गरोठमंदसौर जिला
सर्राफा बाजार स्थित श्रेताम्बर जैन मंदिर से निकली प्रजूषण पर्व पर पालकी

जय जय भगवान महावीर के लगाये जयकारे
गरोठ । नगर के सर्राफा बाजार स्थित श्रेताम्बर जैन मंदिर से शनिवार दोपहर 3 बजे रिमझिम बारिश में पर्युषण पर्व पर निकली पालकी आकर्षक सजाई गई यह पालकी रामपूरा दरवाजा, गांधी चौक, शहिद चौक होते हुवे पुनः जैन मंदिर पहुंची पालकी के साथ चल रहे भक्तो ने जय जय भगवान महावीर, एक, दो, तीन, चार महावीर जी की जयकार के जयकारे लगाये पर्युषण पर मंदिर पर हो रहे भजनों के कई आयोजन कल मनाया जायेगा भगवान का जन्मदिवस होगे धार्मिक कार्यक्रम बटेगी मिठाई सभी जैन समाजजन एकत्रित होंगे।