रतलामआलोट

आलोट यूनियन की बैठक में रखी संचालकों अपनी बात, एक का पैसा बाकी रखने पर दूसरा नहीं करेगा काम

आलोट यूनियन की बैठक में रखी संचालकों अपनी बात, एक का पैसा बाकी रखने पर दूसरा नहीं करेगा काम

आलोट। टेंट साउण्ड, लाइट, केटरिंग, ढोल, फोटो ग्राफी और टेक्सी संचालक आलोट यूनियन एकता के नाम से आलोट के स्थानीय अंजुमन जमात खाने में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें समस्त संचालकों में एक निर्णय लिया है कि यदि आयोजक व्यक्ति द्वारा काम होने के बाद भुगतान नहीं किया तो दूसरा संचालक कोई भी काम नहीं करेगा इसमें सभी ने अपनी दिनचर्या चलाने वाले सभी संचालक ने एकमत होकर अपनी राय रखी और सभी ने निर्णय लिया है कि किसी भी व्यक्ति का काम किया जाता है तो काम बूकिंग करते वक्त सारी शर्तें नियम लिखवा कर लेना होगी यदि काम होने के बाद आयोजन करता के द्वारा कोई भुगतान बाकी रह जाता है तो उससे 15 दिन में संबंधित को भूगतान करना होगा अगर कोई भी बाकी रखता है तो दूसरा व्यक्ति उसके कार्य नहीं करेगा इस अवसर पर आलोट थाना प्रभारी शंकर सिंह चौहान, के रूप में जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि अध्यक्ष कालू सिंह परिहार ने भी सहमति जताई की संगठन में शक्ति है और आप सभी लोग संगठन बनाकर इस बात को जनता के बीच में लेकर जाए तभी आपकी बात का निराकरण हो पाएगा वहीं थाना प्रभारी ने सभी संचालकों से अनुरोध किया है कि अपने कार्य को सरल और लगनता से करें ताकि कोई वाद विवाद जैसी स्थिति ना बने थाना प्रभारी ने आगामी त्यौहारों को लेकर सभी आयोजक संचालकों को समझाया भी है कि समंजस बनाकर सारे कार्य किये जाए हम भी कहीं ना कहीं आप लोगों के बीच के ही है हम भी समझते हैं कि व्यक्ति जब काम करता है तो दो रोटी कंमाकर घर ले जाता है तभी उसे घर परिवार चलता है हम पहले संचालकों से निवेदन करते हैं कि कोई ऐसी गलती ना करें जिससे हमें आपके खिलाफ कोई कार्रवाई करना पड़े वही आयोजकों के ऊपर भी हम दबाव बनाएंगे ताकि वह समय सीमा में सारी चीज को लेकर कार्य करे कार्यक्रम का संचालन साउंड यूनियन के अध्यक्ष राकेश चौहान पिंटू ने किया कार्यक्रम का मार्गदर्शन अतिथि उद्बोधन रमेश सोनकारा ने दिया वहीं टेंट संचालक बाबू हुसैन बोहरा राजू पठान गजेंद्र सिंह सिसोदिया लाल दशरथ शर्मा धरोला अमजद खान भारत टेंट हाउस सहित कई टेंट संचालक मौजूद थे सतनारायण कोदिया ,दरबार सिंह राठौड़ नजमी पेंटिंग प्रेस, ललित भाटिया राजू पठान सोनू शेख राजपाल सिंह पीरू पवार विक्की पवार महेश पवार शनी सिसोदिया जीतू गाडोलिया लोहार जीतू लोहार, अंशार पठान शकील पठान धर्मेंद्र पवार महेश पाठक राजपाल सिंह राठौर मदनसिंह सैमलिया शामिल थे।

सभी ने एकमत होकर अपनी बात को रखी और जो इस नियम से विपरीत जाएगा उसके खिलाफ संगठन द्वारा कानून की कार्रवाई की जाएगी यह नियम किसी कारण वर्ष जो बैठक में नहीं आ पाए उनके ऊपर भी लागू रहेंगे

भले ही वह किसी भी संगठन से हो सभी कहीं ना कहीं अपना व्यापार करते हैं। इसलिए सभी के भले की बात है सभी को इस निर्णय को मानना चाहिए इसकी सूचना आम जन तक पहुंचाना चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}