नीमचमध्यप्रदेश

रैली निकाल लगाए वोट चोर-वोट चोर के नारे, भारतमाता को अर्पित किया ज्ञापन

रेडक्रास चुनाव स्थगित करने का जिला कांग्रेस ने किया विरोध-
रैली निकाल लगाए वोट चोर-वोट चोर के नारे, भारतमाता को अर्पित किया ज्ञापन

नीमच। रेडक्रास नीमच के चुनाव मतदान के बाद स्थगित करने का कांग्रेस ने मंगलवार को जमकर विरोध किया। मामले में प्रशासन पर सत्तापक्ष के नेताओं और जनप्रतिनिधियों के दबाव में रेडक्रास के चुनाव स्थगित करने का आरोप लगाया है और रैली निकाल वोट चोर-वोट चोर के नारे लगाए और पोस्टर लहराए। साथ ही भारतमाता को ज्ञापन भी अर्पित किया गया।
मतगणना को रोक सोमवार देर रात्रि में लोकतंत्र का गला घोट कर रेडक्रास सोसायटी नीमच के चुनाव प्रशासन ने आपत्तियों का हवाला देते हुए स्थगित कर दिए थे, जिसके विरोध में मंगलवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में एकत्र कांग्रेसजनों ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष तरूण बाहेती के नेतृत्व गांधी भवन से विरोध रैली निकली, जिसमें कांग्रेसजनों ने हाथों में वोट चोर, वोट चोर सहित विभिन्न स्लोगन लिखी तख्तियां और पोस्टर थाम रखे थे। इस दौरान कांग्रेसजनों ने जमकर नारेबाजी भी की। रैली गांधी भवन से शुरू हुई जो विजय टॉकीज चौराहा होते ही फोरजीरो चौराहा पहुंची। जहां भारत माता की प्रतिमा को ज्ञापन अर्पण किया गया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष तरुण बाहेती ने कहा कि जिला प्रशासन की मिली भगत से रेडक्रॉस चुनाव स्थगित किए गए हैं इसलिए यह ज्ञापन जिला प्रशासन को देने का कोई औचित्य नहीं है इसलिए रेड क्रॉस चुनाव स्थगित करने के विरोध का यह ज्ञापन भारत माता के चरणों में अर्पित किया जा रहा है। प्रशासन ने सत्ता के दबाव में यह फैसला लिया है। बाहेती ने नीमच रेडक्रॉस चुनाव में संचालन करने वाले पीठासीन अधिकारी एसडीएम संजीव साहू को तत्काल निलंबित करने की भी मांग करी।
जिला कांग्रेस के ज्ञापन में बताया कि नीमच रेडक्रास सोसायटी के चुनाव 16 वर्षों के बाद 25 अगस्त 2025 को सम्पन्न हुए, लेकिन जो चुनाव नीमच जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन उनके द्वारा नियुक्त चुनाव अधिकारी एसडीएम द्वारा साधारण सभा की सहमति व शासन के नियमानुसार निर्धारित प्रक्रिया के तहत संपन कराए थे, लेकिन मतगणना के शुरू होने के पूर्व आचानक आपत्तियों का हवाला देकर भारी राजनीतिक दबाव के कारण प्रशासन को कोई निर्णय नहीं कर मत पेटियों को खोलकर मत पत्रों के बंडल भी बना लिये गए थे, लेकिन एन वक्त पर जिला कलेक्टर द्वारा भाजपा के दबाव में बनाकर निर्वाचन प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया। ज्ञापन में बताया गया कि भारत जैसे लोकतान्त्रिक देश मे किसी भी संस्था का स्वतंत्र और निष्पक्ष संचालन ही उसकी विश्वसनीयता की नींव होता है जब यह संस्था मानवीय सेवाएं रक्तदान और जनकल्याण के कार्यों से जुड़ी हो तो उसकी निष्पक्षता और स्वतंत्रता और भी महत्वपूर्ण हो जाती है। रेडक्रॉस सोसाइटी नीमच का चुनाव यदि राजनीतिक हस्तक्षेप से स्थगित हो जाए तो यह केवल एक संगठन का संकट नहीं है बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों पर भी सीधा आघात है। रेडक्रॉस जैसी संस्थाएं तब ही राजनीतिक दबाव से मुक्त रहकर जनता की सेवा कर सकती है, जब वह सेवाभाव और निष्पक्षता पर आधारित हो न कि राजनीतिक लाभ हानि पर होता हैं।
लोकतंत्र की आत्मा स्वतंत्र संस्थाओं में बसती हैए यदि उन्हें राजनीति की जकड़ में बांध दिया गया तो जनता का भरोसा टूटेगा और लोकतंत्र का स्वरूप खोखला हो जाएगा।
इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष तरूण बाहेती, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौरसिया, प्रदेश सचिव सत्यनारायण पाटीदार, हाजी बाबू सलीम, डॉ पृथ्वी सिंह वर्मा,नाथूसिंह राठौर,पूर्व जिला पंचायत सदस्य मधु बंसल, ब्रजेश सक्सेना,श्याम सोनी, राजू गरासिया,ओम दीवान, ब्रजेश मित्तल, ओम शर्मा, मुकेश कालरा,चंद्रशेखर पालीवाल, भगत वर्मा, मनीष पोरवाल,मोहनसिंह जाट, मंगेश संघई, शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र मोनू लोक्स, आरसागर कछावा, जीरन ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष विनादसिंह भंवरासा, हिदायतुल्ला खान, सेवादल जिलाध्यक्ष गजेंद्र यादव,नेता प्रतिपक्ष योगेश प्रजापति, विमल शर्मा,नीमच ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष बलवंत पाटीदार, मनोहरसिंह अंब,रणजीतसिंह तंवर बबली सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}