अति वृष्टि, पीले मोजैक से नष्ट खरीफ फसल की किसानों ने की मुआवजे की मांग

//////////////////////////
अति वृष्टि, पीले मोजैक से नष्ट खरीफ फसल की किसानों ने की मुआवजे की मांग
भानपुरा।भारतीय किसान संघ के बैनर तले किसानों ने शासन प्रशासन को अपनी समस्या से अवगत कराया, जिला कलेक्टर के नाम विशाल रैली निकाल कर भानपुरा तहसीलदार आर.सी डांगी को ज्ञापन सौंपा,
ज्ञापन में लिखा गया कि भानपुरा तहसील में अति वृष्टि व पीले मोजैक से वर्तमान खरीफ फसल पूर्ण रूप से नष्ट हो चुकी है किसानों को राहत राशि , बीमा राशि किसानों का अधिकार है। उन्हें मिले, 2023-24 रबी 24 खरीफ तीन फसल बीमा राशि नाम मात्र के किसानों को प्राप्त हुई जिसमें अधिकतम किसानों को नगण्य राशि प्राप्त हुई बीमा कंपनी को निर्देश कर बीमा संबंधित विसंगतियों को दूर कर वंचित किसानों को उचित बीमा राशि प्रदान की जाए। तहसील स्तर पर बीमा संबंधित किसान लिखित शिकायत बीमा कंपनी को कर सके शिकायत प्रति प्राप्त कर सके ऐसी व्यवस्था बीमा कंपनी द्वारा जिले की सभी तहसीलों पर की जाए।अतः सात दिवस के अंदर समाधान नही होने पर 15 सितंबर 2025 को किसानों द्वारा धरना,आंदोलन, कार्यालय घेराव किया जाएगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की रहेगी।
इस दौरान प्रांतीय सदस्य रघुनंदन पाटीदार, जिला उपाध्यक्ष निहालचंद पाटीदार, जिला मंत्री रामनिवास बैरागी, मीडिया प्रमुख अरविंद कोठारी, तहसील अध्यक्ष बलवंत सिंह राजपूत, मंत्री पहलद सिंह राठौड़, शिवराज सिंह, महेंद्र सिंह सरदार सिंह सहित गांव-गांव से आये सैकड़ों किसानों की उपस्थिति रही।