सेंट्रल मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक में अपनी सेवाएं देने वाले बी.एल. पडियार हुए सेवानिवृत्त

कनघट्टी शाखा में सेवानिवृत्ति के अवसर पर स्टाफ व ग्रामीणो ने दी विदाई
मंदसोर: मध्यप्रदेश सेंट्रल ग्रामीण बैंक की शाखाओं में सालों से अपनी सेवाएं दे रहे सरल सहज व्यवहार के धनी बैंक प्रबंधक बी.एल. पडियार (जोगीखेड़ी) की सेवानिवृत्ति हो गई है। जिले की कनघट्टी बैंक शाखा से सेवानिवृत हुए बी.एल. पडियार को शनिवार को स्टाफ व ग्रामीणों ने भावभीनी विदाई दी। इस अवसर पर बैंक परिसर में विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें बैंक स्टाफ व ग्रामीणजनों की मौजूदगी में परिहार को शाल श्रीफल भेंट कर माला, साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया और फिर ढोल- धमाके की थाप पर उत्साह के साथ विदाई दी गई।
बता दे की बी.एल. पडियार की वर्ष 1985 में प्रथम बार रावटी जिला रतलाम में खजांची के पद पर नियुक्ति हुई फिर हतुनिया, बरखेड़ा गंगासा, संजीत, भावगढ़, मंदसौर, संजीत, झारड़ा, नारायणगढ़, नाहरगढ़ फिर तीसरी बार फिर संजीत , ढोढर और सेवा के आखरी समय में शाखा कनघट्टी से चालीस वर्षों की अपनी बैंक सेवा के पश्चात प्रबंधक के पद से सेवानिवृत्त हुए। वहीं तीन बार संजीत बैंक शाखा में प्रबंधक के पद पर रहे पडियार का संजीत सहीत क्षेत्र में सहज व्यवहार है।