मंदसौर जिलामध्यप्रदेश
पी.एम. कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस मंदसौर में क्रीड़ा विभाग द्वारा शारीरिक शिक्षा पर व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया

पी.एम. कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस मंदसौर में क्रीड़ा विभाग द्वारा शारीरिक शिक्षा पर व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया
प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, राजीव गांधी शासकीय स्नातकोतर महाविद्यालय के क्रीड़ा विभाग द्वारा दिनाँक 30/08/2025 को “शारीरिक शिक्षा पर व्याख्यानमाला” का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जे.एस. दुबे ने बताया कि महाविद्यालय के क्रीड़ा विभाग द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर शारीरिक शिक्षा पर व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में जिला खेल अधिकारी विजेंद्र देवड़ा, एवं अन्य वक्ता के रूप में दलौदा कॉलेज के क्रीड़ा अधिकारी रज्जाक मेवा फ़रोश और उद्यानिकी महाविद्यालय के खेल अधिकारी श्री प्रदीप माने उपस्थित रहें। सभी वक्ताओं ने बी.पी.एस. पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों को शारीरिक शिक्षा विषय के महत्व और खेल के क्षेत्र में रोजगार के अवसर के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन कॉलेज के खेल अधिकारी श्री राजू कुमार ने किया। व्याख्यानमाला में कॉलेज के बी.पी.एस. पाठ्यक्रम के 60 से ज्यादा विद्यार्थी शामिल हुए।