वूमेन पावर सोसायटी द्वारा शिक्षकों का सम्मान, समारोह आयोजित

शामगढ़ । नगर में वूमेन पावर सोसायटी संस्था द्वारा शिक्षक दिवस पर पंजाबी समाज धर्मशाला में शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया, सर्वप्रथम मुख्य अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलित कर, बालिका प्रतिष्ठा वर्मा व समीक्षा हाडा द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत वंदन गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम प्रारंभ हुआ, मुख्य अतिथि श्रीमती किरण गहलोत तहसीलदार महोदय, श्रीमती कविता यादव अध्यक्ष नगर परिषद, साध्वी अर्पणा जी मनेरिया, आभा अरोड़ा, निकिता धाकड़ राजस्व विभाग एवं रामचंद्र नायर प्रिंसिपल अल्फा स्कूल का स्वागत वूमेन पावर सोसायटी द्वारा पुष्पमाला पहनाकर किया गया ,इस अवसर पर शामगढ़ नगर के अशासकीय(निजी) विद्यालय के शिक्षकों का सम्मान किया गया, अध्यापिका श्रीमती संतोष धनोतिया का स्वागत, पुष्प माला, श्रीफल,शाल ओढ़ाकर सम्मान किया गया।
नन्ही बालिका चाखी धनोतिया द्वारा मधुर गीत पर नृत्य कर अपनी प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम का संचालन धीरज वर्मा एवं सोना मेहता द्वारा किया गया आभार वूमेन पावर सोसायटी की प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती दर्शना मनोचा द्वारा माना गया।