सुरसुरा राजस्थान से आई दिव्य अखंड ज्योति काचरिया पहुंची, भक्तों ने स्वागत दर्शन लाभ लिया


तितरोद।सुरसुरा राजस्थान अजमेर जिले से श्री सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज की अखंड दिव्य ज्योत लेकर पैदल यात्रा काचरिया जाट पहुंची। इस अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालुओं दिव्य ज्योत का दर्शन कर पुष्प वर्षा से स्वागत किया। इस दिव्य ज्योति में सीतामऊ से सेंकड़ों श्रद्धालुओं महिला पुरुष बच्चे अखंड ज्योत पैदल यात्रा में सम्मिलित हुए।दिव्य ज्योत सुरसुरा तेजाजी महाराज मंदिर से अखण्ड ज्योति से प्रज्वलित कर 41 युवा रात दिन निरंतर पैदल चलकर लगभग 400 किलोमीटर की यात्रा तय की जगह जगह स्वागत सीतामऊ नगर परिषद अध्यक्ष मनोज शुक्ला गौशाला अध्यक्ष संजय (लाला भाई) जाट गजेन्द्र सिंह राठौड़ एडवोकेट मण्डल अध्यक्ष धनसुख पाटीदार सरपंच प्रतिनिधि जितेन्द्र सिंह देवेंद्र सिंह राठौड़ गोपाल जाट अर्जुन जाट नाटाराम उदिया ट्रेडर्स जगदीश धनोतिया आदर्श होटल संचालक जाट कृषि दवाई अनिल जाट गोपाल जाट जनप्रतिनिधियों व्यापारी व्यवसायियों ने अखंड ज्योत का स्वागत किया।सेमलिया रानी के नागरिकों ने अखंड ज्योत कि पुजा अर्चना की गांव काचरिया जाट में समस्त ग्राम वासियों ने दिव्य ज्योत की पुजा अर्चना कर दर्शन लाभ लिया। दिव्य ज्योत की पुष्प वर्षा कर पुजा अर्चना की वहीं दिव्य ज्योत पेदल यात्रा में सम्मिलित युवाओं का तेजाजी भक्तों ने दिव्य ज्योत पेदल यात्रा चलकर आये युवाओं को तिलक लगाकर साफा बंधवाकर सम्मान सीतामऊ अखंड ज्योत दिव्य ज्योत पैदल यात्रा में सेंकड़ों उमड़ा श्रद्धालु के साथ गांव काचरिया जाट में दिव्य ज्योत पैदल यात्रा की ढोल बेंड डीजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई।