अपराधियों की बैंड बजाने वाले उज्जैन पुलिस कप्तान आज ढोलक बजाकर जमकर होली के रंग में डूबे

==================
उज्जैन। होली के 1 दिन बाद उज्जैन में आम जनता की सुरक्षा के लिए जो 24 घंटे अपनी ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों की होली बड़े हर्षोल्लास के साथ समस्त अधिकारियों के साथ मनाई जाती हैं उज्जैन पुलिस सामुदायिक भवन में आईजी संतोष कुमार सिंह, डीआईजी अनिल सिंह कुशवाह, उज्जैन जिलाधीश कुमार पुरुषोत्तम और अपराधियों की बैंड बजाने वाले एसएसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल गले में ढोलक टांग कर बजाते हुए बड़े हर्षोल्लास के साथ पुलिसकर्मियों के साथ डांस किया और उनके साथ होली के रंगों में मिल गए।
अपराधियों के दुश्मन सत्येंद्र कुमार शुक्ल सभी पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाने के लिए उनके साथ एक परिवार के तरह होली के रंग में घुल मिलकर डांस करते दिखाई दिए इसके साथ ही आईजी संतोष कुमार सिंह, डीआईजी अनिल सिंह कुशवाह, जिलाधीश कुमार पुरुषोत्तम ने रंग बरसे गाना गाकर सभी जिला प्रशासन की टीम और पुलिस प्रशासन की टीम के साथ झूम कर नाचे,
इसके साथ ही उज्जैन एसएसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल का एक अलग से उनका अंदाज दिखाई दे रहा था चेहरे पर खुशी माथे से टपकता पसीना होली के रंग में रंगते दिखाई दिए उनके साथ सभी पुलिसकर्मियों ने जमकर डांस किया।