समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 05 सितंबर 2025 शुक्रवार

/////////////////////////////////////
जिले के स्कूल होंगे तंबाकू मुक्त, 22 सितम्बर तक चलेगा विशेष अभियान
कलेक्टर के निर्देश पर तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान अभियान में तेजी
मंदसौर 4 सितम्बर 25/ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग एवं जिला पंचायत सीईओ श्री अनुकूल जैन के मार्गदर्शन में जिले में 25 अगस्त से 22 सितम्बर तक “तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान (TOFE) अभियान” संचालित किया जा रहा है। अभियान का उद्देश्य जिले के सभी शिक्षण संस्थानों को पूर्णत: तंबाकू मुक्त बनाना है।
नोडल अधिकारी डॉ. लेखा तंवर ने बीईओ श्री सौरभ जैन एवं बीआरसी अधिकारियों के साथ बैठक कर विद्यालयों की गतिविधियों की समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्धारित सभी गतिविधियाँ समय पर पूरी हों। अभियान के अंतर्गत सांदीपनी स्कूल गरोठ एवं हायर सेकेंडरी स्कूल बड़िया ईस्तमुरार का अवलोकन कर अब तक हुई गतिविधियों तथा लगाए गए तंबाकू मुक्त जागरूकता बोर्डों का निरीक्षण किया गया।
=================
बाढ़ व आपदा के दौरान सतत् विद्युत प्रदाय व विदयुत दुर्घटनाओं की रोकथाम व बचाव एवं विद्युत शिकायत निवारण हेतु नियंत्रण कक्ष स्थापित
मंदसौर 4 सितंबर 25 / म. प्र. पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड मंदसौर अधीक्षण यंत्री द्वारा बताया गया कि मंदसौर जिले के अंतर्गत बाढ़ व आपदा के दौरान सतत् विद्युत प्रदाय व विद्युत दुर्घटनाओं की रोकथाम व बचाव हेतु म.प्र.प.क्षे.वि.वि.कं.लि मंदसौर वृत्त के अंतर्गत 24 घंटे विद्युत शिकायतों का निराकरण किये जाने हेतु नियंत्रण कक्ष स्थापित किये गये है।
जिला मुख्यालय मंदसौर सहायक यंत्री ( एनडीसीसी ) चंबल कॉलोनी कनिष्ठ यंत्री श्री अशोक कुमार महतो मंदसौर दूरभाष नंबर 07422-298001 व मोबाईल नंबर 89899-84220, मंदसौर संभाग सहायक यंत्री ग्रामीण उपसंभाग मंदसौर, चंबल कॉलोनी मंदसौर सहायक यंत्री श्री अनिल पाटीदार दुरभाष नंबर 07422-255687 व मोबाईल नंबर 89899-84465, मंदसौर शहर 33/11 के.वी. उपकेन्द्र स्टेडियम ग्राउण्ड मंदसौर सहायक यंत्री श्री पियुष पंवार दुरभाष नंबर 07422-244227 व मोबाईल नंबर 89899-84150, मल्हारगढ़ संभाग 33/11 के.वी. उपकेन्द्र मल्हारगढ़ संभाग श्री महेश कुमावत दुरभाष नंबर 07424-248325 व मोबाईल नंबर 79870-10290, गरोठ संभाग 33/11 के.वी. उपकेन्द्र गरोठ सहायक यंत्री श्री स्वप्निल यादव दुरभाष नंबर 07425-238636 व मोबाईल नंबर 89899-83857, सितामऊ संभाग 33/11 के.वी. उपकेन्द्र सितामऊ कनिष्ठ यंत्री श्री सुनिल सिंह दुरभाष नंबर 07426-22059 व मोबाईल नंबर 89899-84370 आपदा के दौरान विद्युत शिकायतों के निराकरण हेतु तुरंत संपर्क करें।
=============
मध्यप्रदेश पर्यटन ने किया घोषित – गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट का चौथा संस्करण
12 सितम्बर से शुरू होगा गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट का चौथा भव्य संस्करण
मंदसौर 4 सितम्बर 25/ मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग ने इको-टूरिज्म प्रोजेक्ट की घोषणा की है। इनमें मन्दसौर स्थित गांधी सागर फॉरेस्ट रिट्रीट का चौथा संस्करण और शामिल है। गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट का चौथा संस्करण 12 सितम्बर 2025 से गांधीसागर बांध के बैकवॉटर क्षेत्र में प्रारंभ होगा। लल्लूजी एंड संस द्वारा मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड के सहयोग से विकसित यह रिट्रीट लक्ज़री कैंपिंग, एडवेंचर टूरिज्म और सांस्कृतिक गतिविधियों का अनूठा संगम है। पूरे सीज़न टेंट सिटी में पर्यटक हॉट-एयर बलूनिंग, पैरामोटरिंग, जेट स्कीइंग, कायाकिंग और मोटर बोटिंग जैसी रोमांचक गतिविधियों का आनंद ले सकेंगे। रोमांचक गतिविधियों के साथ ही पर्यटक हिंगलाजगढ़ किले की हेरिटेज ट्रेल, गांधीसागर अभयारण्य में वन्यजीव सफारी और ग्रामीण जीवन के वास्तविक अनुभवों का भी हिस्सा बन पाएंगे।
इसके साथ ही, इस स्थल पर लागू नई संरक्षण पहलों को भी अधिकारियों ने विशेष रूप से रेखांकित किया। लगभग 2,500 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैला एक बटरफ्लाई गार्डन विकसित किया गया है, जिसमें 4,000 से अधिक पोषक ( होस्ट ) और पराग (नेक्टर) प्रजातियों के पौधे लगाए गए हैं। यहां पहले से ही 40 से अधिक तितली प्रजातियां दर्ज की जा चुकी हैं। यह स्थल अब शिक्षा एवं इंटरप्रिटेशन केंद्र बना है, जहां प्रशिक्षित नेचुरलिस्ट आगंतुकों को तितलियों के जीवन चक्र से परिचित कराते हैं। इसके अतिरिक्त इस सीज़न में चतुर्भुज नाला की प्राचीन शैलचित्र कला से प्रेरित रॉक आर्ट इंटरप्रिटेशन ज़ोन तथा बायोडायवर्सिटी वॉक जैसी गतिविधियों को भी शामिल किया गया है, जिससे पर्यटक इस क्षेत्र की पारिस्थितिक समृद्धि से और गहराई से जुड़ सकें।
गांधी सागर फॉरेस्ट रिट्रीट के माध्यम से पर्यटक, गाइडेड बटरफ्लाई गार्डन टूर, नेचर वॉक / बर्ड वाचिंग जैसे प्राकृतिक अनुभव लेकर प्रकृति से जुड़ेंगे इसके साथ ही वाटर स्पोर्ट्स में स्पीड बोट, कयाकिंग ,बनाना राइड, जेट स्की जैसे एडवेंचर कर सकेंगे.. इनके साथ हवाई एडवेंचर में हॉट एयर बैलून और पैरामोटरिंग जैसी शानदार और साहसिक गतिविधियों का हिस्सा बनने का एक अनोखा अवसर मिलेगा जहां आसमां में जाकर गांधीसागर के प्राकृतिक सौंदर्य को निहारने का अवसर मिलेगा।
पर्यटन अधिकारियों ने बताया कि यह रिट्रीट मध्यप्रदेश की उस व्यापक दृष्टि का हिस्सा हैं जिसके तहत राज्य के जलाशयों के इर्द-गिर्द एक्सपीरियंस-बेस्ड टूरिज्म को बढ़ावा दिया जा रहा है। रोमांच, सांस्कृतिक जुड़ाव और संरक्षण-आधारित पहलों के संयोजन से ये प्रोजेक्ट न केवल देशभर के पर्यटकों को आकर्षित करेगा, बल्कि स्थानीय समुदायों के लिए नए रोज़गार के अवसर भी पैदा करेंगे।
इस अवसर पर अपने वक्तव्य में पर्यटन, संस्कृति एवं धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मेन्द्र भावसिंह लोधी ने कहा कि मध्यप्रदेश स्वयं को भारत का प्रमुख इको-टूरिज्म डेस्टिनेशन विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है, जहां प्राकृतिक सुंदरता और रोमांच का संगम सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहर के साथ दिखाई देता है।
पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव एवं प्रबंध संचालक, म.प्र. पर्यटन बोर्ड श्री शिव शेखर शुक्ला ने कहा कि गांधी सागर जैसे प्रोजेक्ट केवल आराम, अनुभव और मनोरंजन के लिए नहीं हैं, बल्कि ये सतत पर्यटन के ऐसे मॉडल हैं जो पर्यावरण संरक्षण और सामुदायिक भागीदारी को समान रूप से मजबूत करते हैं।
==========
जिले में अब तक 786.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
मंदसौर 4 सितंबर 25 / जिले में इस वर्ष अब तक औसतन 786.3 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। जब कि पिछले 24 घन्टों में मंदसौर जिले में 16.7 मिमी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घन्टों में मंदसौर में 13.0 मि.मी., सीतामऊ में 10.4 मि.मी., सुवासरा में 29.0 मि.मी., गरोठ में 14.4 मि.मी., भानपुरा में 15.4 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 1.0 मि.मी., धुधंड़का में 3.0 मि.मी., शामगढ़ में 33.4 मि.मी., संजीत में 4.0 मि.मी., कयामपुर में 30.0 मि.मी. एवं भावगढ़ में 31.0 मि.मी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है।
विगत 1 जून से अब तक वर्षा मापक केन्द्र मंदसौर में 774.0 मि.मी., सीतामऊ में 694.4 मि.मी. सुवासरा में 780.2 मि.मी., गरोठ में 720.0 मि.मी., भानपुरा में 1531.8 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 448.0 मि.मी., धुधंड़का में 748.0 मि.मी., शामगढ़ में 771.6 मि.मी., संजीत में 593.0 मि.मी., कयामपुर में 725.3 मि.मी. एवं भावगढ़ में 863.4 वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। गांधीसागर बांध का जल स्तर अब तक 1302.45 फीट है।
=============
धार्मिक जुलूस के दौरान खुले तार न रखें, हाईटेंशन लाइनों से दूरी बनाएं रखें : ऊर्जा मंत्री श्री तोमर
मंदसौर 4 सितंबर 25 / ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने आम जनता से आग्रह किया है कि धार्मिक जुलूस के दौरान बिजली के खुले तार न रखें, साथ ही हाईटेंशन लाइनों से पर्याप्त दूरी बनाएं रखें। करेंट से होने वाली संभावित दुर्घटनाओं से बचने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है।
बिजली कंपनी ने कहा है कि इन दिनों गणेशोत्सव चरम पर है। जगह-जगह झांकियां सजाई गई हैं, बड़े-बड़े पंडालों में गणेश प्रतिमाएं विराजमान हैं। पंडालों में रोशनी के लिए अस्थाई कनेक्शन लेकर व्यवस्थाएं भी की गई हैं। ऐसे में ध्यान देने योग्य बात यह है कि बिजली के तार खुले छोड़ने अथवा जगह-जगह ज्वाइंट होने पर करंट लगने का खतरा बना रहता है। इसलिए बिजली के तारों को खुला न छोड़ें। इन्हें बच्चों की पहुंच से दूर रखें तथा इंसुलेटेड तार का ही उपयोग करें। इसी तरह जुलूस के दौरान रोशनी करने के लिए लगाए गए बिजली के तार तथा अन्य उपकरणों को पहुंच से दूर रखें ताकि करंट से कोई दुर्घटना घटित न हो।
हाथ ठेले पर या बड़े वाहन पर झांकी निकालने के दौरान बिजली के खंबों, तार तथा हाईटेंशन लाइनों से दूरी बनाएं रखें। यदि जरूरत पड़े तो बांस अथवा लकड़ी के सहारे बिजली के तार को हटाएं। उन्हें हाथ से हटाने की जोखिम न लें। कंपनी ने कहा है कि जरा सी असावधानी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है। इसलिए आमजन भी करंट से होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम में सहयोग करें एवं बिजली लाइनों तथा ट्रांसफार्मर से उचित दूरी बना कर ही झांकी-पंडाल लगाएं ताकि करंट से होने वाली संभावित दुर्घटना से बचा जा सके।
उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि विद्युत लाइनों /ट्रांसफार्मरों एवं उपकरणों के साथ छेड़छाड़ न करें तथा सुरक्षित दूरी बनायें रखें। यदि कहीं बिजली के तार टूटे हों तो इसकी सूचना तत्काल शिकायत कॉल सेंटर के टोल फ्री नं. 1912 पर, उपाय एप एवं समीप के वितरण केन्द्र कार्यालय में दें। जमीन पर पड़े तारों को छूने या स्पर्श करने की गलती न करें साथ ही पार करने का प्रयास न करें। बारिश के दौरान विद्युत खम्बे के पास पानी भराव वाले स्थान से निकलने की जल्दी न करें। सावधानी अवश्य बरतें क्योंकि बारिश के दौरान करंट लीकेज की संभावनाएं बढ़ जाती हैं।
===============
प्रधानमंत्री श्री मोदी के जन्मदिवस से शुरू होगा सेवा पखवाड़ा
मंत्री श्री सारंग ने सितंबर से दिसंबर तक केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर दिये निर्देश
मंदसौर 4 सितंबर 25 / केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया की अध्यक्षता में बुधवार को सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के खेल और युवा कल्याण मंत्रियों की वर्चुअल बैठक आयोजित हुई। आगामी सितंबर से दिसंबर 2025 तक निर्धारित कार्यक्रमों को लेकर आयोजित बैठक में सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने सहभागिता की। बैठक के बाद मंत्री श्री सारंग ने भोपाल स्थित टीटी नगर स्टेडियम के मेजर ध्यानचंद हॉल में विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा 17 सितंबर से प्रारंभ होने वाले विविध कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रत्येक आयोजन व्यापक स्तर पर हो और उसकी पहुंच प्रदेश के हर जिले, हर ब्लॉक और विशेषकर युवाओं तक सुनिश्चित की जाए। बैठक में खेल एवं युवा कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव श्री मनीष सिंह, उप-सचिव श्री अजय श्रीवास्तव, संचालक खेल एवं युवा कल्याण श्री राकेश गुप्ता, संयुक्त संचालक श्री बी.एस. यादव सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन के लिये बनेगी टीम
बैठक में मंत्री श्री सारंग ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक कार्यक्रम के लिये गतिविधियों का समयबद्ध और क्रियान्वयन योग्य विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जाए। कार्यक्रमों के संचालन और समन्वय के लिए विभागीय स्तर पर समर्पित टीम का गठन किया जाए। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर वर्चुअल बैठकों के माध्यम से भी अधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश दिये, जिससे सभी कार्यक्रम प्रभावी ढंग से संचालित हो सकें।
मंत्री श्री सारंग ने कहा कि कार्यक्रमों की सफल क्रियान्विति के लिए आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए और आईटी, सोशल मीडिया एवं मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, इससे इन आयोजनों का संदेश आमजन और विशेषकर युवाओं तक प्रभावी रूप से पहुंचे।
सितंबर–दिसंबर तक होंगे युवा केंद्रित कार्यक्रम
बैठक में बताया गया कि प्रदेश में सितंबर से दिसंबर 2025 तक युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार विविध आयोजन होंगे। सितंबर–अक्टूबर में “नमो पदयात्रा” और 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक “सेवा पखवाड़ा” मनाया जाएगा, जिसमें सेवा, स्वच्छता और सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यक्रम होंगे। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस पर देश के 75 विश्वविद्यालयों में विशेष आयोजन होंगे। जिसमें मध्यप्रदेश के चिन्हित विश्वविद्यालय भी प्रतिभागी करेंगे। अक्टूबर–नवंबर में सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर सांस्कृतिक व खेलकूद गतिविधियाँ और तीन दिवसीय पदयात्रा होगी। नवंबर–दिसंबर में “संविधान पदयात्रा” तथा “विकसित भारत युवा कनेक्ट” के तहत संवादात्मक कार्यक्रम होंगे। 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर विशेष आयोजन किया जाएगा।
================
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस एवं एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम पर राज्य स्तरीय एडवाइजरी बैठक
मंदसौर 4 सितंबर 25 / मिशन डायरेक्टर, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन डॉ. सलोनी सिडाना की अध्यक्षता में एनएचएम सभागार भोपाल में राष्ट्रीय कृमिमुक्ति दिवस एवं एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम की राज्य स्तरीय एडवाइजरी बैठक आयोजित हुई। बैठक में 23 सितम्बर को होने वाले राष्ट्रीय कृमिमुक्ति दिवस की कार्ययोजना, आई.एफ.ए. अनुपूरण, एनीमिया स्क्रीनिंग, प्राइवेट स्कूलों में क्रियान्वयन की चुनौतियाँ तथा विभागीय समन्वय पर चर्चा की गई। साथ ही डिजिटल हीमोग्लोबिनोमीटर प्रसार एवं एनीमिया स्क्रीनिंग गतिविधि भी आयोजित की गई। एल्बेन्डाजोल वितरण से बच्चों और महिलाओं में कृमिनाशन व एनीमिया नियंत्रण की जानकारी साझा की गई। बैठक में राष्ट्रीय कृमिमुक्ति दिवस एवं एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के लिये तैयार पोस्टर एवं आई.ई.सी. सामग्री का विमोचन भी किया गया। साथ ही निर्णय लिया गया कि छूटे हुए बच्चों को 26 सितम्बर को मॉप-अप डे पर कृमिनाशक दवा उपलब्ध कराई जाएगी।
बैठक में महिला एवं बाल विकास, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, सी.बी.एस.ई. स्कूल, मदरसा शिक्षा, पंचायती राज, एन.एस.एस., नेहरू युवा केन्द्र के साथ यूनिसेफ, एविडेन्स एक्शन और न्यूट्रिशन इंटरनेशनल के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
=================
सैनिक स्कूल के छात्र बने नेत्रदान जागरूकता के दूत
नेत्रदान पखवाड़ा अंतर्गत सैनिक स्कूल मंदसौर में हुआ जागरूकता कार्यक्रम
मंदसौर 4 सितंबर 25/ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग के मार्गदर्शन में जिलेभर में नेत्रदान पखवाड़ा (25 अगस्त से 8 सितंबर 2025) संचालित किया जा रहा है। इसी कड़ी में सैनिक स्कूल मंदसौर में नेत्रदान पर एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिला चिकित्सालय की नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रीति वास्केल ने छात्रों को नेत्रदान के महत्व एवं प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नेत्रदान की संपूर्ण प्रक्रिया मात्र 15 से 20 मिनट में पूर्ण हो जाती है तथा सूचना मिलने के 25 से 30 मिनट के भीतर नेत्र बैंक की टीम मौके पर पहुंच जाती है।
डॉ. वास्केल ने छात्रों के अनेक सवालों के जवाब देते हुए स्पष्ट किया कि नेत्रदान के लिए परिवार की सहमति आवश्यक होती है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति, चाहे उसकी उम्र कुछ भी हो या वह चश्मा पहनता हो, नेत्रदान कर सकता है।
मंदसौर में नेत्रदान हेतु मोबाइल नंबर 9926568429 जारी किया गया है, जिस पर सूचना देकर नेत्र बैंक की टीम को बुलाया जा सकता है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को नेत्रदान के लिए प्रेरित करना एवं समाज में व्यापक जागरूकता बढ़ाना है, ताकि नेत्रदान से किसी की अंधेरी दुनिया को रोशन किया जा सके।
==========
शिक्षक दिवस पर
उत्कृष्ट विद्यालय में उत्कृष्ट शिक्षकों का होगा सम्मान
मंदसौर 4 सितम्बर 25 / शिक्षक दिवस अवसर पर जिले के उन शासकीय विद्यालयों के शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी बोर्ड परीक्षा 2025 में शत-प्रतिशत परिणाम प्रदान कर शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है।
इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि 05 सितम्बर, दोपहर 1:30 बजे उत्कृष्ट विद्यालय, मंदसौर में आयोजित समारोह में इन शिक्षकों को मंच से प्रशस्ति-पत्र भेंट कर सम्मानित किया जाएगा। यह कार्यक्रम शिक्षकों के समर्पण, परिश्रम एवं विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य निर्माण हेतु उनके योगदान को गौरवान्वित करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।
============.
जीएसटी सुधारों से भारतीय अर्थ-व्यवस्था होगी और ज्यादा गतिशील : उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा
उदयोग मजबूत होंगे, निवेश बढ़ेगा, रोजगार के होंगे अवसर सृजित बाजारों की बढ़ जायेगी रौनक
प्रधानमंत्री श्री मोदी और केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती सीतारमण का माना आभार
मंदसौर 4 सितम्बर 25/ उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने जीएसटी स्लैब को चार से घटा कर दो करने के ऐतिहासिक निर्णय को भारतीय अर्थव्यवस्था के लिये क्रांतिकारी बताते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त किया है। श्री देवड़ा ने कहा कि जीएसटी की दरों को और अधिक तार्किक और सरल बनाने का जो ऐतिहासिक निर्णय प्रधानमंत्री श्री मोदी ने लिया है वह सिर्फ कर ढांचे में सुधार नहीं बल्कि अर्थव्यवस्था को नई गति देनेवाला दूरदर्शी कदम है।
उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने कहा प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में देश तीसरी आर्थिक शक्ति बनने की ओर बढ़ रहा है। ऐसे में अगली पीढ़ी के सुधारों को लागू करने का निर्णय भारत की अर्थव्यवस्था की गति को और तेजी से बढ़ाएगा। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से उदयोग और व्यापार जगत को बड़ी राहत मिलेगी। छोटे और मध्यम उदयोगों की लागत घटेगी और वे ज्यादा से ज्यादा प्रतिस्पर्धी बनेंगे। उन्होंने कहा कि उत्पादन और वितरण तंत्र सरल और किफायती होगा। उपभोक्ताओं को आवश्यक वस्तुएं और सेवाएं पहले की तुलना में अधिक उचित दाम पर मिलेंगी।
उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने कहा कि बढ़ती हुई करदाताओं की संख्या न केवल कर संग्रहण और अर्थवयवस्था को विधिसंगत बनाती है, साथ ही यह भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूती और कर प्रणाली पर बढ़ते विश्वास को भी दर्शाती है। उन्होंने कहा कि जीएसटी दरों को तर्कसंगत बनाने से कर प्रणाली अधिक पारदर्शी और सरल बनेगी। ईमानदार करदाताओं को सुविधा होगी। अनुपालन आसान होगा और प्रशासनिक जटिलताएं कम होंगी। इससे निवेश बढ़ेगा और रोजगार सृजन को नई गति मिलेगी। साथ ही कर विवाद कम होने से कर अववंचन में भी कमी आयेगी।
उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने कहा कि पूरी दुनिया में आर्थिक परिस्थितियां चुनौतीपूर्ण हैं। भारतीय उत्पाद अब कम लागत पर तैयार होंगे और वैश्विक बाजारों में और अधिक प्रतिस्पर्धी बनेंगे। इससे भारत की निर्यात क्षमता को भी मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह निर्णय प्रधानमंत्री श्री मोदी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करने वाला है। अब उदयोग मजबूत होंगे, निवेश बढ़ेगा और रोजगार के अवसर बढेंगे। देश आत्मनिर्भरता की राह पर और तेजी से आगे बढे़गा।
उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने कहा कि मध्यप्रदेश जैसे कृषि प्रधान राज्य के लिये ट्रेक्टर और उसके पार्टस की दर सुधार से किसानों को लाभ होगा। खाद के निर्माण में उपयोग होने वाले कच्चे माल में दर में कमी से खाद के मूल्य में कमी होगी जिसका लाभ किसानों को मिलेगा। इसी प्रकार नमकीन तथा कन्फेक्शनरी में हो रहे मिस क्लासफिकेशन को समाप्त करने के लिए जो कदम उठाये जा रहे हैं इससे इंदौर के नमकीन तथा कन्फेक्शनरी सेक्टर को प्रोत्साहन मिलेगा और आय में वृद्धि होगी।
उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी दूरदृष्टि सम्पन्न नेता हैं। उनके निर्णय से आम नागरिकों का जीवन आसान होगा। स्वास्थ्य , शिक्षा, कृषि, आटोमोबाइल और इलेक्ट्रानिक, स्टील, सीमेंट और टैक्सटाइल क्षेत्र में जीएसटी सुधारों का सीधा प्रभाव पड़ेगा और नागरिकों को राहत मिलेगी। ग्रीन इनर्जी और रियलस्टेट क्षेत्र तेजी से आगे बढ़ेंगे। अर्थव्यवस्था के हर क्षेत्र को लाभ मिलेगा। उन्होंने जीएसटी में अगले पीढ़ी के सुधारों को लागू करने का वचन पूरा कर दिया। जीएसटी सुधार आम नागरिकों के लिये दीपावली का उपहार है। इस बार बाजारों की रौनक बढ़ जायेगी। व्यापारी समुदाय और ग्राहक दोनों में उत्साह होगा। जीएसटी सुधारों का व्यापक सकारात्मक असर प्रदेश की अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा, इससे गतिशीलता आयेगी।



