रोजगारकोटारेलवे

रेलवे अप्रेंटिस के 2865 पदों पर भर्ती

रेलवे अप्रेंटिस के 2865 पदों पर भर्ती

कोटा- पश्चिम-मध्य रेलवे में अप्रेंटिसशिप के 2865 पदों पर भर्ती होगी। इसमें जबलपुर के 1136, कोटा के 865, एवं भोपाल मंडल के लिए 558, सडीपुका (भोपाल) के लिए 136, कोटा वर्कशॉप के लिए 151 तथा मुख्यालय जबलपुर के लिए 19 पद शामिल हैं।

आवेदन प्रक्रिया 30 अगस्त से शुरू होकर 29 सितम्बर मध्यरात्रि तक चलेगी। आवेदन केवल ऑनलाइन होगा।

आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और दिव्यांग वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट मिलेगी। शैक्षणिक योग्यता के अंतर्गत अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है, जिसमें न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक हों। साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई प्रमाणपत्र भी अनिवार्य है।

मेरिट से होगा चयन

चयन प्रक्रिया पूरी तरह मेरिट आधारित होगी। अभ्यर्थियों के दसवीं कक्षा तथा आईटीआई में प्राप्त अंकों के औसत को ध्यान में रखते हुए मेरिट सूची तैयार की जाएगी। इस प्रक्रिया में किसी प्रकार की लिखित परीक्षा या साक्षात्कार का प्रावधान नहीं है।

ऑनलाइन आवेदन के दौरान अभ्यर्थियों को पासपोर्ट आकार का फोटो, हस्ताक्षर, जन्म प्रमाण पत्र, दसवीं और आईटीआई की अंकसूची, जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) तथा दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा। आवेदन शुल्क 100 रुपये निर्धारित किया गया है, जबकि अनुसूचित जाति, जनजाति, महिला एवं दिव्यांग अभ्यर्थियों को शुल्क से छूट दी गई है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}