनू शर्मा आदि ने धर्मप्रेमी भक्तो से झांकियों को निहारने एवं नगर की सामाजिक धार्मिक संस्थाओं द्वारा निशुल्क स्वल्पाहार ,पेयजल सहित अन्य व्यवस्था की जा रही है उनका उत्साहवर्धन करने के लिये सपरिवार पधारने की अपील की है।
यह रहेगा झांकियों में मुख्य आकर्षण
श्री द्विमुखी चिंताहरण गणपति मन्दिर गणपति चौक की झांकी में भगवान श्री सांवरिया सेठ के होंगे दर्शन, राधेश्याम शर्मा  एंड पाटर्नर की झांकी में सनातन धर्म के चारधाम श्री बद्रीविशाल धाम, श्री रामेश्वरम धाम, श्री द्वारका धाम, श्री जगन्नाथ पुरी धाम के होंगे दर्शन, कुमावत समाज मित्र मंडल नरसिंहपुरा की झांकी में भगवान शिव के विभिन्न स्वरूप का होगा चित्रण, श्री भैरवनाथ नवयुवक मंडल नयापुरा की झांकी में नानीबाई का मायरा, श्रीराम गणोशोत्सव समिति रामटेकरी की झांकी में भगवान श्री कृष्ण द्वारा गोपियों के वस्त्र हरण का दृश्य, श्री कृष्ण गणेश उत्सव समिति नयापुरा की झांकी में भगवान श्री नरसिंह अवतार, देहली गेट गणोशोत्सव समिति की झांकी में भगवान श्री कृष्ण रासलीला , वाल्मीकि समाज नगर पालिका  की  झांकी में मां यशोदा श्री कृष्ण का की ममता का चित्रण, जनपद पंचायत मन्दसौर की झांकी में बाली सुग्रीव युध्द , जय कालका माता ग्रुप बालाजी व्यायाम शाला की झांकी में शेषनाग- कृष्ण जन्मोत्सव, जिला सहकारी बैंक की झांकी में शिव पार्वती द्वारा गणेश कार्तिकेय परीक्षा का चित्रण, श्री राधा कृष्ण ग्रुप की झांकी में भगवान गणेश जी का सुंदर चित्रण, कालका माता गणोशोत्सव समिति संजीत नाका की झांकी में पंचमुखी गणेश के दर्शन इसके अलावा त्रिनेत्र ग्रुप , घण्टाघर गणेशोत्सव समिति तथा नरसिंहपुरा से पांच गणेशजी की बड़ी प्रतिमाएं भी बस स्टैंड पर दर्शन हेतु रातभर रहेगी।
केंद्रीय गणेश उत्सव समिति करेगी नया नवाचार
 झांकियां एवं स्टाल लगाने वालों का करेगी सम्मान
 मंदसौर। केंद्रीय गणोशोत्सव समिति के अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि अनन्त चतुर्दशी पर्व पर मंदसौर शहर की अपनी एक धार्मिक परंपरा का निर्वहन लगातार समिति के माध्यम से 61 वर्ष से किया जा रहा है। नगर के समाजसेवी स्व. पण्डित रामनारायण शर्मा ने छः दशक पूर्व जो पौधा रोपा था वह आज एक वटवक्ष का रूप ले चुका है।ऐसे आयोजनों में मंदसौर शहर में जनप्रतिनिधियों की सहभागिता जरूर रहती है लेकिन झांकी निकालने वाली समितियो को  महानगरों की तर्ज पर प्रोत्साहित नही किया जाता है।इंदौर में विकास प्राधिकरण ओर अन्य जनप्रतिनिधियों  के माध्यम से झांकी निकालने वाली सभी संस्थाओं को नगद राशि सहयोग के रूप में प्रदान कर प्रोत्साहित किया जाता है। मंदसौर के जनप्रतिनिधियों से भी इस सम्बंध में समिति चर्चा करेगी । नगर पालिका द्वारा भी शील्ड देकर सम्मान किया जाता है वह भी कार्तिक पूर्णिमा के मेले में । इसलिए इस बार समिति ने निर्णय लिया कि मंदसौर शहर में अनंत चतुर्दशी पर्व पर झांकी निकालने वाली समिति एवं नगर के अनेक स्थानों पर स्वल्पाहार एवं अन्य खाद्य पदार्थ, पेयजल के स्टॉल लगाने वाले वाली संस्थाओ को शीघ्र ही एक समारोह आयोजित कर सम्मानित किया जाएगा।

=================

राधाकृष्ण मंदिर में गणेशोत्सव की धूम, भक्ति गीतो पर दी महिलाओं ने आकर्षक गरबा प्रस्तुति


मन्दसौर। स्थानीय जनता कॉलोनी में स्थित सुशोभित भगवान श्री राधाकृष्ण मंदिर में प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी गणेशोत्सव को पूरे हर्षाेल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। गुरुवार की रात्रि का उत्सव में विशेष रूप से गुजराती वेशभूषा में सजी क्षेत्र की महिलाओं ने भक्ति गीतों पर आकर्षक गरबा प्रस्तुत किया। इस मौके पर मंदिर में भगवान को 56 भोग का भव्य और विशेष नैवेद्य अर्पित किया गया।
मंदिर समिति ने बताया कि राधाकृष्ण मंदिर में हर त्योहार बड़े उत्साह और एकता के साथ मनाया जाता है। ऐसे कार्यक्रम क्षेत्रवासियों के बीच सामाजिक बंधन को मजबूत बनाते हैं। दस दिवसीय उत्सव का आज गणपति विसर्जन के साथ समापन होगा।
कार्यक्रम में बालिका प्रांजल माहेश्वरी और सुधा व्यास  ने राधा-कृष्ण स्वरूप में नृत्य की अद्भुत प्रस्तुति दी। गरबा प्रस्तुति में शामिल प्रमुख महिलाओं में जागृति सेठिया, अंजना सोनी, टीना शर्मा, रेखा शर्मा, अनिता पाटीदार, दीपिका गुप्ता, प्रिया चौधरी, दर्पण रत्नावत, रानी त्रिवेदी, नताशा चौहान, नीलम पंवार, टीना गुणावत, हंसा घाटिया, मोनिका जैन तथा दीपिका तोमर शामिल रहीं।

 

=============

व्यक्तित्व निर्माण में शिक्षक की भूमिका महत्वपूर्ण : कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग

शिक्षक दिवस पर उत्कृष्ट स्कूल में शिक्षक, विद्यार्थी एवं प्राचार्य सम्मानित

मंदसौर 5 सितम्बर 25/ शिक्षक दिवस के अवसर पर लाल बहादुर शास्त्री शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मंदसौर में आयोजित जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं प्राचार्यों को सम्मानित किया।

कलेक्टर ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षक व्यक्तित्व निर्माण के महत्वपूर्ण अंग होते हैं। उन्होंने सभी को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जीवन में जिससे सीखने को मिलता है, उसे गुरु का दर्जा देना चाहिए। मां बच्चे की पहली शिक्षक होती है और भारतीय संस्कृति में गुरु का स्थान अत्यंत महत्वपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि शिक्षक न केवल विद्यार्थियों को अकादमिक स्तर पर श्रेष्ठ बनाते हैं, बल्कि उनके व्यवहारिक जीवन को भी संवारने का कार्य करते हैं। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि 15 सितम्बर के पश्चात सभी विद्यालयों में पालक-शिक्षक बैठक आयोजित की जाए, जिसमें बच्चों के परीक्षा परिणाम तथा खेलकूद गतिविधियों पर विशेष चर्चा हो। उन्होंने कहा कि बच्चों के भविष्य निर्माण में अभिभावकों की भी अहम भूमिका होती है। समारोह में जिला शिक्षा अधिकारी सुश्री टेरेसा मिंज, श्री लोकेंद्र डाबी, बीईओ श्री आनंद डावर सहित प्राचार्य, शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। फोटो संलग्न

महामहिम राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने मंदसौर की शिक्षिका डॉ. गोधा को राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया

मंदसौर 5 सितम्बर 25 / शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में जिले की शिक्षिका डॉ. सुनीता गोधा जैन को महामहिम राज्यपाल श्री पटेल एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। डॉ. गोधा वर्तमान में उच्च माध्यमिक शिक्षक, शासकीय हाई स्कूल खजूरिया सारंग में पदस्थ हैं। उन्होंने एम.ए., बी.एड., पीएचडी एवं एलएलबी की पढ़ाई की है।

डॉ. सुनीता गोधा को उनके सेवाकाल में किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए यह सम्मान प्रदान किया गया। उन्होंने शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिपलिया स्टेशन में कार्य करते हुए विद्यालय में छात्राओं के नामांकन को बढ़ाने का सफल प्रयास किया। सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से नवप्रवेशित एवं जरूरतमंद छात्राओं को स्वेटर, जूते, स्कूल बैग, फीस, वस्त्र, खाद्य सामग्री, पोषक आहार और पुस्तकें उपलब्ध कराई। उन्होंने गांव-गांव जाकर पालकों, भूतपूर्व छात्राओं, स्थानीय नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों से संपर्क कर स्थानीय बोली में नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर शिक्षा की अलख जगाई।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान, स्वच्छता अभियान और कन्या भ्रूण हत्या रोकथाम जैसे सामाजिक कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भागीदारी की। साथ ही झील महोत्सव, शाला सिद्धि, करियर काउंसलिंग, अक्षय ऊर्जा, पर्यावरण संरक्षण एवं डिजिटल इंडिया जैसे विषयों पर भी महत्वपूर्ण कार्य किए। इन सतत सेवाओं और योगदानों के कारण डॉ. गोधा को जिला स्तर पर कई बार सम्मानित किया जा चुका है और अब राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।

================

प्रशासन-पुलिस के उत्कृष्ट सहयोग से मिलाद-उन-नबी पर्व का जुलूस डीजे विहीन, शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न

मंदसौर 5 सितम्बर 25/ मंदसौर जिले में मिलाद-उन-नबी पर्व का जुलूस प्रशासन एवं पुलिस की सतर्कता, तत्परता और सक्रिय सहयोग से ऐतिहासिक रूप से शांति और आपसी भाईचारे के साथ संपन्न हुआ।

पर्व में शामिल होने के लिए मंदसौर सहित अन्य जिलों से आए 31 डीजे को पुलिस एवं प्रशासन की सख्त निगरानी में नाकों पर ही रोक दिया गया। इस हेतु 6 विशेष टीमें गठित की गईं, साथ ही 4 मोटरसाइकिल पार्टियां लगाकर सघन निगरानी रखी गई। प्रशासन के स्पष्ट निर्देश और पुलिस की कड़ी कार्यवाही के कारण जुलूस में एक भी डीजे शामिल नहीं हो पाया। 2-3 डीजे जो जुलूस में प्रवेश का प्रयास कर रहे थे, उन्हें भी समझाइश दी गई तथा नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध संबंधित थानों में कार्रवाई सुनिश्चित की गई।

शांति समिति की बैठक में दिए गए निर्देशों का पूर्ण पालन करते हुए जुलूस समय पर प्रारंभ हुआ और अपेक्षित समय से दो घंटे पूर्व ही समाप्त हो गया। संपूर्ण जिले में प्रशासन और पुलिस की अद्वितीय सजगता के कारण पर्व पूर्णतः शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर लोगों ने प्रशासन की व्यवस्था की सराहना करते हुए आपसी भाईचारे और सद्भाव का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया। हर वर्ग के नागरिकों ने सहयोग करते हुए पर्व को हर्षोल्लास से मनाया। प्रशासन और पुलिस की संयुक्त प्रतिबद्धता तथा समाज के सहयोग से यह पर्व शांति और आपसी सद्भाव का संदेश पूरे जिले में प्रसारित कर गया।

===============

श्री गुंदेश्वर महादेव व्यायाम शाला आज करेगा अन्नकूट महा प्रसादी का वितरण

मंदसौर। अनंत चतुर्दशी के पावन अवसर पर आज निकलने वाले चल समारोह में श्री गुंदेश्वर महादेव व्यायाम शाला के तत्वाधान में लगातार चतुर्थ वर्ष भव्य अन्नकूट महाप्रसादी का वितरण सामूहिक हनुमान चालीसा के बाद किया जाएगा।
अंकित माहेश्ववरी, गौरव शर्मा ने बताया कि आज अनंत चतुर्दशी के अवसर पर निकलने वाले चल समारोह में रात्रि 8:00 बजे सामूहिक हनुमान चालिसा के बाद संतों के सानिध्य में भव्य अन्नकूट महाप्रसादी का वितरण किया जायेगा जो रात्रि 8.30 बजे प्रारंभ होकर प्रात: 4 बजे तक तक चलेगा। इस अवसर पर श्री गुंदेश्वर महादेव व्यायाम शाला द्वारा सभी झांकियों और अखाड़ो का स्वागत भी किया जाएगा। व्यायाम शाला के सभी सदस्यों ने क्षेत्र की सभी धर्मप्रेमी जनता से महाप्रसादी ग्रहण कर धर्म लाभ लेने का निवेदन किया है।

============

शिक्षक दिवस पर लायंस क्लब ने 87 शिक्षकों का सम्मान किया
जीवन की यात्रा बिना गुरु के पूर्ण नहीं हो सकती- सांसद सुधीर गुप्ता

मन्दसौर। सनातन धर्म में किसी भी बच्चे की प्रथम गुरू मॉ होती है, पहला अक्षर मॉ के रूप में बालक सीखता है, बच्चों के लिये महिलाओं की भूमिका बड़े समर्पित भाव से होती है, इसलिये जीवन की यात्रा बिना गुरू के पूर्ण नहीं हो सकती। ईश्वर के मार्ग पर जाना हो, धार्मिक कार्यों से लेकर हर क्षेत्र में गुरू के आर्शीवचन और बताये रास्तों के बिना हम कुछ भी प्राप्त नहीं कर सकते है।
यह उद्गार सांसद श्री गुप्ता ने लायंस क्लब मंदसौर द्वारा शिक्षक दिवस पर आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में कहे। आपने कहा कि भारत के द्वितीय राष्ट्रपति डॉ. राधाकृष्णन के जीवन पर स्वामी विवेकानन्द का बहुत प्रभाव था, वे कई विषयों के ज्ञाता थे और राष्ट्र के प्रति सनातन धर्म के साथ समर्पित थे। प्राचीन काल में गुरुकुल की परंपरा थी, जिसे अंग्रेजों ने ध्वस्त नष्ट कर दिया, जहां वे संस्कार और संस्कृति भी सीखते थे। वर्तमान शिक्षा प्रणाली में बच्चों पर इतना बोझ है कि वे पुस्तक ज्ञान के अलावा व्यवहारिक ज्ञान सीख ही नहीं पाते है। शिक्षक दिवस कई देश मनाते है परन्तु सब अपने अपने दिवस पर अलग अलग तारीख पर इसका आयोजन करते है।
कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि सांसद श्री गुप्ता द्वारा मॉ सरस्वती एवं भूतपूर्व राष्ट्रपति स्व. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
अतिथि का स्वागत क्लब अध्यक्ष रत्नेश कुदार, सचिव डॉ. विक्रांत भावसार, प्रोजेक्ट चेयरमेन अमित कटलाना, पारस जैन, अंशुल जैन, डॉ. देवेन्द्र पुराणिक ने लायन दुपट्टा एवं मोतियों की माला से स्वागत किया।
स्वागत भाषण लायन अध्यक्ष रत्नेश कुदार ने देते हुए कहा कि शिक्षक हमारे मार्गदर्शक होते है, अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाते है उनकी शिक्षा दीक्षा जीवन को संवारती है। आज 87 शिक्षकों का सम्मान कर लायंस क्लब गौरवान्वित है। जिसमें सेवानिवृत्त शिक्षकों के साथ मंदसौर के दशपुर विद्यालय के श्रेष्ठ शिक्षकों का सम्मान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज का यह कार्यक्रम मिलाजुला कार्यक्रम है, जिसमें दशपुर विद्यालय के संचालक उद्योगपति श्री विशाल गोयल का सहयोग हमें पूर्ण रूप से मिला है।
सांसद श्री गुप्ता ने सभी 87 शिक्षकों को मोतियों की माला पहनाकर, शाल, श्रीफल प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मान किया। संचालन डॉ. देवेन्द्र पुराणिक ने किया। आभार क्लब सचिव डॉ. विक्रांत भावसार ने माना।
इस अवसर पर लायन बलजीतसिंह नारंग, डॉ. के.सी. श्रीमाल, डॉ. प्रदीप चेलावत, सुनील बाफना, डॉ. गोविन्द छापरवाल, डॉ. मजहर हुसैन, जितेन्द्र मित्तल, जितेन्द्र पोरवाल, सुभाष बग्गा, डॉ. सौरभ मंडवारिया, पंकज पोरवाल, मुकेश माहेश्वरी, सुनील विजयवर्गीय, ताराचंद जैसवानी, लोकेन्द्र धाकड़, विजय सुराना, विकास अग्रवाल, प्रवीण राठौर, सिद्धार्थ पोरवाल, राहुल नाहटा, संदीप गुप्ता, अशोक रिझवानी, कपिल नाहटा, राजेश सोनी, सुरेश धनोतिया, डॉ. कमलेश पमनानी, डॉ. सुशील चिंचानी, राजेश पोरवाल, विक्रमसिंह चौहान, मयूर सुराणा आदि उपस्थित थे।
=============
राग द्वेष रहित उत्तम भाव वाले प्रभु की धर्म आराधना करो- संत श्री राजरत्नजी
मंदसौर। भगवान श्री आदिनाथ से लेकर प्रभु महावीर तक सभी 24 तीर्थंकरों का स्वरूप उत्तम गुण वाला, राग,द्वेष रहित है। भगवान का स्वरूप जो मानव अपने मन मस्तिष्क में स्मरण करता है वही स्वरूप तीर्थंकरों का है। भगवान ऋषभदेव से लेकर भगवान महावीर तक जो भी 24 तीर्थंकर रह है उनके मन में किसी भी जीव के प्रति द्वेष भावना एवं मोह की भावना नहीं रही है। इसलिये मनुष्य को ऐसे उत्तम स्वरूप वाले राग, द्वेष रहित उत्तम गुण वाले तीर्थंकरों की धर्म आराधना करनी चाहिये।
उक्त उद्गार परम पूज्य जैन संत श्री राजरत्नजी म.सा. ने चौधरी कॉलोनी स्थित रूपचांद आराधना भवन में कहे। आपने आचार्य श्री निपुणरत्नसूरिश्वरजी की पावन निश्रा में आयोजित धर्मसभा में कहे। आपने शुक्रवार को धर्मसभा में कहा कि ऐसे तीर्थंकर परमात्मा जो वितरागी है अर्थात जिन्होंने राग द्वेष को जीत लिया उन तीर्थंकर परमात्मा की भक्ति करने से किसी भी प्रकार का दोष नहीं लगता हैं इसलिये जीवन में जहां भी वितरागी अर्थात रागद्वेष नहीं रखने वाले उत्तम पुरूष मिले उनका सम्मान करो, उनका आदर करो। संतश्री ने भक्ताम्बर की 21वीं गाथा की विशिष्ठता बताते हुए कहा कि इस गाथा में आचार्य श्री मांगतुंगसूरिजी कहते है कि जीवन में आश्चर्यचकित करने वाली बहुत सी वस्तुएं है लेकिन वितरागी परमात्मा की भक्ति सबसे आश्चर्यचकित करने वाली है। जीवन में जब भी ऐसा अवसर आये परमात्मा की स्तुति करे। धर्मसभा के पश्चात् मनोज, अजय, संजय जैन गुलाबपुरा वाले परिवार के द्वारा प्रभावना वितरित की गई। धर्मसभा में बड़ी संख्या में धर्मालुजन उपस्थित थे।
…………………………
मनुष्य भव दुर्लभ है इसकी महत्वा समझे- साध्वीश्री शीलरेखाजी म.सा.
मंदसौर। प्रभु महावीर ने अपनी देशना जो उत्तराध्ययन सूत्र में बताई गई है उसमें बताया गया है कि मनुष्य भव दुर्लभ है, अर्थात कई जीव शरीर में जन्म लेने के बाद हमारी आत्मा को मनुष्य भव मिला है। प्रभु महावीर कहते है कि इस मनुष्य भव को हमें आहार, निद्रा, भय, मैथुन, लालच में नहीं गवाना है और हमें मोक्ष गति मिले इसके लिये मनुष्य भव में प्रयत्न करना चाहिये।
उक्त उद्गार प.पू. जैन साध्वी श्री शीलरेखाजी म.सा. ने आराधना भवन नईआबादी में आयोजित धर्मसभा में कहे। आपने शुक्रवार को यहां धर्मसभा में कहा कि मनुष्य भव जिस प्रकार सभी जीवों में दुर्लभ है। साधु साध्वी जीवन भर अहिंसा का पालन करते है, कच्चे पानी का उपयोग नहीं करते, अपने लिये भोजन नही बनाते, स्नान आदि कर्म कर सूक्ष्म जीवों की हिंसा नहीं करते है। ऐसे उत्तम कोटी के साधु साध्वी बनना दुर्लभ है। आपने कह कि जब तक हम अपने द्वारा की गई पापकर्म का प्रायश्चित नहीं करते है हमें सद्गति अर्थात मोक्ष मिलने वाला नही है। साधु साध्वी का जीवन पापकर्म से दर रहने, मन में दया करूणा का भाव रखने की प्रेरणा देता है।
स्थुलीभद्र से प्रेरणा ले- साध्वीजी ने कहा कि अपने गुरू की आज्ञा से स्थुलिभद्र जी 12 वर्ष तक वैश्या के घर रहे लेकिन उन्होंने चारित्र बनाये रखा। काजल की कोठरी में रहते हुए भी अपने पर दाग नहीं लगने दिया। वैश्या ने उन्हें हर प्रकार से मोहित किया लेकिन वे अने चरित्र से डिगे नहीं उनका जो चरित्र था उसे बनाये रखा। आखिरकार उस वैश्या को भी हार माननी पड़ी और स्थुलीभद्र अपने गुरू की परीक्षा में भी सफल हुए। धर्मसभा में बड़ी संख्या में धर्मालुजन उपस्थित थे। संचालन श्रीसंघ अध्यक्ष दिलीप रांका ने माना।
=============

अनंत चतुर्दशी चल समारोह में प्रजापति समाज खिचड़ी का वितरण करेगा

मंदसौर निप्र. 4 सितंबर बड़े हर्ष उल्लास उमंग के साथ नगर में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी अनंत चतुर्दशी के अवसर पर निकलने वाले चल समारोह में अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासंघ एवं प्रजापति समाज नवयुवक मंडल गणेश उत्सव समिति मंदसौर द्वारा फलाहारी खिचड़ी का वितरण चल समारोह में आने वाले धर्मालुजनो हेतु किया जाएगा ।
उक्त जानकारी अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासंघ मंदसौर जिला मीडिया प्रभारी ओमप्रकाश वरूंजना (प्रजापति) ने बताया कि दिनांक 6 सितंबर 2025 शनिवार रात्रि 9:00 बजे स्थान सुचित्रा टॉकीज के पास बीपीएल चौराहा पर चल समारोह में आने वाले धर्मालु जनों हेतु साबूदाना खिचड़ी का वितरण प्रजापति समाज द्वारा मंच के माध्यम से कि जाएगी । समारोह में नयनाभिराम भूतों के सॉ़वान्ग धारी द्वारा भजनों पर नृत्य होगा ।
कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बालक बालिकाओं द्वारा भजनों पर नृत्य, गायन, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ।
अतः समस्त प्रजापति समाज बंधुओ तथा मातृशक्ति से विनम्र अनुरोध है कि उक्त कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में समाजबंधु पहुंच कर कार्यक्रम को सफल बनाएं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}