
रिपोर्टर जितेंद्र सिंह चंद्रावत जडवासा
ढोढर में पटवारी अभिषेक व्यास व सरपंच जगदीश माली ने किसानों के खेतों का दौरा कर फसलों का जायजा लिया

ढोढर। रतलाम जिले के जावरा तहसील अंतर्गत गांव ढोढर में सोयाबीन की फसल पर पड़ रहे पीले मोजक रोग की स्थिति का आकलन लिया किसान सहित पटवारी व सरपंच ने मिलकर खेतों में जाकर फसलों का निरीक्षण किया सोयाबीन की फसल में पीला मोजक वह आकलन का सर्वे करने के संबंध में जनपद पंचायत जावरा जिला रतलाम नायब तहसीलदार महोदय को आवेदन दिया ढोढर टप्पा क्षेत्र के समस्त ग्रामों की फसलों में प्राकृतिक आपदा अधिक जल वर्षा के कारण खराब की फसल सोयाबीन में पीलापन एवं आंकलन होने से किसानों का काफी नुकसान हुआ है ईस हेतु शासन प्रशासन से आग्रह है कि तत्काल सर्वे कराकर राहत राशि प्रदान की जाए एवं साथ ही पिछले वर्षों की बीमा की राशि भी तत्काल दिलवाई जावे। शासन अनुसार सभी किसानों को सूचित किया जाता है कि अपने खेतों में हुई अतिवृष्टि पीला मोजक जल भराव से हुए नुकसान के लिए बीमा कंपनी द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 14447 पर अपनी शिकायत 72 घंटे के अंदर दर्ज करावे एवं शिकायत दर्ज करवाते समय अपने खेत के सर्वे नंबर एवं आधार नंबर तैयार रखें ताकि आपको बीमा राशी का लाभ मिल सके।