न्यायिक मजिस्ट्रेट से 5अरब की फिरौती मांगने का पत्र वायरल मच गया हड़कंप, आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

न्यायिक मजिस्ट्रेट से फिरौती मांगने वाले आरोपी को सोहागी पुलिस ने उत्तरप्रदेश से किया गिरफ्तार
सोहागी थाना प्रभारी पवन शुक्ला और साइबर सेल की टीम के नेतृत्व में हुई कार्यवाही
रीवा। पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरती सिंह के निर्देशन पर अनुविभागीय अधिकारी मनस्वी शर्मा ips के मार्गदर्शन में सोहागी थाना प्रभारी पवन शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस टीम ने न्यायिक मजिस्ट्रेट से 5अरब की फिरौती मांगने वाले को उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार कर लिया गया है आपको बता दे कि दिनांक 2/9/25 को न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी न्यायालय त्यौंथर मोहिनी भदौरिया को रजिस्ट्री के माध्यम से एक धमकी भरा पत्र प्राप्त हुआ जिसमें 5 अरब रुपए की मांग की गई थी नही देने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी प्रेषित करने वाले का नाम संदीप सिंह पिता छत्रपाल सिंह सुंदरपुर लोहगरा थाना बारा प्रयागराज उत्तरप्रदेश लिखा हुआ था वही न्यायिक मजिस्ट्रेट का जैसे ही थाने में आवेदन पत्र प्राप्त हुआ तो सोहागी थाना में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ कर दी गई विवेचना के दौरान सुंदरपुर लोहगरा जा कर संदीप सिंह को अभिरक्षा में लेकर पूछ ताछ की गई तो उसकी हस्तलिप ली गई साथ ही पत्र को पूरे गांव में लोगों को दिखाया गया कि यह लिखावट किसकी हो सकती है संदीप सिंह से अहम जानकारी यह मिली कुछ दिन पूर्व उसके गांव के ही देवराज सिंह से विवाद हुआ था उसी ने फसाने को लेकर पत्र लिखा होगा डाकपत्र की जानकारी लेने पर पाया गया कि धमकी भरा पत्र प्रयागराज से रजिस्ट्री किया गया है इस दौरान जानकारी मिली कि पत्र को rms डाक पर प्रयागराज से रजिस्ट्री किया गया है जहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया गया तो पाया गया कि 28/8/25 को देवराज सिंह को rms डाक घर पर प्रयागराज से पत्र रजिस्ट्री करता हुआ देखा गया पुलिस द्वारा देवराज सिंह को अभिरक्षा में लेकर पूछ ताछ कि गई तो उसने बताया कि संदीप सिंह द्वारा उसके साथ मारपीट की गई थी जिसकी रिपोर्ट उसने बारा थाने पर दर्ज कराई थी लेकिन वह वहां की कार्यवाही से संतुष्ट नहीं था जिस कारण बदला लेने के लिए संदीप सिंह को फसाने के लिए उसने उसके नाम से फिरौती मांगने का धमकी भरा पत्र न्यायाधीश को पोस्ट किया था आरोपी देवराज सिंह पिता रामदीन सिंह पटेल उम्र 74 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 9 राजाकोठी शंकरगढ़ प्रयागराज से आवश्यक साक्ष्य जप्त किया गया उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया उक्त कार्यवाही में सोहागी थाना प्रभारी पवन शुक्ला उपनिरीक्षक संजीव शर्मा प्रधान आरक्षक सतेंद्र सिंह आरक्षक देवेंद्र शुक्ला आरक्षक विशाल सिंह महिला आरक्षक दीप मिलाला एवम साइबर सेल रीवा की भूमिका सराहनीय रही।