रतलामताल

विधायक मालवीय द्वारा नगर के अखाड़ा उस्तादों को दस-दस हजार की पोषण राशि प्रदान की 

 विधायक मालवीय द्वारा नगर के अखाड़ा उस्तादों को दस-दस हजार की पोषण राशि प्रदान की 

ताल ब्यूरो चीफ शिवशक्ति शर्मा

देवझूलनी एकादशी के पावन पर्व पर आलोट क्षेत्रीय विधायक डॉ. चिंतामणि मालवीय द्वारा नगर के सभी अखाड़ों को ₹10,000 की पोषण राशि प्रदान कर क्षेत्र की अखाड़ा परंपरा एवं संस्कृति को सशक्त करने का कार्य किया गया।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी मंडल ताल अध्यक्ष शुभम राठौड़, पूर्व व्यापारी महासंघ अध्यक्ष श्याम माहेश्वरी, पूर्व पार्षद नवीन मेहता, सांसद प्रतिनिधि मनीष राठौड़, विजय दसेड़ा,शीतल सिंह, बबलू माली, अंशुल धनोतिया, नंदकिशोर माली, उज्ज्वल शर्मा,अभिषेक सिंह, भोला माली, जितेंद्र परमार द्वारा नगर के सभी अखाड़ों के उस्तादों का स्नेहपूर्ण स्वागत, वंदन एवं अभिनंदन किया गया।

यह कदम न केवल स्वागत योग्य होकर परंपराओं के संरक्षण का प्रतीक ही नहीं बल्कि नई पीढ़ी को हमारी गौरवशाली संस्कृति से जोड़ने का प्रेरणास्रोत भी है।

नगर के समस्त मंदिरों द्वारा मनमोहक झांकियां निकाली गई जिसे सैकड़ों श्रद्धालुओं ने निहारा और पूजन किया गया। अखाड़े के विभिन्न करतब आकर्षण का मुख्य केंद्र रहै।

पुलिस विभाग एवं प्रशासनिक व्यवस्था में सभी मुस्तैद रहे जो माकुल रही। पुलिस विभाग एवं प्रशासनिक अमला धन्यवाद का हकदार हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}