
शिक्षक दिवस: संत कबीर एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा शिक्षक सम्मान, कैरियर मार्गदर्शन एवं पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित
डंग। शिक्षक दिवस के अवसर पर संत कबीर एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा निशुल्क कोचिंग सेंटर में अध्यनरत छात्र/छात्रा और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुराडिया झाला के छात्र/छात्रा के साथ शिक्षक दिवस मनाया गया।इस कार्यक्रम में वरिष्ठ शिक्षक प्रभु लाल मेहर व्याख्याता(प्राचार्य ), अध्यापक परमानंद विश्वकर्मा, अध्यापक कुशाल सिंह , अध्यापक मुकेश मेहरा अध्यापक शंभूदयाल मेहर अध्यापक , अध्यापक दिलीप पोरवाल, अध्यापक घनश्याम मेहर आदि गुरुजन उपस्थित थे। संत कबीर एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारी जिला सचिव शंकर लाल मेहर, जिला संगठन प्रभारी पवन कुमार गुप्ता, जिला महिला सशक्तिकरण प्रभारी अंगुरबाला मेहर , वरिष्ठ सदस्य प्रभु लाल मेहर ने पधारे शिक्षकों का फूल माला से स्वागत किया ,और कार्यक्रम को विधिवत रूप से सुचारु किया ।
सभी उपस्थित शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को शिक्षक दिवस के महत्व पर व्याख्यान दे कर और बच्चों को शिक्षा प्राप्त कर भविष्य को निखारने का मार्गदर्शन दिया।
साथ ही बच्चों ने शिक्षक दिवस पर शिक्षकों के सम्मान में कविताओं के माध्यम से गुरुजनों के प्रति आदर भाव व्यक्त किया। सोसाइटी के जिला सचिव शंकर लाल मेहर ने सोसाइटी के जनहितकारी कार्यों और उद्धेश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
इसी बीच सोसाइटी के द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुराडिया झाला के मैदान में वृक्षारोपण भी किया गया।
साथ ही अध्यापक शंभू दयाल मेहर का जन्मदिन भी मनाया मनाया गया।
इस अवसर पर शंभू दयाल मेहर अध्यापक ने उपस्थित सभी बच्चों को कलम भेंट कि और सोसाइटी के निःशुल्क कोचिंग सेंटर पर पंखा लगाने की घोषणा की ।
यह कार्यक्रम 1:00 से लेकर के 3:00 तक चलता रहा।संत एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी निशुल्क शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक कार्यक्रमों को क्रियान्वित करती है।



