नीमचमध्यप्रदेश

गरोठ रेलवे स्टेशन पर विजिलेंस टीम का छापा , आरक्षण लिपिक पर केस , निलंबित किया

गरोठ रेलवे स्टेशन पर विजिलेंस टीम का छापा , आरक्षण लिपिक पर केस , निलंबित किया

कोटा/गरोठ- कोटा नागदा जंक्शन के गरोठ रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को पश्चिम मध्य रेलवे की विजिलेंस टीम ने छापा मारा , इस स्टेशन के एक आरक्षण लिपिक को टिकट बनाने में गड़बड़ी करने के आरोप में पकड़ा हे , लिपिक पर एजेंट के जरिए आरक्षित टिकट बनाने का आरोप है

रेलवे विजिलेंस टीम गुरुवार को सुबह ही गरोठ रेलवे स्टेशन पहुंच गई , टीम के सदस्यों ने आरक्षण टिकट खिड़की पर निगरानी बनाई , जैसे ही ट्रैवल एजेंट फार्म व राशि लेकर विंडो पर पहुंचा तो टीम के सदस्य इंतजार करते रहे , टिकट बनने व एजेंट से राशि लेने के बाद टीम के सदस्यों ने विंडो पर पहुंचकर टिकट व राशि बरामद कर ली , इस बीच एजेंट तो भाग लिया , लेकिन विजिलेंस ने आरक्षण लिपिक पर कार्रवाई की लिपिक ने लोकमान्य तिलक से मुंबई तक की ट्रेन में थर्ड एसी के तीन टिकट बनाए थे , ट्रेन टिकटों पर 11 व्यक्तियों को भविष्य में यात्रा करनी थी

आरक्षण लिपिक शामगढ़ निवासी बताया गया हे , सीनियर डीसीएम सौरभ जैन के मुताबित विजिलेंस ने कार्रवाई की है , संबंधित कर्मचारि को निलंबित कर दिया गया है , विभागीय सूत्रों की माने तो मामले में शामगढ़ एजेंट की भूमिका सामने आई हैं , साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं , जल्द ही बड़ी कार्रवाई देखने को मिलेगी।

 

 

 

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}