नीमचमध्यप्रदेश

समाचार नीमच मध्य प्रदेश से 8 मार्च 2023

जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने की जनसुनवाई 15 लोगों की सुनी समस्‍याएं

नीमच 7 मार्च 2023, कलेक्‍टर कार्यालय नीमच में मंगलवार को जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने जनसुनवाई करते हुए 15 लोगों की समस्‍याएं सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस मौके पर डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री आकांक्षा करोठिया एवं अन्‍य जिला अधिकारी उपस्थित थे। 

   जनसुनवाई में भरभडियां के देवीलाल, ग्राम पंचायत सरपंच व्‍दारा मकान की दीवाल का निर्माण कार्य जबरन रूकवाने, ग्राम केलुखेडा के ग्रामीण शम्‍भुलाल भंवरलाल बनवारी, परमानन्‍द आदि ने गोचर की शासकीय भूमि पर अवैध कब्‍जा करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने, कनावटी के केशुराम बंजारा ने अज्ञात वाहन दुर्घटना में पुत्र की मृत्‍यु हो जाने पर आर्थिक सहायता दिलाने, केलूखेडा के बाबरूलाल भील ने शीतला मात चबुतरा माता की भूमि पर से अतिक्रमण हटवाने, जावद के ललीत सोनी ने अपने हिस्‍से के मकान पर बडे भाई व्‍दारा कब्‍जा करने व न.प. व्‍दारा गलत नामांतरण करने, भदाना के मथुरालाल, नारूलाल भील ने पगारा का तालाब मत्‍स्‍य पालन के लिए पट्टे पर देने एवं आन्‍नदीपुरा, रामपुरा के ओमप्रकाश कछावा ने विद्युत विभाग व्‍दारा पुराना मीटर लगाकर अवैध वसूली करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने संबंधी आवेदन प्रस्‍तुत किया। इस पर जिला पंचायत सीईओ ने संबंधित अधिकारियों को तत्‍वरित कार्यवाही कर, की गई कार्यवाही से आवेदक को सूचित करने के निर्देश भी दिए है। 

      जनसुनवाई में मोरवन के अमरसिह शक्‍तावत, गिरदौडा की पुष्‍पा जाटव, जवासा के बलवंत खटीक, केलुखेडा के हरिशंकर पाटीदार, जीरन की जानीबाई माली, जावद के सैयद बशीर पहलवान ने भी अपनी समस्‍याओं से संबंधित आवेदन प्रस्‍तुत किए। 

============================

जिला जेल में गौशाला का शुभारंभ

नीमच 7 मार्च 2023, जिला जेल नीमच में सोमवार को श्री गोपाल गुरु कमल गौशाला का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर सांसद श्री सुधीर गुप्ता, विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार,एडीएम सुश्री नेहा मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुंदरसिंह कनेश, श्री संतोष चोपड़ा, श्री उमराव सिंह राठौर, ग्राम कनावटी के सरपंच श्री सोनू सेन, एवं जनप्रतिनिधि व समाज सेवी उपस्थित थे। 

     कार्यक्रम में जेल अधीक्षक श्री प्रभात कुमार, उप जेल अधीक्षक श्री व्हाय के मांझी तथा जेल स्टाफ भी उपस्थित थे। 

============================

सुशासन  स्वस्थ लोकतंत्र की आधारशिला है-श्री सखलेचा

भोपाल में सुशासन नवाचार क्षेत्रीय सम्मेलन का शुभारंभ

नीमच 7 मार्च 2023 भोपाल में कुशाभाऊ ठाकरे सभागार, भोपाल में मंगलवार को प्रदेश के एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा  केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री जितेंद्र सिंह के साथ दो दिवसीय सुशासन-नवाचार क्षेत्रीय सम्मेलन के उदघाटन समारोह में शामिल हुए। 

     इस अवसर पर  एमपीएसईडीसी के अध्यक्ष श्री शैतानसिंह पाल, मुख्य सचिव, मध्य प्रदेश  श्री इक़बाल सिंह बैंस, भारत सरकार में प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग के सचिव वी.श्रीनिवास  समेत विभिन्न राज्यों के  प्रतिनिधिमंडल एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर एमपीएसईडीसी विभाग द्वारा तैयार कॉफी टेबल बुक डिजिटल फुटप्रिंट ऑफ मध्य प्रदेश का विमोचन भी किया गया।

===========================

अन्‍तर्राष्‍ट्रीय महिला दिवस पर नीमच महिलाओं के सम्‍मान समारोह सम्‍पन्‍न

नीमच 7 मार्च 2023, अन्‍तर्राष्‍ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्‍य में मंगलवार को जनपद सभाकक्ष नीमच में महिलाओं का सम्‍मान समारोह आयोजित किया गया। महिला बाल विकास द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में पार्षद श्रीमती किरण शर्मा, एडवोकेट श्रीमती उवर्शी बसंल, महिला बाल विकास अधिकारी श्री संजय भारद्धाज, महिला पुलिस थाने से एसआई श्रीमती पुष्‍पासिंह राठौर, टीआई श्रीमती अनुराधा गिरवाल, एसआई श्रीमती उषा मारिया, श्रीमती पूजा यादव, पर्यवेक्षक, आंगनवाडी कार्यकर्ता सहित बडी संख्‍या में महिलाए उपस्थित थी।    

      कार्यक्रम को सम्‍बोधित करते हुए अभिभाषक श्रीमती उवर्शी बसंल ने महिलाओं के कानूनी अधिकार एवं उनके पारिवारिक दायित्‍व, पारिवारिक समन्‍वय के बारे में विस्‍तार से बताया। कार्यक्रम के प्रारम्‍भ में मॉ-सरवस्‍ती के चित्र पर माल्‍यार्पण, दीप प्रज्‍जवलित कर एवं कन्‍याओं का पूजन कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। तदपश्‍चात महिला एंव बाल विकास विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों ने अतिथियों का पुष्‍पहारों से स्‍वागत किया। 

       एसआई श्रीमती पुष्‍पासिंह राठौर, टीआई श्रीमती अनुराधा गिरवार, पार्षद श्रीमती किरण शार्म, एसआई श्रीमती उषा मारिया, श्रीमती पूजा यादव ने कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को सम्‍बोधित किया। महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री संजय भारद्वाज ने भी कार्यक्रम की रूप रेखा प्रस्‍तुत की और लाड़ली बहना योजना के बारे में विस्‍तार से बताया। इस अवसर पर विभिन्‍न क्षेत्रों में उत्‍कृष्‍ट सेवाएं देने वाली महिलाओं का सम्‍मान भी किया।  

============================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}