मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 26 अगस्त 2025 मंगलवार

/////////////////////////////////////////////

 

बाबा रामदेव का जन्मोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

गरोठ – गांव ढाबला मोहन में बाबा रामदेव जी का जन्मोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।पूरे गांव में रामदेव जी की पालकी ढोल धमाकों के साथ निकाली गई एवं रामदेव मंदिर पर महाआरती के पश्चात महाप्रसादी का वितरण किया गया एवं भंडारे का आयोजन भी किया गया। सभी गांव वासियों ने मंदिर पर बाबा के दर्शन कर महाप्रसादी ग्रहण की।सभी ग्राम वासियों के सहयोग से कार्यक्रम संपन्न हुआ।

=========

शासकीय अभिभाषक श्री शक्तावत ने अपने पद से त्यागपत्र दिया

मंदसौर । शासकीय अभिभाषक लोक अभियोजक श्री तेजपालसिंह शक्तावत ने पारिवारिक कारणों के चलते अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है। श्री तेजपालसिंह शक्तावत ने प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मंदसौर एवं कलेक्टर मंदसौर को लिखे पत्र में उल्लेख किया है कि म.प्र. शासन विधि विधायी कार्य विभाग के आदेश दिनांक 18.02.2022 को लोक अभियोजक एवं शासकीय अभिभाषक मंदसौर के पद पर नियुक्ति की गई थी । किन्तु पारिवारिक व्यवस्था के चलते अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है ।

=========

रेडक्रॉस चुनाव विधि सम्मत हो.. वर्तमान प्रक्रिया विसंगतिपूर्ण
बंसल ने दिया कलेक्टर को ज्ञापन

मंदसौर। रेड क्रॉस समिति के आजीवन सदस्य सुनील बंसल ने  भारतीय रेडक्रास समिति के चुनाव प्रक्रिया में विसंगतियों की लेकर  एक ज्ञापन कलेक्टर एवं  रेडक्रास कमेटी  अध्यक्ष अदिति गर्ग को दिया है।
श्री बंसल ने यह जानकारी देते हुए एक वक्तव्य में कहा कि इन चुनाव को लेकर एक कार्यक्रम प्रसारित हुआ था 24 और 25 अगस्त तारीखें तय की थी किन्तु  विधि समंत नहीं होने से  उसे निरस्त किया गया।
दूसरा एजेंडा जारी किया गया वह भी वैधानिक रूप से सही नहीं है। समिति के बायलॉज में अगर कोई साधारण सभा की मीटिंग होती है उस साधारण सभा की सूचना 21 दिन पूर्व समाचार पत्रों में के माध्यम से सदस्यों को सूचित करना होता है। जो नहीं किया गया। साथ ही  चुनाव अधिकारी की उसमें नियुक्ति नहीं हुई है।  मतदाता सूची है उसमें नाम बढ़ाने का काम अवश्य हुआ है पर उसमे दिवंगतों के नाम कम नहीं किए गए हैं। साथ ही जो मतदाता मंदसौर जिले के बहार के है उन्हें मतदान का अधिकार नहीं है उनके आगै अपात्र है नहीं लिखा है
श्री बंसल ने कहा कि रेड क्रॉस सोसाइटी एक सामाजिक और सेवाभावी संस्था है उसमें अत्यधिक राजनीतिक हस्तक्षेप ठीक नहीं है। एक और बात यह है कि दिनांक 26 तारीख को जैन समाज का एक महापर्व है मतदाता  सूची में 1000 से 1200 मतदाता जैन समाज के हैं तो निश्चित रूप से इस बात को भी ध्यान में नहीं रखा गया है।
श्री बंसल ने बताया कि कलेक्टर मेडम से चर्चा की गई उन्होंने कहा कि मैं मामले को दिखाती हूं। बंसल का कहना है कि  21 दिन का एजेंडा जारी कर मतदाता सूचियां में संशोधन कर  समिति के चुनाव शीघ्र करना चाहिए। इस संस्था पर  जनता का जो विश्वास है वह हमेशा बना रहे।

===========

सभी विभाग प्रमुख अपने-अपने संस्थानों में स्वच्छ पेयजल अभियान चलाएं : कलेक्टर श्रीमती गर्ग

साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक संपन्न

मंदसौर 25 अगस्त 25/ सुशासन भवन स्थित सभागृह में कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग की अध्यक्षता में साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने सभी विभाग प्रमुखों को निर्देशित करते हुए कहा कि बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए अपने-अपने संस्थानों में स्वच्छ पेयजल अभियान संचालित करें। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, सीईओ जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन, जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

कलेक्टर ने कहा कि स्कूलों में बच्चों को उपलब्ध कराए जा रहे पेयजल की गुणवत्ता की जांच अनिवार्य रूप से की जाए। पीएचई विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग इस अभियान की संयुक्त रूप से लीडरशिप करेंगे। सभी संस्थानों में आने वाले पानी की शुद्धता की जांच के साथ ही आमजन को भी जागरूक किया जाए कि वे खुले में पानी न रखें और केवल स्वच्छ पानी का ही उपयोग करें। साथ ही नगर पालिका एवं एसडीएम यह सुनिश्चित करें कि कहीं भी खुले कुएं एवं खुले नाले न रहे।

बैठक के दौरान नगर पालिका को निर्देश दिए गए कि उद्यानिकी विभाग के माध्यम से तेलिया तालाब की सफाई एवं सौंदर्यीकरण कार्य पूर्ण कराएं। जहां-जहां लाइट खराब हैं, वहां विद्युत व्यवस्था सुधारी जाए एवं सभी लाइट चालू करवाई जाएं। साथ ही तेलिया तालाब में बोटिंग सुविधा प्रारंभ करने हेतु टेंडर प्रक्रिया की तैयारी तथा टॉपिकल सर्वे कराने के निर्देश दिए गए।

कलेक्टर ने राजस्व विभाग को निर्देशित किया कि फार्मर रजिस्ट्री एवं ई-केवाईसी अभियान चलाकर आगामी 30 अगस्त तक शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण किया जाए। सभी विभाग प्रमुख अतिवृष्टि एवं बरसात के मौसम को देखते हुए अलर्ट मोड में रहें। कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग एवं कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा जैविक उत्पादों के क्रय-विक्रय हेतु कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान करे।

कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत दिसंबर तक पूर्ण किए जाने वाले कार्यों की व्यवस्थित कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। साथ ही यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर यदि कोई समस्या शेष है तो उसका तत्काल निराकरण किया जाए।

================

जिले के पैरा खिलाड़ी पीयूष प्रजापति ने जीता स्वर्ण पदक

15वीं एम.पी. स्टेट पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप, भोपाल में शानदार उपलब्धि

मंदसौर 25 अगस्त 25/ पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन मध्यप्रदेश द्वारा भोपाल में आयोजित 15वीं एम.पी. स्टेट पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2025 में जिले के प्रतिभावान पैरा खिलाड़ी पीयूष प्रजापति ने अपनी अद्भुत क्षमता और मेहनत का परिचय देते हुए शानदार सफलता अर्जित की।

पीयूष ने टी-47 कैटेगरी के अंतर्गत 100 मीटर दौड़ में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया। उनके इस उपलब्धि से जिले का नाम पूरे प्रदेश में रोशन हुआ है।

इस अवसर पर जिला प्रशासन ने पीयूष प्रजापति की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी हैं।

===================

आयुष्मान सखी” व्हाट्सएप चैटबॉट द्वारा अब आयुष्मान भारत स्वास्थ्य सेवा एक मैसेज पर उपलब्ध

भारत में पहली बार “आयुष्मान सखी” व्हाट्सएप चैटबॉट का शुभारंभ

मंदसौर 25 अगस्त 25/ आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आम नागरिकों एवं आयुष्मान मित्रों को योजनाओं से संबंधित जानकारी सरल, सहज और सुलभ रूप से उपलब्ध कराने हेतु “आयुष्मान सखी व्हाट्सएप चैटबॉट” का शुभारंभ किया गया है। यह अभिनव पहल नागरिकों को डिजिटल हेल्पडेस्क के रूप में त्वरित सहायता प्रदान करेगी। उक्त कार्यक्रम का लाइव प्रसारण जबलपुर से किया गया। जिसे जिला पंचायत सभागार में सभी ने देखा और सुना। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों द्वारा आयुष्मान हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड प्रदान किया गया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, श्री मनोहर नाहटा मंच पर उपस्थित थे। साथ ही कार्यक्रम के दौरान मेडिकल कॉलेज डीन डॉ गांधी, सीएमएचओ डॉ चौहान, सिविल सर्जन डॉ रावत, आयुष्मान नोडल श्री सतीश गौड़ सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य सभी डॉ, आशा कार्यकर्ता, स्टाफ नर्स, पत्रकार मौजूद थे।

कार्यक्रम का उद्देश्य है कि लोग बिना किसी परेशानी के घर बैठे अपने मोबाइल पर ही आयुष्मान भारत योजना और इससे जुड़ी अन्य सेवाओं की जानकारी पा सकें। अब हेल्पलाइन या केंद्र तक जाने की आवश्यकता नहीं होगी, बल्कि मात्र एक व्हाट्सएप संदेश के माध्यम से सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

चैटबॉट की मुख्य विशेषताएं एवं सेवाएं

आयुष्मान योजना की जानकारी प्राप्त करना। पात्रता की जांच करना। अपने आयुष्मान कार्ड वॉलेट की जानकारी देखना। योजना से संबंधित अस्पतालों की सूची प्राप्त करना। आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करना। योजना से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न पढ़ना। सहायता केंद्र से सीधे संवाद करना। ABHA ID (आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट) से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना।

वय वंदना योजना से जुड़ी जानकारी।

कैसे प्राप्त करें सुविधा?

नागरिक व्हाट्सएप नंबर 0755-2762582 पर “नमस्ते” या “Hi” संदेश भेजकर “आयुष्मान सखी” चैटबॉट की सेवाओं का लाभ ले सकते हैं।

डिजिटल इंडिया की दिशा में महत्वपूर्ण कदम

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एवं मध्यप्रदेश शासन के सहयोग से यह पहल भारत में पहली बार लागू की गई है। मुख्यमंत्री श्री डॉ. मोहन यादव के मार्गदर्शन में इस तकनीकी पहल का उद्देश्य है कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र का प्रत्येक नागरिक आयुष्मान भारत जैसी महत्वाकांक्षी योजना से सीधे जुड़ सके और किसी भी प्रकार की जानकारी या सहायता के लिए लंबी प्रक्रियाओं से न गुजरना पड़े।

==============

गरीबों के लिए संजीवनी बनी आयुष्मान योजना – मंदसौर प्रदेश में सबसे आगे : आयुष्मान नोडल डॉ सतीश गौड़

गरीब एवं जरूरतमंद वर्ग को स्वास्थ्य सुरक्षा का संबल, आयुष्मान भारत योजना से मिल रही राहत

मंदसौर 25 अगस्त 25/ आयुष्मान नोडल अधिकारी डॉ सतीश गौड़ द्वारा बताया गया कि, आयुष्मान भारत निरामयम योजना (प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-PMJAY) के अंतर्गत मंदसौर जिले में पात्र हितग्राहियों को निःशुल्क उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इस योजना का उद्देश्य समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा 23 सितम्बर 2018 को प्रारंभ की गई इस योजना के अंतर्गत मंदसौर जिले में उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की गई है।

जिले में 10 लाख 18 हजार पात्र हितग्राहियों के विरुद्ध 8 लाख 56 हजार 800 आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। यह प्रदेश में सर्वाधिक है। जो 94 प्रतिशत है। 70 वर्ष से अधिक आयु के हितग्राहियों हेतु 59,419 के विरुद्ध 27,506 कार्ड जारी किए जा चुके। भवन एवं संनिर्माण श्रमिक हितग्राहियों हेतु 1,75,586 के विरुद्ध 1,35,982 कार्ड जारी हो चुके हैं। धरती आभा जनजातीय ग्राम उन्नयन अभियान में 2,232 के विरुद्ध 1,478 कार्ड जारी किए गए हैं।

जिले के सरकारी अस्पतालों – जिला चिकित्सालय, 5 सिविल अस्पताल, 6 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं 42 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहित 27 स्वास्थ्य संस्थाओं तथा 11 निजी अस्पताल/नर्सिंग होम को आयुष्मान योजना से जोड़ा गया है। यहां हितग्राही निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ ले रहे हैं।

योजना अंतर्गत जिले के हितग्राहियों की ईलाज पर अब तक 145 करोड़ रुपये की राशि जारी की जा चुकी है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि पात्र परिवारों को और तेजी से कार्ड उपलब्ध कराने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है, ताकि कोई भी जरूरतमंद परिवार इस योजना से वंचित न रहे।

========

भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा मंदसौर की निर्वाचन प्रक्रिया स्थगित

मंदसौर 25 अगस्त 25/ भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा मंदसौर के सचिव/ डिप्टी कलेक्टर श्री शुभम पाटीदार द्वारा बताया गया कि भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा मंदसौर की निर्वाचन प्रक्रिया दिनांक 26 अगस्त 2025, मंगलवार को कुंभाभाउ ठाकरे आडिटोरियम, मंदसौर में आयोजित होना प्रस्तावित थी। किन्तु अपरिहार्य कारणों से यह बैठक आगामी आदेश तक स्थगित कर दी गई है।

============

जिले में अब तक 625.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

मंदसौर 25 अगस्‍त 25/ जिले में इस वर्ष अब तक औसतन 625.9 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। जब कि पिछले 24 घन्टों में मंदसौर जिले में 5.5 मिमी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घन्टों में मंदसौर में 11.0 मि.मी., सीतामऊ में 8.4 मि.मी., सुवासरा में 0 मि.मी., गरोठ में 0 मि.मी., भानपुरा में 0 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 10.0 मि.मी., धुधंड़का में 9.0 मि.मी., शामगढ़ में 6.2 मि.मी., संजीत में 2.0 मि.मी., कयामपुर में 4.0 मि.मी. एवं भावगढ़ में 10.0 मि.मी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है।

विगत 1 जून से अब तक वर्षा मापक केन्द्र मंदसौर में 688.0 मि.मी., सीतामऊ में 570.0 मि.मी. सुवासरा में 455.4 मि.मी., गरोठ में 561.4 मि.मी., भानपुरा में 1372.6 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 362.0 मि.मी., धुधंड़का में 632.0 मि.मी., शामगढ़ में 579.8 मि.मी., संजीत में 423.0 मि.मी., कयामपुर में 524.3 मि.मी. एवं भावगढ़ में 717.0 वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। गांधीसागर बांध का जल स्‍तर अब तक 1295.49 फीट है।

===========

भगवान महावीर करुणा और दया के सागर थे- साध्वी श्री अमितगुणाश्रीजी म.सा.

मन्दसौर। पर्युषण महापर्व के षष्टम दिवस स्थानीय नयापुरा रोड़ स्थित आदिनाथ जैन मंदिर (दादावाड़ी) पर साध्वी श्री अमितगुणाश्रीजी म.सा. कल्पसूत्र का वाचन करते हुए कहा कि भगवान महावीर स्वामी ने जन्म के समय अपने अंगूठे के स्पर्श मात्र से मेरु पर्वत को कंपायमान कर दिया था। भगवान इंद्र ने स्वयं आकर भगवान महावीर की स्तुति की । भगवान महावीर के जन्म के साथ ही चारो दिशाओ से देवियों ने आकर उनका अभिषेक किया। भगवान करुणा और दया के सागर थे उन्होंने बचपन में ही वैराग्य संयम जीवन को धारण करने का निश्चय कर लिया था लेकिन माता-पिता को तकलीफ ना हो इस कारण उन्होंने उनके जीवित अवस्था में संयम जीवन अंगीकार नहीं किया उनके हिस्से की आई सम्पूर्ण सम्पति भी उन्होंने प्रजा में दान कर दी। नंदिवर्धन भाई ने राज पाट देने पर भी उन्होंने राजपाट का सम्पूर्ण त्याग कर दीक्षा संयम जीवन को धारण कर वर्धमान से श्रमण और फिर जितेंद्रीय को जीतकर भगवान महावीर कहलाये।
साध्वीजी ने कहा कि भगवान महावीर ने बताया की आपकी आत्मा से परे कोई शत्रु नहीं, असली शत्रु आपके भीतर है वो शत्रु है क्रोध मान, माया, लोभ। क्रोध को क्षमा से, मान को मृदुता से, माया को सरलता से और लोभ को संतोष से जितना चाहिये।
सोमवार को दादा गुरुदेव की पूजा का लाभ श्री विनयचंद बाफना परिवार व श्री बगदीराम  अशोक कुमार मेहता रानू रेडियो ने लिया। प्रभावना अनोखीलाल अभय कुमार अजय कुमार विरेन्द्र कुमार नाहटा परिवार ने वितरित की। भगवान की आंगी श्री पारसमल रितेश पोखरना परिवार एवं यतीन्द्र कुमार ललित कुमार कोठारी परिवार उज्जैन वालो ने करवाई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में धर्मालुजन उपस्थित थे।
======
मिल्लत बैतूल सोशल एंड वेलफेयर सोसाइटी ने आयोजित किया मेडिकल कैम्प
250 मरीजों का हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण
मंदसौर। मिल्लत बैतूल सोशल एंड वेलफेयर सोसाइटी मंदसौर की जानिब से सोमवार को एक विशाल मेडिकल कैम्प छिपा जमातखाना खानपुरा मंदसौर में आयोजित किया गया, जिसमें उदयपुर के पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के अनुभवी डॉक्टर्स की टीम ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।
इस कैम्प में लगभग 250 से अधिक मरीजों का निःशुल्क चेकअप किया गया। इनमें से करीब 80 मरीजों को बेहतर इलाज के लिए उदयपुर रेफर किया गया, जहाँ उनका आना-जाना, रहना, खाना और इलाज पूरी तरह से मुफ्त रहेगा।
सोसाइटी की ओर से बताया गया कि इस तरह के मेडिकल कैम्प समय-समय पर आयोजित किए जाते रहेंगे, ताकि ज़रूरतमंद और ग़रीब तबके के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध हो सकें।
क़ाज़ी ए शहर मंदसौर आसीफुल्लाह साहब ने इस कदम की सराहना करते हुए मिल्लत बैतूल सोशल एंड वेलफेयर सोसाइटी टीम और पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का शुक्रिया अदा किया।

=========

1 सितंबर को मंदसौर में ‘वोटर अधिकार सत्याग्रह जनसभा’ में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी भाग लेंगे– श्री गुर्जर

मन्दसौर । लोकसभा में विपक्ष के नेता श्री राहुल गांधी द्वारा ‘वोट चोरी मुद्दे’ पर पूरे देश में जन आंदोलन किया जा रहा है ।
इसी क्रम में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी के नेतृत्व में दिनांक 1 सितंबर 2025 सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी मंदसौर द्वारा दोपहर 2 बजे गांधी चौराहा मंदसौर पर ‘वोट अधिकार सत्याग्रह सभा’ का आयोजन किया जा रहा है । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी, विधायक श्री विपिन जैन सहित जिले के सभी वरिष्ठ नेतागण विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे ।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेन्द्रसिंह गुर्जर ने बताया कि लोकतंत्र की रक्षा हेतु एवं वोट चोरी के मुद्दे सहित जिले के किसानों के स्थानीय मुद्दों,फसल बीमा सहित आमजन से जुड़े मुद्दों को लेकर जिले के सभी ब्लॉक अध्यक्षगणों,जिला पदाधिकारीयो, मोर्चा/ प्रकोष्ठ / विभागों के पदाधिकारियों, मंडलम अध्यक्षों, सेक्टर अध्यक्षों एवं जिले के समस्त कांग्रेसजनों से अनुरोध किया है की अपने अपने क्षेत्र में “वोट चोरी सत्याग्रह जनसभा” की तैयारी कर बड़ी संख्या में मंदसौर पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनावे ।

==========

मध्यप्रदेश शिक्षक संघ जिला शाखा मंदसौर की मासिक बैठक हुई संपन्न

मन्दसौर। मध्य प्रदेश शिक्षक संघ की मासिक बैठक उत्कृष्ट विद्यालय क्र. 2 में संपन्न हुई। बैठक में प्रांतीय शिक्षक प्रकोष्ठ प्रमुख श्री अखिलेश मेहता, प्रांतीय सह मीडिया प्रभारी श्री रामचन्द्र मालवीय, उज्जैन संभागीय अध्यक्ष श्री शंकरलाल आंजना, जिला संगठन मंत्री श्री मोतीलाल फरक्या, जिलाध्यक्ष श्री विक्रम शर्मा, प्राचार्य प्रकोष्ठ प्रमुख श्री भारत सिंह मंगोलिया सहित जिले के सभी पदाधिकारी सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती पूजन और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। मीटिंग में मुख्य बिंदु हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान, वार्षिक सदस्यता,मंडल निर्माण समीक्षा, शिक्षकीय समीक्षा आदि बिंदु सम्मिलित कर चर्चा की गई।
बैठक को सर्वप्रथम संभागीय अध्यक्ष श्री शंकरलाल आंजना ने हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान विषय पर अपना वृत्त रखा। इस कार्यक्रम को प्रत्येक विद्यालय तक ले जाने का आह्वान किया तथा इस अभियान के बारे में विस्तृत चर्चा की।
श्री अखिलेश मेहता ने संबोधित इसी विषय पर विचार प्रस्तुत करते हुए बताया कि हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान अभियान को हम सभी को किस पर लागू करना है सभी पदाधिकारी इसमें बढ़ चढ़कर भाग ले तथा वार्षिक सदस्यता बंदी को भी जल्दी से पूर्ण कर लें।
प्रांत सहमीडिया प्रभारी श्री रामचन्द्र मालवीय ने बुरहानपुर में संपन्न हुईं प्रांतीय बैठक के बारे में जानकारी देते हुए हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान अभियान और उसकी उपलब्धता पर जोर दिया साथ ही उन्होंने सभी पदाधिकारी से आग्रह किया कि सभी संकुल प्राचार्य से भी इस अभियान में जुड़ने का निवेदन करें।
संगठन मंत्री श्री मोतीलाल फरक्या एवं प्राचार्य प्रकोष्ठ प्रमुख श्री भारत सिंह मंगोलिया ने भी अपने विचार व्यक्त किए।बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष श्री विक्रम शर्मा ने कहा कि हम सभी पदाधिकारी को इस अभियान को प्रत्येक विद्यालय तक ले जाना है तथा लोकल जनप्रतिनिधि से इसका विमोचन भी करवाना है हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान अभियान जो पूरे भारत में एक साथ 1 सितंबर को आयोजित होने जा रहा है उससे पहले सभी पोस्टर पंपलेट फ्लेक्स प्रति विद्यालय में पहुंचाया जाए। बैठक में जिला कोषाध्यक्ष महोदय श्री कांतिलाल राठौर ने अभी तक जो वार्षिक बंदी हुई है उनके आंकड़े ब्लॉक वार बैठक में रखे बैठक का संचालन जिला सचिव श्री भरत पोपंडिया ने किया। बैठक में हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान का पोस्टर सभी मंचासीन अतिथि के द्वारा विमोचन किया गया ।
===========

कहार भोई समाज सामाजिक समिति के नवीन पदाधिकारियों का पदभार ग्रहण समारोह सम्पन्न

नवीन अध्यक्ष चुन्नीलाल चौहान सहित पदाधिकारियों ने समाजसेवा की शपथ ली

 
मंदसौर।  हार भोई समाज सामाजिक समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष चुन्नीलाल चौहान सहित एवं सभी पदाधिकारियों का पदभार ग्रहण समारोह श्री तीन छतरी बालाजी मंदिर पर सम्पन्न हुआ।
सर्वप्रथम नवीन अध्यक्ष श्री चुन्नीलाल चौहान को पं. गोवर्धनलाल शर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी श्याम कहार द्वारा विधि विधान से व श्रीमदभागवत गीता क़ो साक्षी मानकर शपथ ग्रहण करवाई गई । तत्पश्चात्  अध्यक्ष श्री चौहान द्वारा कार्यकारणी की घोषणा की गई, जिसमें उपाध्यक्ष राजेश परमार (पूर्व सैनिक), गोपाल बतमी, कोषाध्यक्ष रमेश चौहान, राजू भाई कहार, सचिव राजू चौहान, सहसचिव बंशीलाल चुड़ेलीया, लालचंद डोडिया, सुरेश परमार, महामंत्री चंदू चौहान, शांतिलाल परमार, कार्यालय मंत्री गोविंदराम कहार, देवीलाल चौहान, संगठन मंत्री शंकरलाल परमार, मोहन मलैया, बंटी डोडिया, दिनेश चौहान, कृष्णा परमार, मंत्री बबलू चौहान,शांतिलाल बतमी, मुकेश चौहान ,मीडिया प्रभारी, लक्ष्मण डोडिया, भेरूलाल खजुरिया को मनोनीत किया गया सभी पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण करवाई गई। शपथ ग्रहण के बाद सरकारी विभाग में कार्यरत समाज बंधुओ का भी स्वागत किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ जड़ावचंद, भेरू पहलवान, मदन पहलवान, मदनलाल मौर्य, काला पहलवान, भाजपा जिला महामंत्री बंटी चौहान सहित बुजुर्ग एवं युवा साथी बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। मंच संचालन एन पी नागदा द्वारा किया गया व आभार पूर्व सैनिक राजेश परमार ने माना।
=====

श्री आराधना भवन जैन मंदिर में कल्पसूत्र वाचन में प्रभु महावीर जन्मे, प्रभुजी का जन्मवाचन, जन्मोत्सव की मनी खुशियां, पालनाजी का जुलूस निकला

मंदसौर। नईआबादी स्थित श्री सहस्त्रफणा पार्श्वनाथ श्वेताम्बर जैन मंदिर (श्री आराधना भवन) में पर्युषण महापर्व  के पंचम दिवस प्रभु महावीर का जन्मवाचन महोत्सव मनाया गया यहां चातुर्मास हेतु विराजित साध्वी श्री शीलरेखाजी म.सा. आदि ठाणा 9 ने कल्पसूत्र में वर्णित भगवान श्री महावीर स्वामी का जन्म वृतान्त श्रवण कराया वैसे ही पुरे मंदिर में हर्षोल्लास का वातावरण निर्मित हो गया। त्रिशलानंनदन वीर की जय बोलो महावीर के जयकारों से मंदिर गुंज उठा। आराधना भवन मंदिर के हाल में उपस्थित सैकड़ों श्रावक श्राविकाओं ने जन्मवाचन होते ही अक्षतः उछाले और एक दूसरे को जन्मोत्सव की बधाई दी। पर्वाधिराज पर्युषण महापर्व के पंचम दिवस आराधना भवन मंदिर में प्रातःकाल भगवान महावीर की माता त्रिशला के स्वप्न में आई 14 चीजों (सपनाजी) की बोलियां लगाई गई। इसके बाद मंदिर की वार्षिक बोलियां भी लगाई गई। इन दोनों प्रकार की बोली का धर्मलाभ भाग्यशाली परिवारों ने प्राप्त किया। इसके बाद साध्वी श्री शीलरेखाजी म.सा. ने कल्पसूत्र में 24 तीर्थंकरों के गर्भ में रहने की अवधि और उसके बाद प्रभु महावीर के जन्म का वृतान्त श्रवण कराया। जैसे ही प्रभु महावीर का जन्म वृत्तांत श्रावक श्राविकाओं ने श्रवण किया वैसे ही पूरे मंदिर में हर्ष उल्लास का वातावरण निर्मित हो गया। धर्मालुजनों ने पालना जी को झूला झूलाया, श्रीफल बदारे और एक दूसरे को बधाईयां दी। जन्मवाचन के बाद पालनाजी का जुलुस पालनाजी की बोली लेने वाले महेन्द्र सोहनलाल चौरड़िया परिवार के यहां पहुंचा। मार्ग में कई स्थानों पर धर्मालुजनों ने पालनाजी के सामने नृत्य किया और प्रभुजी के जन्मवाचन पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की। बैण्डबाजे के साथ श्रीसंघों की उपस्थिति में पालनाजी का जुलुस नईआबादी  चौधरी कॉलोनी होते हुए आदिनाथ विहार स्थित चौरड़िया परिवार के निवास स्थान पर पहुंचा। यहां जुलुस में शामिल धर्मालुजनों को प्रभावना भी वितरित की गई।
इन्होनंे लिया बोलियों का धर्मलाभ- आराधना भवन मंदिर हाल में श्रीसंघ अध्यक्ष दिलीप रांका, सचिव महेश जैन तहलका, समाजसेवी अमित जैन के द्वारा 14 सपनाजी व वार्षिक बोलिया बोली गई। इसमें पालनाजी की बोली महेन्द्र सोहनलाल चौरड़िया परिवार ने ली। 14 सपनाजी की बोली का लाभ क्रमशः रोशनलाल सुरेन्द्र नागोरी परिवार, महेन्द्र कुमार महेश कुमार तहलका परिवार, महेन्द्र सोहनलाल चौरड़िया, जैन प्रकाश वरदीचंद धींग परिवार, महेन्द्र महेश दीपेश भाण्डावत (तहलका) परिवार, राजेन्द्र दक (पिपलियामंडी), आनंदीलाल चण्डावला परिवार, दिनेशकुमार मेहता परिवार (फोटोकॉपी), पुरनमल नवीन कुमार कुकड़ा परिवर, राजेन्द्र कुमार दक परिवार (पिपलियामंडी), धनसुखलाल भाचावत परिवार ने प्राप्त किया। धर्मलाभ में भगवान के मुनीम बनने का धर्मलाभ अनिल कुमार मुकेश धींग, माला पहनाने का धर्म आनंदलाल चण्डावला परिवार, विजय मेडिकल परिवार, सपनाजी को झुलाने की बोली प्रकाशचंद, प्रीतमकुमार डोसी परिवार ने लिया। मंदिरजी के वर्षभर की वार्षिक बोलियां भी लगी जिसका लाभ भाग्यशाली परिवार ने लिया।
प्रतिदिन मंदिर की हो रही आकर्षक आंगी रचना- पर्युषण महापर्व में प्रतिदिन दोपहर में भगवान पार्श्वनाथजी एवं अन्य तीर्थंकरों, देव देवियों की प्रतिमाओं की आकर्षक आंगी रचना की जा रही है। आंगी रचना को देखने दोपहर में लेकर रात्रि का प्रतिदिन हजारों धर्मालुजनों मंदिरजी में आ रहे है। रात्रि में 8 बजे से देर रात्रि तक अरूण जैन एण्ड बबलु एण्ड पार्टी की प्रभु भक्ति के कार्यक्रम में भी शामिल हो रहे है।

==============

लालच में फिर ठगाया व्यापारी

मंदसौर शहर कोतवाली थाने पर लक्ष्मण दरवाजा रोड स्थित व्यापारी विशाल ने शिकायत दर्ज करवाई कि यश कुमार कारिया निवासी नक्षत्र एंबेसी गौरव पथ रोड फायर स्टेशन के सामने पालनपुर सुरत द्वारा मुझसे पैसे अच्छी कंपन्नी में इन्वेस्मेंट करने के नाम पर ठगी की है। शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया।

============

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}