मंदसौरमंदसौर जिला

भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा पुरस्कार वितरण एवं शिक्षक सम्मान आयोजन संपन्न

भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा पुरस्कार वितरण एवं शिक्षक सम्मान आयोजन संपन्न


मन्दसौर। मंदसौर अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा 25 वर्षों से संचालित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा प्रत्येक विद्यालय में संपादित की जाती है जिसमें भारतीय संस्कृति के संबंध में बच्चों को जानकारी हो सके इसके लिए गायत्री परिवार द्वारा बड़े स्तर पर आयोजन किया जाता है इसी कड़ी में आठ तहसीलों के अंदर यह परीक्षा का आयोजन किया गया । इस परीक्षा में हजारों बच्चों ने भाग लिया उन बच्चों में प्रथम, द्वितीय, तृतीय बच्चों का सम्मान के साथ ही जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय बच्चों का सम्मान किया गया। उन्हें पुरस्कार के साथ ायत्री परिवार वर्तमान व्यवस्थापिका शैलबाला पंडया एवं देव संस्कृति विश्वविद्यालय के कुलाधिपति प्रणव पंडया हस्ताक्षर युक्त प्रमाण पत्र दिया गया है ।इसी कड़ी में सभी शिक्षकों को साहित्य एवं उन्हें भी प्रमाण पत्र संस्था द्वारा दिया गया है।
इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश झोन समन्वय राजेश पटेल, उपझोन समन्वयक उज्जैन श्री प्रभाकर सोनाने, वरिष्ठ पत्रकार घनश्याम बटवाल, राष्ट्रीय सेवक संघ के श्री रविंद्र पांडे, दशपुर जागृति संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष हरिशंकर शर्मा, जिला समन्वय श्री मोहनलाल जोशी द्वारा सर्वप्रथम अखिल विश्व गायत्री परिवार के संस्थापक वेद मूर्ति पंडित श्री राम शर्मा आचार्य सजल श्रद्धा प्रखर प्रज्ञा पर पूजन किया गया।
इस अवसर पर मध्य प्रदेश के समन्वयक राजेश पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा गायत्री परिवार को भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा की आवश्यकता क्यों पड़ी भारत के अंदर बढ़ाते पाश्चात्य संस्कृति के कारण संस्कृतियों के मूल्यों का बहुत ही हास होता जा रहा है यह चिंता का विषय है परिवार में वसुदेव कुटुंब की भावना का अभाव नजर आने लगा है, यही कई कारण एक साथ हो चुके हैं भारतीय संस्कृति पूरे विश्व में अपनी अलग पहचान बनाए हुए है।ं श्री प्रभाकर सोनाने अपने उद्बोधन में कहा कि आज संपूर्ण राष्ट्र पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य की भविष्यवाणी के साथ उनके साहित्य का अध्ययन कर रहा है परम पूज्य गुरुदेव की 3500 पुस्तक अब तक प्रकाशित की जा चुकी हैं एक भी लाइन को कोई चौलेंज नहीं कर सकता यह कार्य देवी कार्य है इस अभियान में जो भी सहयोग करते हैं उनका जीवन में सब कुछ मिलता है और वर्तमान समय में बच्चों को अपने संस्कारों पर ध्यान देना होगा। डॉ घनश्याम बटवाल द्वारा कहा गया कि गायत्री परिवार के कार्यों को गांव-गांव में बड़ी ही भावनाओं के साथ संस्कृति को बचाने का कार्य करने का संकल्प लेकर आगे बढ़ रहा है यह बच्चे आने वाले समय में जो हमारा संकल्प है 21वीं सदी उज्जवल भविष्य का नारा यही पूरा करेंगे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के रविंद्र पांडे द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि गायत्री परिवार ने अभी पूरे देश के अंदर कन्या कौशल के भव्य आयोजन किए हैं साथ ही भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा यह कार्य बहुत ही अनूठा कार्य है इसमें बच्चों में परिवर्तन अवश्य आएगा जिसको परिवार के साथ राष्ट्र को भी इसका लाभ मिलेगा। दशपुर जागृति संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष हरिशंकर शर्मा ने कहा राष्ट्र परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है ऐसे में गायत्री परिवार करोड़ों साधकों के साथ 135 देश के अंदर अपनी गतिविधि चल रहे हैं उनके कार्यकर्ता निस्वार्थ भाव से किसी पद मान सम्मान की कोई इच्छा नहीं रखते हुए गुरु का आदेश मानकर आगे बढ़ रहे हैं या एक प्रकार का मजबूत राष्ट्र बनाने में मिल का पत्थर साबित होंगे । अखिल विश्व गायत्री परिवार अतिथियों का परिचय जिला समन्वयक मोहनलाल जोशी द्वारा कराया गया। गायत्री परिवार द्वारा इतनी बड़ी परीक्षा संचालित करने में गायत्री परिवार के वरिष्ठ एवं सेवाभावी पन्नालाल मालवीय, युवा प्रकोष्ठ प्रभारी पवन गुप्ता ढाई सौ बच्चे और डेढ़ सौ शिक्षक 350 पुरस्कार वितरण का यह कार्यक्रम सभी को मात्र 3 घंटे के अंदर पूर्ण करने का अनूठा कार्यक्रम यह चमत्कार था बहुत ही शांत तरीके से गरिमा में तरीके से पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम हुआ। पूरे जिले की आठ तहसीलों के विद्यालय इसमें सम्मिलित हुए भानपुरा से चलकर सुश्री मंडा मतेई प्राचार्य भानपुरा, श्रीमती सरला नागर प्रधानाचार्य अंकुर विद्या विहार दलोदा, श्री राजाराम डांगी प्रधानाचार्य, एकीकृत शासकीय माध्यमिक विद्यालय खटियाखेड़ी, श्री विजय नारायण शर्मा प्रचार आदर्श इंग्लिश स्कूल नाहरगढ़, श्री भगवान सिंह सिसोदिया प्रधानाचार्य, गायत्री विद्यापीठ चिकनिया शरीफ फतेह लाल मीणा, अल्फा इंटरनेशनल स्कूल शामगढ़ श्री कमलेश पाटीदार, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हिंगोरियाबड़ा सुश्री प्रीति जैन, प्राचार्य शासकीय नूतन हाई स्कूल मंदसौर श्रीमती सुनीता मुजावदिया महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल मंदसौर ने भागीदारी करी।
परम पूज्य गुरुदेव के गीतों की प्रस्तुति सुश्री निशा धनोतिया द्वारा दी गई । अतिथियों का स्वागत गायत्री परिवार मंदसौर शक्तिपीठ की प्रमुख ट्रस्टी श्रीमती सुषमा द्विवेदी द्वारा किया किया गया। कार्यक्रम में विशेष सहयोग करने में गायत्री परिवार के श्रीमती रेखा सिंह, श्रीमती रेखा सेठिया, श्रीमती शांति पाटीदार, दिलीप माहेश्वरी, जितेंद्र सिंह पवार, अशोक धनोतिया, दलोदा सगरा से पधारे श्री जोशी एवं राधेश्याम शर्मा क्षेत्र के कई साधकों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान किया है। यह अद्भुत कार्यक्रम देखकर सभी तहसीलों के शिक्षाओं में इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि हम बहुत खुश हैं कि आज हमें बहुत सी जानकारी के साथ हमें आशीर्वाद मिला है जो हमारे जीवन में परिवर्तन लाएगा कार्यक्रम का संचालन सत्येंद्रसिंह सोम द्वारा किया गया । यह जानकारी गायत्री परिवार के मीडिया प्रभारी सत्येंद्र सिंह सोम द्वारा दी गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}