मध्यप्रदेशरतलाम

अभिभाषक संघ रतलाम के नव-निर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत एवं सम्मान समारोह गरिमामय और उत्सवी माहौल में सम्पन्न

अभिभाषक संघ रतलाम के नव-निर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत एवं सम्मान समारोह गरिमामय और उत्सवी माहौल में सम्पन्न

पंकज बैरागी

सुवासरा। रतलाम अधिवक्ता बंधु रईस भाई कुरैशी और मकसूद खान के जोशीले मार्गदर्शन में आयोजित अभिभाषक संघ रतलाम द्वारा हाल ही में सम्पन्न हुए चुनाव के उपरांत नव-निर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत एवं सम्मान समारोह अत्यंत गरिमामय और उत्सवी माहौल में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ हुआ तत्पश्चात् संघ के नव-निर्वाचित अध्यक्ष राकेश शर्मा, सचिव चेतन केलवा, उपाध्यक्ष सुनील जैन, कोषाध्यक्ष राजेंद्र सिंह पंवार, कार्यकारिणी सदस्य एवं निर्वाचन अधिकारीगण सहित सभी वरिष्ठ अधिवक्ताओं का पुष्पहार पहनाकर एवं साफ़ा बांधकर आत्मीय स्वागत किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने संगठन की एकजुटता और अधिवक्ता समुदाय की मजबूती पर बल देते हुए नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को संघ की गरिमा बनाए रखने एवं अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा हेतु सदैव तत्पर रहने का आशीर्वचन प्रदान किया।

अपने उद्बोधन में नवागत अध्यक्ष राकेश शर्मा ने कहा –”अभिभाषक संघ की एकता और गरिमा ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है। संगठन जितना मजबूत होगा, अधिवक्ताओं के अधिकारों का संरक्षण और न्याय व्यवस्था में हमारा योगदान उतना ही प्रभावी होगा। सभी अधिवक्ताओं के सहयोग से संघ को और अधिक सशक्त, संगठित एवं परिणामकारी बनाने हेतु हम निरंतर प्रयासरत रहेंगे।”

समारोह में अधिवक्ता समुदाय की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही, जिनमें प्रमुख रूप से रईस भाई कुरैशी, डॉ. ईश्वर बोराना (छोटे ठाकुर), मकसूद खान, हेमा निरंजनी, मंजू सोनी, रजनी जोशी, सतीश पुरोहित, सुरेंद्र भदौरिया, कल्पना काले, शकीला बानो, रुचि जोशी, दिनेश तलवाड़िया, ओ.पी. चौहान, रवि जैन, योगेश अधिकारी, अजेश भरावा, दीपक तिवारी, अनिल चौहान, इमरान मंसूरी, जहीरूद्दीन, मज़हर हुसैन, रिजवान खान, शुभम उपाध्याय, इमरान कुरैशी, नीलोफर मंसूरी, भंवरलाल कैथवास, आरिफ अली ज़ैदी, अज़हान खान, अनवर कुरैशी, शोएब खान, अपूर्व व्यास, अंशुद्दीन कुरैशी आफताब शाह सहित अनेक अधिवक्ता सम्मिलित हुए।

कार्यक्रम का संचालन प्रतीक गौतम रईस कुरैशी एवं मजहर भाई ने प्रभावशाली ढंग से किया, वहीं आभार ज्ञापन प्रवीण भट्ट द्वारा प्रस्तुत किया गया।

समारोह उपरांत समस्त अधिवक्ताओं एवं आमंत्रित अतिथियों के लिए स्वादिष्ट स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई। इसके पश्चात् नव-निर्वाचित अध्यक्ष श्री राकेश शर्मा के नेतृत्व में संपूर्ण कार्यकारिणी, अधिवक्ताओं एवं नरेन्द्र मोदी विचार मंच के पदाधिकारियों ने मध्यप्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री माननीय श्री चेतन जी कश्यप से उनके निवास पर शिष्टाचार भेंट की।

मंत्री श्री काश्यप ने अध्यक्ष श्री राकेश शर्मा सहित संपूर्ण कार्यकारिणी का मिठाई खिलाकर हार्दिक स्वागत किया और उन्हें आगामी 4 सितम्बर, दोपहर 3 बजे अभिभाषक संघ रतलाम के पदभार ग्रहण समारोह में शामिल होने का आमंत्रण सहर्ष स्वीकार किया।

इस अवसर पर अध्यक्ष श्री शर्मा ने मंत्री जी को लोक सेवा केन्द्र की अव्यवस्थाओं एवं अधिवक्ताओं को हो रही कठिनाइयों से अवगत कराया। जिस पर मंत्री जी ने शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। साथ ही अधिवक्ता हितों से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी सकारात्मक और सार्थक चर्चा हुई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}