महाविद्यालय सीतामऊ में माटी गणेश, सिद्ध गणेश अभियान के अंतर्गत मिट्टी के गणेश जी बनाने प्रशिक्षण दिया

महाविद्यालय सीतामऊ में माटी गणेश, सिद्ध गणेश अभियान के अंतर्गत मिट्टी के गणेश जी बनाने प्रशिक्षण दिया
शासकीय महाविद्यालय सीतामऊ में माटी गणेश, सिद्ध गणेश अभियान के अंतर्गत मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड सीतामऊ द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला में मिट्टी के गणेश जी बनाने प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन करके किया गया। तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत करते हुए परिचय प्रस्तुत किया गया। विकासखंड समन्वयक श्री नारायण सिंह निनामा एवं नवांकुर संस्था के श्री हरिओम गंधर्व द्वारा प्रशिक्षण कार्यशाला की जानकारी दी गई । प्रशिक्षण सुश्री दिपिका प्रजापति द्वारा प्रदान किया गया । कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ माया पंत ने उद्बोधन में बताया की सभी को पर्यावरण संरक्षण, स्वयं अपना कौशल बढ़ाते हुए सदैव जिज्ञासु रहते हुए स्वयं सीखने की प्रवृत्ति को बढ़ाना है। डॉ भट्ट द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से परिषद द्वारा प्रारंभ किए गए महत्वपूर्ण कार्यक्रम माटी गणेश, सिद्ध गणेश अभियान के अंतर्गत दिए जाने वाले प्रशिक्षण के बारे में विस्तार से जानकारी दी एवं सभी उपस्थित विद्यार्थियों को मिट्टी के गणेश जी की प्रतिमा स्वयं बनाकर उनकी स्थापना एवं पूजन करने के साथ-साथ आमजन को भी इस हेतु प्रेरित करने का आह्वान किया। जिससे पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से हमारे जल स्रोत साफ स्वच्छ और सुरक्षित रहें। कतत्पश्चात उपस्थित प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण प्राप्त करके स्वयं कार्यशाला स्थल पर मिट्टी जी के गणेश जी अपने हाथों से बने और पर्यावरण संरक्षण के लिए अपने योगदान हेतु संकल्प लिया। कार्यशाला में श्री हेमन्त कुमार गोड़, महाविद्यालय स्टाफ एवं विद्यार्थियों ने सहभागिता की कार्यशाला का संचालन डॉ भट्ट ने के द्वारा किया एवं समस्त उपस्थित अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कार्यशाला का समापन किया गया।