पिपल्या जौधा में कल से टुटे बड़ी लाईन के तार, नहीं पहुंचे बिजली विभाग के कर्मचारी
पिपल्या जौधा में कल से टुटे बड़ी लाईन के तार, नहीं पहुंचे बिजली विभाग के कर्मचारी
पिपल्या जौधा () मल्हारगढ़ तहसील के संजित डिसी के अंतर्गत आने वाले गांव पिपल्या जौधा में कल शाम को चार बजे बालाजी मंदिर परिसर में 11 केवी कि लाईन का तार पेड़ गिरने से टुटकर जमीन को टच कर रहे हैं। कभी भी कोई दूर घटना घटित होने का अंदेशा बना हुआ है।जिसकी सुध लेने के लिए अभी तक बिजली विभाग का कोई जिम्मेदार नहीं पहुंचा है तो वहीं संजीत डिसी प्रभारी संजय बेलवंशी भी अभी तक मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं जबकि पिपल्या जौधा के ग्रामीण दिन भर से लाईट को लेकर परेशान हो रहे हैं। वहीं संजीत डिसी प्रभारी से बात करने पर बोल रहे है कि आप लाईन मेन से बात करो कि उसको क्या चाहिए व किस चीज कि आवश्यकता है पर खुद मामले को गंभीरता से नहीं ले रहा है जब उनसे बोला कि आपका कर्मचारी है उसको क्या चाहिए यह तो आपको पता करना चाहिए पर संजीत डिसी प्रभारी संजय बेलवंशी अपनी जिम्मेदारी से मुह मोड़ते दिखाई दिए व काम के प्रति लापरवाही दिखाई गई। इससे एसा प्रतित होता है कि संजित डिसी प्रभारी सरकार कि योजना को पलिता लगाने का काम कर रहा है।