नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 27 अगस्त 2025 बुधवार

///////////////////////////////////////

सभी जिला अधिकारी सी.एम.हेल्‍पलाईन का संतुष्‍टी के साथ निराकरण कर, रैंक में सुधार लाए-श्री चंद्रा

कलेक्‍टर ने जिला अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश

नीमच 26 अगस्‍त 2025, जिले के सभी विभागों के जिला अधिकारी सी.एम.हेल्‍पलाईन में दर्ज शिकायतों का संतुष्‍टी के साथ निराकरण करें और अपने विभाग की रैंक में सुधार लाए। किसी भी विभाग की रैंक टाप टेन से कम ना रहे। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में समय-सीमा पत्रों के निराकरण की साप्‍ताहिक समीक्षा बैठक में दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव, एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़, श्री बी.एस.कलेश, सभी एसडीएम एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्‍टर ने निर्देश दिए, कि सभी विभाग प्रतिमाह 10 तारीख के पहले किसी भी सीएम हेल्‍पलाईन शिकायत को मांग आधारित बंद ना करवाएं। प्रयास करें, कि सभी शिकायतें संतुष्‍टी के साथ निराकृत हो। कलेक्‍टर ने समाधान ऑनलाईन में दर्ज लंबित शिकायतों को भी प्राथमिकता से बंद करवाने के निर्देश जिला अधिकारियों को दिए।

प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा में बताया गया, कि जिले में इस माह 500 घरों में छतों पर सौलर सयंत्र स्‍थापित किए जा जाएंगे। अधीक्षण यंत्री ने सभी विभागो से प्रीपेड विद्युत कनेक्‍शन करवाने के लिए मांग अनुसार राशि जमा करवाने का आगृह किया। बैठक में कलेक्‍टर ने इस माह अंत तक 10 हजार किसानों का फसल बीमा पंजीकरण करवाने के निर्देश कृषि, सहकारिता एवं अग्रणी बैंक प्रबंधक को दिए। कलेक्‍टर ने आयुष्‍मान कार्ड के लिए पंजीकरण की संख्‍या बढ़ाने, टी.बी.मुक्‍त अभियान के तहत स्‍क्रीनिंग, एक्‍सरे एवं जॉंच बढ़ाने के भी निर्देश दिए। उन्‍होने सभी शासकीय विभागों को अपने भवनों पर रेस्‍को मॉडल के तहत छतों पर सौलर सयंत्र लगवाने के भी निर्देश दिए। बैठक में जनसुनवाई में प्राप्‍त आवेदनों के निराकरण की भी विभागवार समीक्षा की गई।

===============

माटी गणेश, सिद्ध गणेश अभियान के तहत

विधायक एवं कलेक्‍टर ने विद्यार्थियों के साथ अपने हाथों से बनाए माटी के गणेश

उत्‍कृष्‍ट विद्यालय के 250 से अधिक बच्‍चों ने बनाए मिट्टी के गणेश जी

नीमच 26 अगस्‍त 2025, प्रदेश के मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव के आव्‍हान पर प्रदेश में माटी गणेश, सिद्ध गणेश अभियान के तहत माटी के गणेश बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिला प्रशासन नीमच द्वारा उत्‍कृष्‍ट विद्यालय नीमच में मंगलवार को आयोजित कार्यकम में विधायक श्री दिलीप सिह परिहार, न.पा.अध्‍यक्ष श्रीमती स्‍वाति चौपड़ा, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा, जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव व श्रीमती वंदना खण्‍डेलवाल, पार्षदगणों व अन्‍य अधिकारी कर्मचारियों ने लगभग 250 छात्र-छात्राओं के साथ मिट्टी के गणेश की प्रतिमाएं अपने हाथों से बनाई।

”माटी गणेश, सिद्ध गणेश” के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में जन अभियान परिषद के श्री विरेन्‍द्र सिह ठाकुर, गायत्री परिवार के श्री गिरीराज सिह, श्री योगेश प्रजापति, सुश्री हर्षिता सोनी ने विद्यार्थियों को माटी की गणेश प्रतिमा बनाना सिखाया। अतिथियों और विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई माटी के गणेश की प्रतिमाए वे अपने-अपने घर ले जाकर, गणेश चतुर्थी पर इन प्रतिमाओं को विराजित करेंगे।

इस अवसर पर विधायक श्री परिहार व जनप्रतिनिधियों तथा कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने सभी उपस्थितजनों और जिलेवासियों को गणेश चतुर्थी पर बधाई और शुभकामनाएं दी।

इस मौके पर एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़, एसडीएम श्री संजीव साहू, श्रीमती प्रीती संघवी, सुश्री किरण आंजना, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.एम.मांगरिया, डीपीसी श्री दिलीप व्‍यास व अन्‍य अधिकारी, शिक्षकगण एवं बड़ी संख्‍या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

=========

हो रही है तप आराधना- भीड़ भंजन पार्श्वनाथ मंदिर में चल रहे हैं विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम,
आत्मा शुद्धि का पर्वाधिराज  प्रर्युषण में उमड़ रहे हैं श्रद्धालु,
प्रतिक्रमण केवल एक क्रिया नहीं बल्कि आत्म शुद्धि का भाव है -आचार्य प्रशमेशप्रभ,-पर्युषण पर्व प्रवाहित,
नीमच 26अगस्त। (केबीसी न्यूज़)। पर्युषण पर्व में आत्मा के गुणों को सजाने का प्रयास करना चाहिए। पर्यूषण पर्व में दुकान और मकान को नहीं सजाना चाहिए। वास्तव में अपनी आत्मा के नैतिक गुणों को सजाना चाहिए। पर्यूषण पर्व के आठ दिनों में हमें आठ कर्मों की आंतरिक जकड़न को कम करने का अभ्यास करना  चाहिए। प्रतिक्रमण केवल एक क्रिया नहीं बल्कि आत्म शुद्धि का भाव है। पवित्र गुणों से सजाए बिना आत्मा को मोक्ष नहीं मिलता है।यह बात  ।  आचार्य श्री विजय प्रशमेश प्रभ सुरीश्वर जी मसा ने कहीं।वे श्री जैन श्वेतांबर भीड़ भंजन पार्श्वनाथ मंदिर मंडल के तत्वाधान में चातुर्मास के मध्य पर्वाधिराज प्रयुषण पर्व की धर्म सभा में बोल रहे थे उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि यह पर्व गुणों के अमृत कलश से भरा हुआ है जो हमारी आत्मा और मन को शुद्ध करने का स्वर्णिम अवसर प्रदान करता है। व्यापार में ईमानदारी रखना चाहिए। यह मेरा है का भाव त्यागना चाहिए। एक मंदिर के शिखर से दूसरे मंदिर के शिखर तक भावपूर्वक आवागमन करना तीर्थ यात्रा कहलाती है। हम घर या मंदिर दुकान जहां भी सजावट करें तो वह सजावट ऐसी होनी चाहिए जिसमें जीव हत्या नहीं होनी चाहिए अहिंसा का पालन होना चाहिए। कुमारपाल महाराज से प्रेरणा लेकर प्रर्युषण  पर्व विधि विधान के साथ मनाना चाहिए। प्राचीन काल में भगवान ऋषभदेव के जन्म कल्याणक के अवसर श्रद्धालु नंगे पैर चले थे। तीर्थ यात्रा में पूजा के कपड़ों में बिना चप्पल के दर्शन करने जाना चाहिए। गुरु के मार्गदर्शन में सब कुछ मिल जाता है। स्नात्र महोत्सव स्नात्र पूजन के साथ जीवन में प्रतिदिन करना चाहिए।
इस अवसर पर विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के धार्मिक चढ़ावे की बोलियां भी लगाई गई जिसमें समाज जनों ने उत्साह के साथ सहभागिता निभाई इस अवसर पर विभिन्न तपस्वियों की अनुमोदना तपस्वी अमर रहे … तपस्या करने वाले को धन्यवाद …हर्ष हर्ष जय जय की जय घोष से की गई। आचार्य श्री विजय प्रशमेश प्रभ  सूरीश्वर मसा एवं मुनिराज श्री नीति प्रभ विजय मसा आदि ठाणा 2 एवं साध्वी  श्रुतवर्धन मसा एवं साध्वी विरति‌ प्रिया मसा आदि ठाणा 9 के सानिध्य में पर्वाधिराज पर्व पर्युषण के उपलक्ष्य मेंआज 26 अगस्त मंगलवार को  पुस्तक बाजार स्थित श्वेतांबर जैन समाज भीड भंजन पार्श्वनाथ मंदिर परिसर में सुबह 6बजे भक्तामर पाठ, 6:15 बजे अभिषेक,  प्रतिदिन सुबह 9 बजे प्रर्युषण पर्व पर कल्प सूत्र वाचन के अमृत प्रवचन जैन भवन में तथा शाम 7 बजे प्रतिक्रमण रात 8:30 बजे मंदिर में भक्ति संध्या सहित विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, विभिन्न  उपवास आदि तपस्याओं के साथ पर्युषण पर्व  मनाया जाएगा।
====================
आंखों से परमात्मा और गुरु के दर्शन करना चाहिए -साध्वी सौम्य दर्शना

श्री जी,महावीर जिनालय में पर्युषण पर्व  श्रृंखला महावीर जन्म वाचन में उमड़े समाजजन ,

नीमच 26अगस्त ।(केबीसी न्यूज़)।आंखों से परमात्मा और गुरु के दर्शन करना चाहिए। वाणी पर संयम रखना चाहिए नहीं तो मोन रहना चाहिए।इंद्रियों पर संयम के बिना आत्मा का कल्याण नहीं होता है।यह बात साध्वी सौम्या दर्शना श्री जी महाराज साहब ने कहीं वे श्री जैन श्वेतांबर महावीर जिनालय ट्रस्ट एवं चातुर्मास समिति विकास नगर के तत्वाधान में साध्वी सौम्या दर्शना श्री जी महाराज साहब आदि ठाणा 4के चातुर्मास के मध्य पर्युषण महापर्व में आयोजित धर्म सभा में बोल रही थे। उन्होंने कहा कि पाप कर्म को धोने का कार्य स्वयं की आत्मा को पवित्र किए बिना नहीं हो सकता है। उन्होंने संघ पूजन, साधर्मिक भक्ति यात्रातिक,स्नात्र,देव द्रव्य वृद्धि, महापूजा,उधापन, तीर्थ यात्रा, आलोचना,रात्रि जागरण, श्रुत भक्ति, श्रावक विधि, सहित 11कर्तव्यों के वर्तमान परिपेक्ष्य में विस्तार से महत्व प्रतिपादित किया। मनुष्य संसार में रहते हुए पाप कर्म करता है आत्मा भटके नहीं पतन नहीं हो इसके लिए गुरुजनों ने हमें बहुत छोटे-छोटे नियम प्रदान किए हैं स्वयं पर भरोसा करना होगा, दूसरों लिए बहुत जी लिए अब अपने स्वयं के लिए पर्यूषण पर्व में 8 दिन तक तपस्या धर्म आराधना साधना कर जीवन जीना होगा और आत्मा को पवित्र करना होगा तभी हमारे जीवन का कल्याण हो सकता है। 12 माह परिवार संसार मित्र व्यापार के लिए समय दिया 8 दिन स्वयं की आत्मा के लिए समय देना चाहिए तभी हमारे आत्मा का कल्याण का मार्ग प्रशस्त हो सकता है। रात्रि भोजन जमीकंद नरक का हाईवे है इससे बचना होगा। धार्मिक पाठशाला में जाने वाले बच्चों को संस्कार मिलने से धर्म की रक्षा हो सकती है।इस अवसर पर विभिन्न धार्मिक चढ़ावे की बोलियां लगाई गई जिसमें समाज जनो ने उत्साह के साथ सहभागिता निभाई। इस अवसर पर विभिन्न तपस्वियों की अनुमोदना की गई।साध्वी अक्षय दर्शना श्री जी महाराज साहब का सानिध्य मिला।चातुर्मास धर्म सभा में महावीर  जिनालय ट्रस्ट अध्यक्ष राकेश जैन आंचलिया ,चातुर्मास समिति संयोजक राजमल छाजेड़, सचिव राजेंद्र बंबोरिया , राहुल जैन सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।

===================

थडोली में आयोजित 300 औषधीय पौधारोपण एवं स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न

नीमच – जैन सोशल ग्रुप क्लासिक, नीमच द्वारा ग्राम थडोली में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन कर 300 औषधीय पौधों का रोपण किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित करना, पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना तथा ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना था।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ग्रुप के अध्यक्ष पारस जैन (कोलकाता वाला) ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि हम अपनी दिनचर्या में अनुशासन, संतुलित आहार, व्यायाम और प्रदूषण मुक्त वातावरण को अपनाएं, तो हम न केवल रोगमुक्त रह सकते हैं, बल्कि एक स्वस्थ समाज और राष्ट्र की नींव भी रख सकते हैं। उन्होंने औषधीय पौधों के महत्व, विरुद्ध आहार से बचाव, व्यसनमुक्त जीवन और पारिवारिक संस्कारों पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने मोबाइल और इंटरनेट के संयमित उपयोग की सलाह देते हुए, मानसिक तनाव को कम करने के लिए प्राकृतिक उपायों और घरेलू नुस्खों की भी सराहना की।
ग्राम थडोली के सरपंच गोपाल मीणा, बालाजी सेवा समिति के अध्यक्ष सुनील प्रजापति, सचिव रवि चौहान, विनोद पटवारी, मदनलाल धनगर, पंचायत सचिव राजमल कछावा सहित अनेक स्थानीय गणमान्य नागरिकों ने कार्यक्रम में सहभागिता की और अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम के दौरान अमलतास, पीपल, सहजन, करंज, मीठा नीम, बहेड़ा सहित लगभग 20 प्रजातियों के 300 औषधीय पौधों का रोपण किया गया। इस पौधारोपण में ग्रामवासियों के साथ जैन सोशल ग्रुप क्लासिक, नीमच के सदस्य सुरेंद्र डूंगरवाल, अनिल विनायका, राजेश धींग, श्रीमती सुलोचना जैन एवं श्रीमती सुशीला डूंगरवाल ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
अध्यक्ष पारस जैन ने पौधों की देखभाल और संरक्षण के लिए ग्राम के युवाओं को विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन ओमप्रकाश चौधरी ने किया एवं आभार प्रदर्शन बालाजी सेवा समिति के कोषाध्यक्ष लोकेश कारपेंटर ने किया।
यह आयोजन आरोग्य भारती, नीमच के सहयोग एवं मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। संस्था के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों का जैन सोशल ग्रुप क्लासिक, नीमच की ओर से हार्दिक आभार एवं अभिनंदन व्यक्त किया गया।

==========

भादवामाता के पुजारी श्री संतोष, पूजन कार्य एवं मंदिर में प्रवेश से प्रतिबंधित

नीमच 26 अगस्‍त 2025, एसडीएम श्री संजीव साहू द्वारा भादवामाता मंदिर के पुजारी श्री संतोष पिता हिरालाल भील को आगामी आदेश तक पूजन कार्य एवं मंदिर गर्भगृह में प्रवेश से प्रतिबंधित कर दिया गया है।

इस संबंध में जारी आदेशानुसार प्रबंधक श्री अजय ऐरन ने 25 अगस्‍त 2025 को आवेदन पत्र प्रस्तुत कर अवगत कराया, कि भादवामाता मंदिर के पुजारी श्री संतोष पिता हीरालाल भील निवासी भादवामाता द्वारा 24 अगस्‍त 2025 रविवार को यात्रियों के साथ अभद्र व्‍यवहार किया गया। उनके उक्त कृत्य से भादवामाता संस्थान नीमच की छवि धूमिल हुई है और संस्थान से जुड़े हुए लोगो की आस्था पर आघात पहुंचा है। अत: एसडीएम नीमच ने पुजारी श्री संतोष पिता हिरालाल भील को तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक पूजन कार्य एवं मंदिर गर्भगृह में प्रवेश से प्रतिबंधित कर दिया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।

===================

मनासा व बमोरा में आयुर्वेद चिकित्‍सा शिविर सम्‍पन्‍न ,146 रोगियों ने लिया स्‍वास्‍थ्‍य लाभ

नीमच 26 अगस्‍त 2025, शासकीय आयुर्वेद औषधालय मनासा एवं बमोरा द्वारा मंगलवार को निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर उत्कृष्ट विद्यालय मनासा एवं ग्‍वाल तालाब में आयोजित किया गया। शिविर में आमवात, संधिवात, उदर रोग, विबंध, श्वास,कास,प्रतिशाय, रक्त अल्पता, रक्तचाप, मधुमेह आदि बीमारियों की जांच कर निशुल्क औषधीया वितरित की तथा बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर मौसमी बीमारी से बचाव के बारे बताया।

मनासा शिविर में कुल 98 एवं बमोरा में 48 हितग्राहियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में डॉ मदनलाल पाटीदार डॉ तारेन्द्र सिंह सोनगरा एवं श्री कान सिंह ने अपनी सेवाएं दी गई।

=======================

सभी जिला अधिकारी सी.एम.हेल्‍पलाईन का संतुष्‍टी के साथ निराकरण कर, रैंक में सुधार लाए-श्री चंद्रा

कलेक्‍टर ने जिला अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश

नीमच 26 अगस्‍त 2025, जिले के सभी विभागों के जिला अधिकारी सी.एम.हेल्‍पलाईन में दर्ज शिकायतों का संतुष्‍टी के साथ निराकरण करें और अपने विभाग की रैंक में सुधार लाए। किसी भी विभाग की रैंक टाप टेन से कम ना रहे। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में समय-सीमा पत्रों के निराकरण की साप्‍ताहिक समीक्षा बैठक में दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव, एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़, श्री बी.एस.कलेश, सभी एसडीएम एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्‍टर ने निर्देश दिए, कि सभी विभाग प्रतिमाह 10 तारीख के पहले किसी भी सीएम हेल्‍पलाईन शिकायत को मांग आधारित बंद ना करवाएं। प्रयास करें, कि सभी शिकायतें संतुष्‍टी के साथ निराकृत हो। कलेक्‍टर ने समाधान ऑनलाईन में दर्ज लंबित शिकायतों को भी प्राथमिकता से बंद करवाने के निर्देश जिला अधिकारियों को दिए।

प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा में बताया गया, कि जिले में इस माह 500 घरों में छतों पर सौलर सयंत्र स्‍थापित किए जा जाएंगे। अधीक्षण यंत्री ने सभी विभागो से प्रीपेड विद्युत कनेक्‍शन करवाने के लिए मांग अनुसार राशि जमा करवाने का आगृह किया। बैठक में कलेक्‍टर ने इस माह अंत तक 10 हजार किसानों का फसल बीमा पंजीकरण करवाने के निर्देश कृषि, सहकारिता एवं अग्रणी बैंक प्रबंधक को दिए। कलेक्‍टर ने आयुष्‍मान कार्ड के लिए पंजीकरण की संख्‍या बढ़ाने, टी.बी.मुक्‍त अभियान के तहत स्‍क्रीनिंग, एक्‍सरे एवं जॉंच बढ़ाने के भी निर्देश दिए। उन्‍होने सभी शासकीय विभागों को अपने भवनों पर रेस्‍को मॉडल के तहत छतों पर सौलर सयंत्र लगवाने के भी निर्देश दिए। बैठक में जनसुनवाई में प्राप्‍त आवेदनों के निराकरण की भी विभागवार समीक्षा की गई।

==============

कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने की जनसुनवाई – 75 आवेदकों की सुनी समस्‍याएं

नीमच 26 अगस्‍त 2025, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जनसुनवाई करते हुए 75 आवेदकों की समस्‍याएं सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित जिला अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव, एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़, श्री बी.एस.कलेश, सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।

जनसुनवाई में गोठडा के मदनलाल, भगवानपुरा के अजय कुमार, गिरदौड़ा के भरत, नई ननौर की वजीबाई, श्रीपुरा रामपुरा के देवीलाल, नीमच सिटी की निर्मलाबाई, धनेरियाकलां के रमेशचंद्र, चड़ौली के जगदीश, खजूरिया के रामचंद्र, मनासा की पायल, सुवाखेड़ा के कमलेश, नीमच सिटी की गुड्डीबाई, भाग्‍येश्‍वर मंदिर रोड नीमच के गोपालचंद्र, एकता कालोनी नीमच की दुलीसबाई, अठाना के अकबर ने भी अपनी समस्‍याओं से संबंधित आवेदन प्रस्‍तुत किए।

इसी तरह थड़ोली के पारस, पिपल्‍यारावजी की जमुना, नीमच सिटी के राहुल माली, मोड़ी के कारूलाल, कुचड़ौद की चंदाबाई, जावद की मुन्‍नीदेवी, लक्‍कड़ मण्‍डी नीमच के राजीव, पिपलिया नाथावत के लक्ष्‍मणसिह, धामनिया के अशोक कुमार, थड़ोद के नाथूनाथ ने भी अपनी समस्‍याओं से संबंधित आवेदन जनसुनवाई में प्रस्‍तुत किए, जिस पर कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने प्राप्‍त आवेदनों पर कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए है।

============

मोरवन जलाशय में केज स्थापित कर, करें मछली पालन, आवेदन आमंत्रित

नीमच 26 अगस्‍त 2025, सहायक संचालक मत्स्योद्योग श्री देव शाह इनवाती ने बताया, कि जिले में मत्स्य उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए मोरवन जलाशय में केज (पिंजरे नुमा पानी में तैरता हुआ ढांचा) स्थापित कर मछली पालन के लिए आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं। केज की स्थापना जिला पंचायत स्वामित्व के ऐसे जलाशयों में किया जाना है जिनका जलक्षेत्र 100 हैक्टेयर से अधिक हो, ग्रीष्म ऋतु में जलस्तर की गहराई कम से कम 20 फिट रहती हो, मोरवन जलाशय केज स्थापित कर मछली पालन योग्य है। जिसमें इच्छुआ मत्स्य सहकारी समिति, समूह, ठेकेदार, व्यापारी, ऐजेंसिया स्वयं के व्यय से केज स्थापित कर मत्स्य पालन कर सकती हैं। प्रशासन द्वारा आवेदकों को केवल जलक्षेत्र उपलब्ध कराया जायेगा। अनुदान का प्रावधान नहीं है।

मोरवन जलाशय का जलक्षेत्र 180 हैक्टेयर है, जिसके 1 प्रतिशत जलक्षेत्र पर केज स्थापित किये जा सकते हैं। केज यूनिट की अनुमानित लागत 3 लाख रूपये (1.5 लाख रूपये स्थापना और 1.5 लाख रूपये इनपुट्स के लिए) प्रति केज है। प्रति केज से 3 से 4 टन मछली का उत्पादन प्रतिवर्ष प्राप्त किया जा सकता है। केज में मछली पालन का तकनीकी पहलुओं पर प्रशिक्षण, मार्गदर्शन मत्स्य विभाग द्वारा दिया जायेगा। इच्छुक आवेदक अपने आवेदन कार्यालय सहायक संचालक मत्स्योद्योग जिला नीमच में प्रस्तुत कर सकते हैं।

=============

आई.टी.आई. रामपुरा में केम्‍पस प्‍लेसमेंट ड्राईव 28 अगस्‍त को

नीमच 26 अगस्‍त 2025, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्‍था रामपुरा जिला नीमच में संस्‍था स्‍तर पर केम्‍पस प्‍लेसमेंट ड्राईव का आयोजन 28 अगस्‍त 2025 एवं 2 सितम्‍बर 2025 को किया जा रहा है। अधिकाधिक युवाओं से इस केम्‍पस प्‍लेसमेंट ड्राईव में उपस्थित होने का आगृह प्राचार्य आईटीआई रामपुरा ने किया है। विस्‍तृत जानकारी आई.टी.आई.रामपुरा से प्राप्‍त की जा सकती हैं।

=====================

जीरन में जल्द बनेगी सीएम राइस विद्यालय की बिल्डिंग – श्री परिहार
जीरन सीएम राइस विद्यालय में साइकिल वितरण कार्यक्रम संपन्न
जीरन। विद्यालय में ग्रामीण क्षेत्र से जो बच्चे पढ़ने के लिए आते हैं उनको और असुविधा नहीं हो इसलिए मध्यप्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादवजी द्वारा बच्चों के लिए निशुल्क साइकिल देने सहित अनेक महत्वपूर्ण योजनाएं बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए चलाई जा रही हैं । योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेवे । आप सभी बच्चे अच्छे से पढ़े अपने माता-पिता गुरु व अपने गांव का नाम रोशन करें। सीएम राइस की नवीन बिल्डिंग भी जल्द ही बनेगी।
उक्त आशय के उद्गार नीमच विधायक दिलीपसिंह परिहार ने सीएम राइस विद्यालय जीरन में म.प्र.शासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले बच्चों के लिए निशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए।
सीएम राइस विद्यालय प्राचार्य रघुवीर आमेटा एवं छात्रों ने विधायक श्री परिहार से विद्यालय परिसर में सायकल स्टेण्ड ना होने की बात बताई, जिस पर विधायक श्री परिहार ने सीएम राइस विद्यालय जीरन के लिए 1 लाख रूपए की घोषणा की, जिसका सभी ने करतल ध्वनि से स्वागत कर प्रसन्नता व्यक्त की।
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष मदन गुर्जर, नगर परिषद उपाध्यक्ष मुकेशराव तावरे, मण्डल महामंत्री किशन अहिरवार, नगर भाजपा अध्यक्ष राजू मुकाती, पार्षद दिलीप सुथार, राजेश लक्षकार प्रेमसिंह राणावत, हरिशंकर शर्मा, राहुल गोस्वामी, सरपंच पवन मेघवाल विद्यालयीन छात्र, अभिभावक एवं शिक्षकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन भगवती ईरवार ने किया तथा आभार प्राचार्य रघुवीर आमेटा ने व्यक्त किया।

================

सात गांव के किसानों ने फसल नुकसानी का बीमा दिलाने के लिए ज्ञापन दिया
नीमच आज दिनांक 26 अगस्त 2025 को जारी एक प्रेस नोट में अखिल भारतीय किसान सभा के जिला अध्यक्ष पंकज नागदा ने एक प्रेस नोट में बताया कि अतिवृष्टि के कारण खेतों में जल भराव की स्थिति उत्पन्न होने से सोयाबीन की फसल में पीला मोजेक वायरस आ गया है इस कारण फसल में अफलन की स्थिति उत्पन्न हो गई है और किसानों ने का भारी नुकसान हो रहा है ।उन्होंने बताया कि इस कारण से सात गांव रेवली देवली, गिरदौड़ा, बोरखेड़ी पानेरी, दासानी पिपलिया नाथावत, पिपलिया व्यास मोड़ी, निपानिया वीरान गांव के सैकड़ो किसानों ने आज कलेक्टर महोदय के नाम ज्ञापन सोंपा है। जिसमें मांग की गई है कि अति शीघ्र इन समस्त गांव का सर्वे कराकर फसल बीमा राशि का उचित भुगतान अविलंब कराया जाए ।ज्ञापन का वचन पंकज नागदा ने किया एवं इस अवसर पर अखिल भारतीय किसान सभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य शैलेंद्र सिंह ठाकुर, सरताज सिंह, मदनलाल नागदा, ओम प्रकाश नागदा, जगदीश नागदा, प्रदीप नागदा, कन्हैया लाल, अशोक नागदा, देवीलाल मेघवाल, गोपाल सालवी ,मेघाराम बलाई मुकेश नागदा, राजकुमार शर्मा,भवानी सिंह, गोपाल दमानी, शोभाराम बंजारा, सुभाष कुमार, रामलाल गुर्जर, जीवनलाल सुथार, किशोर बागड़ी सहित सैकड़ो किसान उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}