कांग्रेस नेता निर्मल फरकिया ने किया नवनियुक्त जिलाध्यक्ष श्री गुर्जर का भव्य स्वागत

कांग्रेस नेता निर्मल फरकिया ने किया नवनियुक्त जिलाध्यक्ष श्री गुर्जर का भव्य स्वागत
सीतामऊ। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मंदसौर के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष श्री महेंद्र सिंह गुर्जर के मंगलवार को सीतामऊ नगर में प्रथम आगमन हुआ, इस दौरान कांग्रेस नेता निर्मल फरकिया के निवास पर जिला अध्यक्ष श्री गुर्जर का भव्य स्वागत किया गया। श्री फरकिया ने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष का माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया। इस दौरान श्री फरकिया के निवास पर बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता मोजूद रहे सभी ने चाय पर चर्चा की, कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्री गुर्जर ने कहा की संगठन ने जो जिम्मेदारी उन्हे दी है, इसे वो सभी को साथ लेकर निभाएंगे। युवाओं को जोड़ना उनका प्रमुख लक्ष्य रहेगा, वही वरिष्ठजनों को सम्मान पूर्वक पार्टी में सक्रिय करना ही उनका उद्देश्य रहेगा।इस दौरान फरकिया के निवास पर कांग्रेस नेता गोविंद सिंह पंवार, ओमसिंह भाटी, सुरेश पाटीदार, राहुल भंभोरिया, रजनीश चावड़ा, सुभाष जेन, सुरेश काचारिया सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित रहें सभी ने गर्मजोशी से जिलाध्यक्ष श्री गुर्जर का स्वागत किया।