मंदसौरमंदसौर जिला
चंदवासा देव तथा चंगेरी में जन जागृति शिविर का आयोजन किया गया

चंदवासा देव तथा चंगेरी में जन जागृति शिविर का आयोजन किया गया

स्वाथ्य विभाग के जगदीश खिंची ने बताया कि गांव-गांव में आम जनता को एड्स के प्रति जागरूक किया जा रहा है । एचआईवी एक वायरस है । एड्स वायरस के कारण होने वाली बीमारियों के समूह का नाम बताएं गए । इसमें एचआईवी असुरक्षित यौन संबंध,एचआईवी संक्रमित सिरिंज का इस्तेमाल करना,एचआईवी संक्रमित रक्त या रक्त उत्पाद का इस्तेमाल, गर्भवती महिला से होने वाले बच्चे को एचआईवी पॉजिटिव होने की स्थिति में उपयुक्त इलाज सहित अन्य सावधानी इसका इलाज है । इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी सहित गांव के गणमान्य नागरिक मौजूद थे।