औरंगाबादबिहार

पीएम मोदी को दी गयी गाली के लिए राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए :सतीश 

पीएम मोदी को दी गयी गाली के लिए राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए :सतीश

 

बिहार औरंगाबाद से धर्मेन्द्र गुप्ता

 

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दरभंगा में हुए महागठबंधन पार्टी द्वारा वोटर अधिकार यात्रा में राहुल गांधी व तेजस्वी यादव के मंच से भद्दी भद्दी गाली का इस्तेमाल किए जाने पर औरंगाबाद भाजपा जिलामंत्री सतीश कुमार सिंह ने कड़ी निंदा की है. उन्होने कहा कि राहुल गांधी के मंच से पीएम नरेंद्र मोदी को गाली दी गयी है. पीएम मोदी को दी गयी गाली के लिए राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए. भाजपा जिलामंत्री ने कहा की यह सभी सामंतवादी सोच के लोग हैं. देश के पीएम नरेंद्र मोदी के लिए इस तरह की भाषा देश बर्दाश्त नहीं करेगा. उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री किसी एक दल के नहीं हैं बल्कि पूरे देश के हैं. प्रधानमंत्री का सम्मान आज पूरे देश ही नहीं बल्कि पूरा दुनिया करता है. उन्होंने कहा कि गाली गलौज के जरिए कांग्रेस और आरजेडी बिहार में माहौल बिगाड़ना चाहती हैं. भाजपा जिलामंत्री ने कहा कि राहुल गांधी खुद इस यात्रा के दौरान कई बार सार्वजनिक मंच से पीएम मोदी के लिए तू तड़ाक भाषा का इस्तेमाल कर अपशब्द कहे, यह लोकतंत्र के लिए शर्मनाक दिन है. उनका यह भाषा समाज में द्वेष फैलाने वाली है. राजद का यही चरित्र रहा है और कांग्रेस पार्टी भी इससे उबर नहीं पा रही है. कांग्रेस के लोग यह समझ ही नहीं पा रहे कि यह ‘राजतंत्र’ नहीं बल्कि ‘लोकतंत्र’ है. उन्होंने कहा कि विपक्ष अपने हार के डर से बौखला गया है, इसलिए इस तरह के अनर्गल बयान दे रहा है. वहीं, भाजपा जिलामंत्री ने कहा कि यदि एक गरीब परिवार में नरेंद्र मोदी पैदा हुए और वह अपनी क्षमता से इस देश के प्रधानमंत्री बने. जनता के आशीर्वाद से प्रधानमंत्री बने, यही कांग्रेस व राजद को यह राश नहीं आ रहा है. उन्होने कहा की राहुल गांधी इस देश के परंपराओं और लोकतंत्र को तारतार कर रहे हैं. राहुल गांधी पहले तो झूठ की राजनीति और झूठ की यात्रा की और अब उस वोट अधिकार यात्रा में देश के चुने हुए यसस्वी पीएम के खिलाफ अपमानजनक शब्द का प्रयोग कर रहे हैं. जो कि दुर्भाग्यपूर्ण बात है. उन्होने कहा कि पूरी दुनिया पीएम मोदी का सम्मान करती है और राहुल गांधी इस तरह से उनका अपमान कर रहे हैं. राहुल गांधी को स्वयं आकर इस पर खेद व्यक्त करना चाहिए और जनता से माफी मांगना चाहिए.. सिंह ने कहा कि बिहार की जनता सब देख रहा है. जिस तरह कांग्रेस और राजद के लोग प्रधानमंत्री को गालियां दे रहे हैं. उसका जवाब आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में जनता देगी और कांग्रेस व राजद का सफाया करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}