मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 24 अगस्त 2025 रविवार

/////////////////////////////////////

हाऊसिंग बोर्ड के उपायुक्त के त्रुटीपूर्ण आदेश को आयुक्त महोदय, भोपाल द्वारा रोका गया

मंदसौर । जनता कॉलोनी, मन्दसौर स्थित भवन क्रमांक ठ.163 के संबंध में श्रीमती वन्दना पति श्री राकेश पोरवाल द्वारा कथित दान-पत्र के आधार पर नामान्तरण कार्यवाही प्रस्तुत की गई थी, जिस पर श्रीमती कुसुम पति स्व. श्री संतोष गुप्ता द्वारा आपत्ति प्रस्तुत की गई थी एवं तथाकथित दान-पत्र को न्यायालय में चुनौती भी दी गई थी। उक्त आपत्ति के आधार पर काफी समय से तत्कालीन सम्पदा अधिकारी व सम्पदा प्रबंधक द्वारा न्यायालयीन विवाद के आधार पर नामान्तरण कार्यवाही को रोक रखा था। उक्त रोक के विरूद्ध श्रीमती वन्दना पोरवाल की अपील के आधार पर हाऊसिंग बोर्ड, वृत्त उज्जैन के उपयुक्त यशवंत कुमार डोडिया द्वारा आदेश दिनांक 10/07/2025 से शिकायतकर्ता को सुने बिना श्रीमती वन्दना पोरवाल के पक्ष में नामान्तरण करने का आदेश जारी कर सम्पदा अधिकारी, रतलाम व सम्पदा प्रबंधक, मन्दसौर सहित संबंधित लिपिक को कड़ी चेतावनी भी दी थी।
उपायुक्त के उक्त आदेश को श्रीमती कुसुम गुप्ता द्वारा आयुक्त महोदय, भोपाल के समक्ष अवैधानिक एवं प्राकृतिक न्याय सिद्धान्तों के विपरीत होकर न्यायिक मस्तिष्क का उपयोग किये बगैर एवं विधिक अभिमत के विपरीत आदेश पारित किये जाने के आधार पर चुनौती दी थी, जिस पर आयुक्त द्वारा अपीलार्थी के तर्कों से सहमत होते हुए उपायुक्त, उज्जैन के आदेश को त्रुटीपूर्ण मानकर श्रीमती वन्दना पोरवाल के पक्ष में की जाने वाली नामान्तरण कार्यवाही रोक दी है तथा सम्पदा अधिकारी, सम्पदा प्रबंधक एवं लिपिक मन्दसौर को नामान्तरण कार्यवाही न करने के निर्देश दिये हैं।
ज्ञात रहे कि उपायुक्त वृत्त उज्जैन के निर्णय को समाचार-पत्र द्वारा दिनांक 17/07/2025 के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था।

==========

भारतीय किसान संघ शामगढ़ के द्वारा ज्ञापन

शामगढ़ -भारतीय किसान संघ शामगढ़ के द्वारा ज्ञापन दिया जाएगा इसमें शामगढ़ तहसील के सभी किसान भाइयों से अनुरोध है कि बीमा जो बहुत ही काम मिला है इस विषय में ज्ञापन दिया जाएगा कहीं मिला है कहीं नहीं मिला और पीला मोजे जो बीमारी से जो नुकसान हुआ है उनका ज्ञापन दिया जाएगा उचित सर्वे कर बीमा मुआवजा दिया जाए आप सभी किसानों को दिनांक 25 8 2025 दिनांक सोमवार दोपहर 12:00 बजे कृषि उपज मंडी शामगढ़ में अधिक से अधिक संख्या में पधारणा है जिसमें जिला गरोठ की कार्यकारिणी शामगढ़ की तहसील कार्यकारिणी एवं सभी गांव अध्यक्ष ग्राम समिति व क्षेत्र के सभी किसान अधिक से अधिक संख्या में पधारे।

==========

जन्माष्टमी पर बड़ा निर्णय,जेल में बंद 14 हजार बंदियों को मिलेगी 60 दिन की सजा में छूट

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर मध्य प्रदेश सरकार ने बड़ा निर्णय निर्णय लिया हैं। इसमें प्रदेश की जेलों में बंद दंडित कैदियों को राहत दी हैं। इसकी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को सोशल मीडिया पर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर इस वर्ष भी प्रदेश की जेलों के दंडित बंदियों को सजा में करीब 60 दिन की छूट हेतु जेल विभाग को निर्देश दिए हैं। आतंकवादी गतिविधि, लैंगिक अपराध, हत्या के गंभीर आरोपी इसमें शामिल नहीं हैं। इससे 21 हजार बंदियों में से लगभग 14 हजार लाभान्वित होंगे।

==========

विद्यार्थी विज्ञान मंथन ब्रोशर का सांसद श्री गुप्ता ने किया विमोचन

मन्दसौर 23 अगस्त 25/ विद्यार्थी विज्ञान मंथन के ब्रोशर का विमोचन सांसद श्री सुधीर गुप्ता ने विमोचन किया । इस अवसर पर विद्यार्थी विज्ञान मंथन परीक्षा के स्टेटकोऑर्डिनेटर श्री रामेश्वर डांगी, जिला कोऑर्डिनेटर दिनेश शुक्ला, जिला सहायक परियोजना समन्वयक श्री भगवती शर्मा, श्री विजय सिंह पुरावत प्राचार्य शासकीय उमावि क्रमांक 2 मंदसौर, श्री श्याम धनगर, श्री गौरव शर्मा, श्री कारूलाल पाटीदार आदि की उपस्थिति में किया गया । सांसद श्री गुप्ता द्वारा कहा कि पूरे संसदीय क्षेत्र में कक्षा 6 से 11 तक विज्ञान के छात्रों का पंजीयन करा कर छात्रों को विज्ञान की मूलभूत जानकारी एवं भारतीय वैज्ञानिकों के योगदान के बारे में प्रशिक्षित करना ताकि देश को युवा वैज्ञानिक की सशक्त टीम मिल सकेगी । इस प्रकार छात्रों में शुद्ध विज्ञान के प्रति रुचि पैदा करना एवं विज्ञान के क्षेत्र में अपनी सहभागिता को आगे बढ़ाने के लिए छात्रों को तैयार करने के लिए मेंटर्स द्वारा सहयोग प्रदान करना जरूरी है। यह परीक्षा ऑनलाइन आधारित है इसकी अंतिम तिथि 30 सितंबर 2025 तथा परीक्षा शुल्क ₹200 है वेबसाइट www.vvm.org.in पर आवेदन कर सकते है ।

==============

भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा मंदसौर की साधारण सभा 26 अगस्त को

मंदसौर 23 अगस्त 25/डिप्टी कलेक्टर एवं मानद सचिव भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा मंदसौर द्वारा बताया गया कि भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा मंदसौर द्वारा पूर्व में जारी की गई 24 एवं 25 अगस्त को पदाधिकारियों की प्रबंध समिति के निर्वाचन संबंधी सूचना को अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया गया है।

अब भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी अधिनियम 1920 अनुसूची 4 नियम (13) के अंतर्गत जिला प्रबंध समिति के गठन हेतु साधारण सभा की बैठक दिनांक 26 अगस्त 2025 (मंगलवार) को प्रातः 9 बजे श्री कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम, सभा गृह मंदसौर में आयोजित की जाएगी।

जिला रेडक्रॉस शाखा मंदसौर के समस्त सदस्यगणों से अपेक्षा की गई है कि वे इस साधारण सभा में उपस्थित होकर नियम अनुसार योगदान दें। इसी बैठक में जिला प्रबंध समिति का गठन किया जाएगा।

========

20 साल पुराने वाहनों का रजिस्ट्रेशन रिन्यू कराने की नई फीस तय

नईदिल्ली- सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने 20 अगस्त 2025 को नोटिफिकेशन जारी कर दिया है , जिसके तहत 20 साल पुराने वाहनों का रजिस्ट्रेशन रिन्यू कराने की नई फीस तय की गई है , ये नियम अब आधिकारिक गजट में प्रकाशित होने के साथ ही लागू हो गए हैं।

क्या बदला है- अब से 20 साल से पुराने वाहनों का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए अलग-अलग कैटेगरी में फीस देनी होगी , यह नियम Central Motor Vehicles (Third Amendment) Rules, 2025 के तहत लागू हुआ है।

=====

शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मंदसौर में विद्यार्थियों के लिए कैरियर मार्गदर्शन कार्यशाला आयोजित
मंदसौर ।  23 अगस्त को शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मंदसौर में कक्षा 9 से 12 तक  विद्यार्थियों के लिए  कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य डॉ. विनीता प्रधान की उपस्थिति में संपन्न हुआ।  कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को भविष्य के कैरियर विकल्पों के बारे में मार्गदर्शन देना था।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंधक श्री महेश पाटीदार ने विभिन्न करियर विकल्प विशेष रूप से बैंकिंग और वित्त के क्षेत्र में उपलब्ध अवसरों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस तरह दसवीं और बारहवीं के बाद छात्र अपनी रुचि और क्षमताओं के अनुसार सही स्ट्रीम का चयन कर अपना लक्ष्य पा सकते हैं।
श्री पाटीदार ने कड़ी मेहनत, अनुशासन और लक्ष्य-निर्धारण पर जोर दिया तथा अपने व्यक्तिगत अनुभव साझा करते हुए बताया कि कैसे सही समय पर लिए गए निर्णय जीवन को नई दिशा दे सकते हैं विशेष रूप से प्रतियोगी परीक्षाओं में  रीजनिंग, गणित, सामान्य ज्ञान और अंग्रेजी विषयों की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने साक्षात्कार और ग्रुप डिस्कशन में सफल होने के तरीकों पर भी मार्गदर्शन दिया तथा उन्होंने बताया साक्षात्कार में आत्मविश्वास, स्पष्ट संवाद और सकारात्मक दृष्टिकोण कितना महत्वपूर्ण होता है।
विद्यार्थियों को यह भी सलाह दी कि वे केवल अकादमिक सफलता पर ही ध्यान न दें, बल्कि अपने व्यक्तित्व विकास और कौशल निर्माण पर भी ध्यान दें। कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन उत्कृष्ट विद्यालय के वरिष्ठ मार्गदर्शक श्री बीएल जोशी ,संचालन श्री अनिल जैन तथा आभार प्रदर्शन विद्यालय की कैरियर काउंसलिंग प्रभारी श्रीमती सुरभि शर्मा ने व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों के भविष्य के लिए बहुत उपयोगी होते हैं। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को इस अवसर का लाभ उठाने और अपने कैरियर के प्रति गंभीर होने की सलाह दी।

=========

आफ्टर केयर तत्त्वों की व्यवस्था हेतु इच्छुक संस्था/संगठन से प्रस्ताव 30 अगस्त तक आमंत्रित

बाल संरक्षण और पुनर्वास में भागीदारी का सुनहरा अवसर

मंदसौर 23 अगस्त 25/ जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग जिला मंदसौर श्री बी.एल. विश्नोई द्वारा बताया गया कि किशोर न्‍याय (बालकों की देखरेख और संरक्षण) नियम, 2022 (मूल नियम 2016) के नियम 25 के प्रावधानुसार 18 वर्ष की आयु पूरी होने एवं बाल कल्‍याण समिति से निर्मुक्त पश्‍चात बाल देखरेख संस्‍थान छोडने वाले केयर्स लीवर को ऑफ्टर केयर कार्यक्रम के माध्‍यम से रोजगार/ स्‍वरोजगार मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रम से जोडकर आर्थिक रूप से सशक्‍त कर समाज की मुख्‍यधारा में फिर से शामिल किये जाना है ।

मिशन वात्‍सल्‍य योजना में आफ्टर केयर कार्यक्रम में रखे गये केयर्स लीवर को 4 हजार रूपये प्रतिमाह राशि दिये जाने तथा उनके संरक्षण के लिए शिक्षण, प्रशिक्षण प्रदान किये जाने वाले संगठन का चिन्‍हांकन किया जायेगा। आफ्टर केयर कार्यक्रम के युवाओं की आवास संबंधी व्‍यवस्‍था हेतु 6 से 8 व्‍यक्तियों के समुहों के लिए अस्‍थायी आधार पर सामुदायिक आवास की व्‍यवस्‍था हेतु संगठन/संस्‍था के चिन्‍हांकन के प्रावधान है । इस संबंध में ऐसे अशासकीय संगठन/ संस्‍था जो 18 वर्ष से अधिक आयु के छह से आठ युवक/युवतियों को अपने वित्‍तीय संसाधनों से रखने के लिए इच्‍छुक हो तथा उनकी कोई आपराधिक पृष्‍ठभूमि नही हो ऐसे इच्‍छुक संगठन/संस्‍था से प्रस्ताव हेतु द्वितिय तल,कक्ष क्रमांक 306,जिला कार्यालय महिला एवं बाल विकास मंदसौर दूरभाष: 07422-235543, Email:-wcdmas@nic.in से संपर्क करें ।

========

अज्ञात वाहन ने एक बुजुर्ग को टक्कर मार दी, नंदलाल डाबी गंभीर रूप से घायल 

मंदसौर। महू-नीमच हाइवे पर पिपलिया मंडी चौपाटी से आगे राजा के पास अज्ञात वाहन ने एक बुजुर्ग को टक्कर मार दी। घटना में पिपलिया पंथ निवासी नंदलाल डाबी गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जोरदार थी कि नंदलाल के सिर में गंभीर चोट आई तथा पैर में फ्रैक्चर हो गया। हादसे के बाद अज्ञात वाहन चालक मौके से वाहन लेकर फरार हो गया। राहगीरों ने तत्काल घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपलियामंडी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार जारी है। डॉक्टरों के अनुसार उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है और आगे रेफर करने की संभावना जताई जा रही है। स्थानीय लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है। इस अचानक हुए हादसे से क्षेत्र में सनसनी फैल गई और लोग हाइवे पर यातायात व्यवस्था को लेकर चिंता व्यक्त कर रहे हैं।

=========

विमुक्त वर्ग के युवा स्‍वरोजगार हेतु लिंक से ऑनलाइन आवेदन करें

मंदसौर 23 अगस्‍त 25/ विमुक्त, घुमन्तु और अर्द्धघुमन्तु जनजाति विकास के सहायक संचालक द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री विमुक्त, घुमन्तु और अर्द्धघुमन्तु स्वरोजगार योजना अंतर्गत विमुक्त जाति वर्ग के 18 वर्ष से 55 वर्ष तक की आयु के बेरोजगार युवक/युवतियों को स्वयं का स्वरोजगार स्थापित करने हेतु परियोजना ईकाई लागत सेवा एवं व्यवसाय हेतु 10 हजार रूपये से 1 लाख रूपये तक का ऋण बैंकों के माध्यम से वितरित किये जायेगें। जिस पर 25 प्रतिशत या 20 हजार रूपये अधिकतम एवं 6 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से ब्याज अनुदान नियमित रूप से ऋण भुगतान (निर्धारित समय एवं राशि) की शर्त पर विभाग द्वारा दिया जायेगा।

आवेदन पत्र ऑनलाईन वेबसाईट https://samast.mponline.gov.in/portal/ पर भरे जा सकते है।

अधिक जानकारी हेतु कार्यालयीन समय में कार्यालय के दूरभाष नंबर 07422-299110 एवं मोबा. नंबर 6261565001 अथवा जिला कार्यालय कक्ष क्रमांक 315, सुशासन भवन, नवीन कलेक्टोरेट, द्वितीय तल, मंदसौर पर संपर्क कर सकते हैं।

======================

जिले के सर्वोत्कृष्ट कृषक पुरस्कार हेतु आवेदन 15 सितम्बर तक आमंत्रित

मंदसौर 23 अगस्त 25 / परियोजना संचालक आत्मा, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग मंदसौर द्वारा बताया गया कि, आत्मा (एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट एजेंसी) योजना अंतर्गत वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 के लिए सर्वोत्कृष्ट कृषक पुरस्कार हेतु आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं।

इस योजना के तहत जिले से 05 कृषकों का चयन कर प्रत्येक को 10 हजार का पुरस्कार एवं एक कृषक को सर्वोत्कृष्ट कृषक पुरस्कार स्वरूप 25 हजार की राशि प्रदान की जाएगी।

यह पुरस्कार उन कृषकों को दिया जाएगा जिन्होंने अपने खेत में नई कृषि तकनीकियों का सफलतापूर्वक उपयोग कर उत्पादन व उत्पादकता में वृद्धि की है तथा उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्यपालन आदि से आय बढ़ाने के नवाचार किए हैं।

कृषक भाई आवेदन पत्र संबंधित विभाग जैसे कृषि विस्तार अधिकारी, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्यपालन एवं कृषि अभियांत्रिकी इत्यादि विभाग से प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 सितम्बर 2025 है।

======

रिश्वत के आरोप से पटवारी दोषमुक्त

मन्दसौर। विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम मंदसौर द्वारा न्यायालय के विशेष प्रकरण क्र. एससी एलओके 17/2022 में लोकायुक्त पुलिस उज्जैन द्वारा लगाये गये रिश्वत के आरोप से आरोपी वारिस मोहम्मद पटवारी हल्का नाहरगढ़ को अपने निर्णय दिनांक 21 अगस्त 2025 को दोषमुक्त घोषित किया है।
आरोपी के अभिभाषक एम.के. कुरेशी ने बताया कि उक्त आरोपी पर आवेदक सेवानिवृत्त निरीक्षक श्री रामेश्वर सविता निवासी नाहरगढ़ द्वारा दिनांक 22 जनवरी 2021 को यह आरोप लगाया गया था कि पटवारी द्वारा उनकी भूमि का डायवर्शन के लिये रू. 15 हजार की रिश्वत मांगी और दिनांक 25 जनवरी 2021 को कथित रिश्वत की राशि प्राप्त करी और लोकायुक्त पुलिस द्वारा ट्रेप कर प्रकरण दर्ज किया। माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी के विरुद्ध आवेदक के आरोपों को असत्य पाया गया है। और यह भी पाया गया है कि आरोपी द्वारा रंजिश के कारण आरोपी को झूठा फंसाया गया है। माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी के विरूद्ध रिश्वत की राशि मांगने व अभिप्राप्त करने के तथ्य को भी प्रकरण में आई साक्ष्य तथा बचाव पक्ष के तथ्यों एवं तर्कों से सहमत होते हुए अविश्वसनीय माना है।
न्यायालय में आरोपी की और से सफल पैरवी अभिभाषक एम.के. कुरैशी एवं अभिभाषक फिरोज खान द्वारा की गई।

=======

भारतीय रेडक्रास जिला शाखा मंदसौर का निर्वाचन 25 अगस्त को

मंदसौर 23 अगस्त 25/ डिप्टी कलेक्टर एवं मानसेवी सचिव, भारतीय रेडक्रास सोसायटी, मंदसौर ने बताया कि भारतीय रेडक्रास प्रबंध समिति, जिला शाखा मंदसौर का निर्वाचन 25 अगस्त 2025 को प्रातः 10:00 बजे से श्री संजय गांधी उद्यान परिसर में संपन्न होगा।

निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए सभी आजीवन सदस्यों से नियत तिथि एवं स्थान पर उपस्थित होने का आग्रह किया गया है। निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

निर्वाचन प्रक्रिया एवं पात्रता

जिला प्रबंध समिति के सदस्य बनने हेतु अर्हता केवल आजीवन सदस्यता होगी।

समिति में न्यूनतम 21 सदस्य होंगे। पूर्व से पंजीकृत सदस्य अपना पंजीयन क्रमांक रेडक्रास कार्यालय से प्राप्त करें।

मतदाता सूची कार्यालयीन समय में देखी जा सकती है। मतदान हेतु सदस्यों को अपना फोटो पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ लाना होगा। केवल मंदसौर जिले के सदस्यगण ही निर्वाचन में भाग ले सकेंगे।

पदों का निर्वाचन

प्रबंध समिति के निर्वाचन उपरांत 25 अगस्त को ही समिति के सदस्यों में से चेयरमेन, वाइस चेयरमेन, कोषाध्यक्ष, प्रदेश प्रतिनिधि (साधारण सभा) आदि पदों का चुनाव किया जाएगा।

नाम निर्देशन एवं समय-सीमा

24 अगस्त 2025 को प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे तक नाम निर्देशन प्रक्रिया होगी। दोपहर 12:00 से 01:00 बजे तक नाम निर्देशन पत्रों की जांच। 01:00 से 02:00 बजे तक प्राविधिक सूची का प्रकाशन। 02:00 से 03:00 बजे तक आपत्ति एवं नाम वापसी। 04:00 बजे अंतिम सूची का प्रकाशन।

मतदान एवं परिणाम

मतदान 25 अगस्त 2025 को प्रातः 10:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक होगा। सायं 05:00 बजे के बाद मतगणना कर निर्वाचन परिणाम घोषित किए जाएंगे।

सदस्यों से अनुरोध है कि वे निर्वाचन प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लें। निर्वाचन से संबंधित अधिक जानकारी एवं समस्या समाधान हेतु रेडक्रास कार्यालय एवं सचिव से संपर्क किया जा सकता है।

============

पशुपालन से किसानों की बढ़ेगी आय, बनेंगे आत्मनिर्भर

मंदसौर 23 अगस्त 25 / प्रदेश में किसानों की आय दोगुनी करने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्हें पशुपालन गतिविधियों से जोड़ा जा रहा है। सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से प्रदेश में पशुपालन और दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा दे रही है। पशुपालन से किसानों की आय बढ़ेगी और वे आत्मनिर्भर होंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का यह हमारा संकल्प है कि प्रदेश में दुग्ध उत्पादन निरंतर बढ़े और वर्ष 2028 तक प्रदेश को देश की ‘मिल्क कैपिटल’ बनाया जाये। गो- संरक्षण और गो-संवर्धन सरकार की प्राथमिकता है और इसके लिए निरंतर कार्य किये जा रहे हैं।

प्रदेश में पशुपालन विभाग को गो-पालन विभाग का नाम दिया गया है। प्रदेश में देश के कुल दुग्ध उत्पादन का 9% होता है, जिसे 20% तक ले जाने का सरकार का लक्ष्य है। प्रदेश में गोवंश के लिए आहार की व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए प्रतिमाह दी जाने वाली राशि को ₹20 से बढ़कर ₹40 कर दिया गया है। ‘हर घर गोकुल’ के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रदेश में 946 नई दुग्ध सहकारी समितियों का गठन किया गया है। मुख्यमंत्री वृंदावन ग्राम योजना में प्रदेश के ग्रामों को आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। दुग्ध उत्पादन और ग्रामीण आजीविका को बढ़ाने के लिए प्रत्येक जनपद में एक वृंदावन ग्राम बनाया जा रहा है।

दुग्ध उत्पादन से अधिक आय के लिए मध्यप्रदेश दुग्ध संघ के सांची ब्रांड को अधिक लोकप्रिय बनाया जा रहा है, इसके लिए नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड से करार भी किया गया है। प्रदेश में दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के साथ दुग्ध उत्पादों की बेहतर ब्राडिंग, गोवंश की समुचित देखभाल, वेटनरी क्षेत्र में आवश्यक प्रशिक्षण और उन्नत अधोसंरचना स्थापित करने में राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड की विशेषज्ञता का हरसंभव लाभ लिया जा रहा है। वर्ष 2030 तक प्रदेश के 26 हजार गांवों तक डेयरी नेटवर्क का विस्तार सुनिश्चित किया जाना है। इससे 52 लाख किलोग्राम दुग्ध संकलन होगा। बढ़े हुए दुग्ध संकलन का समुचित उपयोग सुनिश्चित करने के लिए आधुनिकतम दुग्ध प्रसंस्करण अवसंरचना विकसित की जाएगी। प्रदेश में निर्मित होने वाले दुग्ध उत्पादों की राष्ट्रीय स्तर पर ब्राडिंग सुनिश्चित की जाएगी।

प्रदेश में पशुपालन और डेयरी विकास के लिए सरकार द्वारा नई योजनाएं शुरू की गई हैं। डॉ. भीमराव अंबेडकर कामधेनु योजना में पशुपालक को 25 दुधारू पशु गाय, संकर गाय, भैंस की इकाई प्रदान की जाएगी। इस इकाई की लागत 36 से 42 लाख रुपए के बीच रहेगी। योजना में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के हितग्राहियों के लिए 33 प्रतिशत एवं अन्य वर्ग के लिए 25% अनुदान की व्यवस्था की गई है। सरकार अब सिर्फ भैंस का नहीं गाय का दूध भी खरीदेगी। गाय के दूध की खरीद की कीमत बढ़ाई जाएगी। प्रदेश में “स्वावलंबी गो-शालाओं की स्थापना नीति 2025″ भी लागू की गई है। इसके अंतर्गत नगरीय क्षेत्र में उपलब्ध गो वंश के आश्रय एवं भरण पोषण के लिए 05 हजार गो-वंश से अधिक की क्षमता वाली वृहद गो-शालाएं नगर निगम ग्वालियर, उज्जैन, इंदौर, भोपाल और जबलपुर में स्थापित की जा रही हैं।

गो-संरक्षण एवं संवर्धन के क्षेत्र में मध्यप्रदेश देश का अग्रणी राज्य बन गया है। मुख्यमंत्री दुधारू पशु योजना, कामधेनु निवास योजना, मुख्यमंत्री डेयरी प्लस कार्यक्रम, नस्ल सुधार कार्यक्रम के साथ ही विभिन्न केंद्रीय योजनाओं का प्रदेश में प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। इन योजनाओं के माध्यम से प्रदेश में न केवल गोवंश का समुचित पालन-पोषण किया जा रहा है, अपितु दुग्ध उत्पादन में भी निरंतर वृद्धि हो रही है।

प्रदेश में स्वाबलंबी गो-शालाओं की स्थापना नीति पर तेज गति से कार्य किया जा रहा है। योजना के अंतर्गत प्रदेश में 28 स्थान चिन्हित किए गए हैं तथा 8 स्वयं सेवी संस्थाओं को भूमि भी आबंटित भी की जा चुकी है। योजना में 5000 एवं अधिक गो-वंश के पालन पर शासन की ओर से 130 एकड़ तक भूमि आवंटित किए जाने का प्रावधान है। गो-शालाओं के लिए चारा-भूसा अनुदान योजना के अंतर्गत इस वित्त वर्ष में विभिन्न गो-शालाओं को 133.35 करोड रुपए दिए गए हैं। गत वर्ष इस योजना में 270.40 करोड़ रुपए गो-शालाओं को अनुदान के रूप में दिए गए थे।

प्रदेश में गो संवर्धन बोर्ड के अंतर्गत 2942 गो-शालाएं पंजीकृत हैं, जिनमें 2828 गो-शालाएं संचालित हैं। इन गो-शालाओं में 04 लाख 22 हजार गो-वंश का पालन-पोषण किया जा रहा है। गत एक वर्ष में प्रदेश में कुल 623 गौशालाएं पंजीकृत हुई हैं, जिनमें 596 गौशालाएं मनरेगा योजना के अंतर्गत बनाई गई हैं तथा 27 का संचालन स्वयंसेवी संस्थाएं कर रही हैं।

प्रदेश में अति पिछड़े बैगा, सहरिया और भारिया जनजाति के पशुपालकों के लिए प्रदेश के 14 जिलों में मुख्यमंत्री दुधारु पशु योजना संचालित की जा रही है, जिसके अंतर्गत सरकार द्वारा 90% अनुदान पर प्रत्येक हितग्राही को दो-दो मुर्रा भैंस/ गाय प्रदान की जाती है। योजना में गत वर्ष 660 के विरुद्ध 639 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया था तथा इस वर्ष 483 को पशु प्रदान किए जाने का लक्ष्य है। मुख्यमंत्री डेयरी प्लस कार्यक्रम प्रदेश में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में सीहोर विदिशा तथा रायसेन जिलों में चलाया जा रहा है। केंद्र सरकार के राष्ट्रीय गोकुल मिशन के अंतर्गत प्रदेश में कुल 1500 ” मैत्री” की स्थापना के लिए 12 करोड़ 15 लख रुपए की राशि प्राप्त हुई है। प्रदेश में कृत्रिम गर्भाधान के माध्यम से पशु नस्ल सुधार के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है।

==============

कल्पसूत्र में मिलता है जीवन के कई रहस्यमयी बातों का उल्लेख- साध्वी श्री अमितगुणाश्रीजी
भगवान की सजाई गई सुंदर आंगी, धर्मालुजनों ने लिया दर्शन लाभ

मन्दसौर। स्थानीय नयापुरा रोड़ स्थित आदिनाथ जैन मंदिर (दादावाड़ी) पर साध्वी श्री अमितगुणाश्रीजी म.सा. आदि ठाणा की पावन निश्रा में पयुर्षण महापर्व पर प्रतिदिन धार्मिक आयोजन हो रहे है,  रात्रि में प्रभु भक्ति का आयोजन हो रहा है।  शनिवार को भगवान की सुंदर आंगी सजाई गई। सभी आयोजनों में श्रद्धालु उपस्थित होकर धर्मलाभ ले रहे है।
शनिवार केा कल्पसूत्र के वाचन के दूसरे दिन साध्वी अमितगुणाश्रीजी म.सा. ने कल्प सूत्र के माध्यम से जीवन के कई रहस्यमय बातों का सारगर्भित उल्लेख करते हुए कहा की जीवात्मा का कल्याण करने के लिए कई महापुरुषों ने ग्रंथो की रचना की। कल्पसूत्र का ग्रन्थ आत्मा को परमात्मा में विलोपित कर धर्म की आराधना तप तपस्या की साधना के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देकर आत्म शुद्धि की के पथ पर चलकर मोक्षगामी बनाता है।
साध्वी जी ने माता त्रिशला को  भगवान महावीर स्वामी के जन्म के पूर्व 14 सपने का अर्थ बताया हाथी ऋषभ सिंह माता लक्ष्मी पुष्माला चन्द्रमा सूर्य ध्वज़ा कलश पधम सरोवर क्षीर समुन्द्र देव विमान रत्नो की राशि धुर्म अग्नि इस प्रकार सपने का वर्णन करते हुए साध्वी जी ने कहा की गर्भ से उत्पन्न होने पर ये बालक सभी कर्मों का क्षय करने मे सक्षम होगा, संयम जीवन को अंगीकार करेगा, मोक्षगामी होगा, जगत का कल्याण करने वाला होगा, केवल ज्ञान को प्राप्त करने वाला होगा, पुष्प की तरह धर्म को चारो और सुगंधित करने वाला होगा, भगवान की देशना से सर्व जगत की प्राणियों का मंगल होगा, सूर्य की समान चमकने वाला आभा से सम्पन्न होगा, बुराई पर विजय का प्रतिक होगा, सर्व गुणों से सम्पन्न होगा, देवताओं की प्रिय होगा, सम्यक ज्ञान दर्शन चारित्र से सम्पन्न होगा, आत्म विजयी होकर, सर्व जगत को तिराने वाला होगा, अग्नि के समान तेजस्वी होगा, तीर्थंकर होगा, सत्य अहिंसा अपरिग्रह को पालने वाला होगा, संसार जगत से सर्व जीवो को तारने वाला होगा। इस तरह त्रिशला माता के 14 सपनो का वर्णन विस्तृत रूप से बतलाया गया।
आज रविवार को भगवान महावीर स्वामी का जन्मकल्याण पुरे धूमधाम से मनाया जायेगा । शनिवार को जन्म के स्वामी वात्सल्य का लाभ श्री कन्हैयालाल चन्दनमल राजेन्द्र कुमार अंकित कुमार दर्शल कुमार छाजेड परिवार ने लिया। परमात्मा की आंगी का लाभ श्री धर्मचंद ऋषभ धारीवाल परिवार ने लिया। पार्श्वनाथ कल्याण की पुजा का लाभ श्री मदनलाल देवेंद्र चौधरी परिवार ने लिया। संघ प्रभावना सुजानमल अरविन्द आशीष सुशील बोथरा परिवार एवं श्रीमती कुसुमलता सुजानमल जैन साकेत नगर वालो ने लाभ लिया। इस अवसर पर कई श्रावक श्राविका एवं धर्मालुजन उपस्थित थे।
============
हमें हमारी संस्कृति से जुड़े रहना आवश्यक- डॉ. सरोज प्रसाद
सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय में ‘‘प्रारम्भिकम उन्मुखीकरण कार्यक्रम’’ का आयोजन हुआ

मन्दसौर। सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय,मंदसौर में 23 अगस्त को बी.एड. एवं डी.एल.एड. प्रथम वर्ष के लिए ‘‘प्रारम्भिकम उन्मुखीकरण कार्यक्रम’’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष भारतीय आदर्श शिक्षण समिति के सचिव श्री अशोक पारीख, मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता वरिष्ठ प्राचार्य डॉ. सरोज प्रसाद एवं महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. योगिता सोमानी दीदी उपस्थित रहें।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन, सरस्वती पूजन, माल्यार्पण व सरस्वती वंदना कर किया गया। इस अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता वरिष्ठ प्राचार्य डॉ. सरोज प्रसाद ने अपने ओजस्वी विचार छात्राध्यापकों के समक्ष रखते हुए कहा कि जिस व्यक्ति, परिवार, समाज, देश को अपने इतिहास का गौरव, संस्कृति व इतिहास का पता नहीं हो वह राष्ट्र विलुप्त हो जाता है, इसलिए हमें हमारी संस्कृति से जुड़े रहना आवश्यक है। आप विद्या भारती मालवा प्रान्त एवं भारतीय आदर्श शिक्षण समिति द्वारा संचालित महाविद्यालय में प्रशिक्षण लेने आये है। यह एक समुद्र के समान है और आपको बहती नदी के समान प्रशिक्षण लेना है और एक बेहतरीन शिक्षक बनकर भावी पीढ़ी को अच्छी शिक्षा देना है।
उन्होंने सरस्वती विहार शैक्षिक संस्थान की सम्पूर्ण जानकारी देते हुए बताया की यहाँ के सैनिक विद्यालय, सी.बी.एस.सी. विद्यालय, शिशु वाटिका, आवासीय विद्यालय, छात्रावास और कामधेनु गौशाला के बारे में जानकारी दी साथ ही उन्होंने विद्यालय के भैया-बहन की दैनिक गतिविधि उनकी प्रतियोगिता में उच्च स्थान प्राप्त करना, कामधेनु गौशाला में जाकर गौ सेवा देना व हमारी सनातनी संस्कृति से जुड़े सभी कार्यों से उपस्थित छात्राध्यापकों को अवगत करवाया।
इस कार्यक्रम की भूमिका महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. योगिता सोमानी ने महाविद्यालय में संचालित पाठ्यक्रम एवं अन्य गतिविधियों के बारे में जानकारी दी साथ ही उन्होंने कहा कि अगर आप शिक्षा को समय दोगे तो शिक्षा आपका समय बदल देगी।
कार्यक्रम का संचालन बी.एड. तृतीय सेमेस्टर की छात्राध्यापिका वंदना पाटीदार एवं प्रथम सेमेस्टर की छात्राध्यापिका नम्रता तोमर ने किया।
उपस्थित मंचासीन अतिथिगणों का परिचय महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापक डॉ. कृतिका माथुर ने दिया। अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापक श्रीमती निशा शर्मा और श्रीमती प्रेरणा सक्सेना ने किया। कार्यक्रम में स्वागत गीत व नृत्य बी.एड. तृतीय सेमेस्टर की छात्राध्यापिका प्रज्ञा, उषा, निधि व प्रियंका के द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के अंत में आभार महाविद्यालय के लेखपाल श्री मनीष मालवीय द्वारा दिया गया। इस आनंदमय सफल कार्यक्रम में महाविद्यालय स्टाफ, बी.एड. एवं डी.एल.एड. प्रथम वर्ष के समस्त छात्राध्यापक उपस्थित रहे।
=======
रूपचांद आराधना भवन में कल्पसूत्र का वाचन प्रारंभ, संतों को कल्पसूत्र वैराया गया
मंदसौर। चौधरी कॉलोनी स्थित रूपचांद आराधना भवन में पर्युषण महापर्व के दौरान प्रतिदिन कल्पसूत्र का वाचन है, इसके लिये कल शनिवार को पर्युषण महापर्व के चतुर्थ दिवस आचार्य श्री निपुणरत्नसूरिश्वरजी म.सा. जैन संत श्री राजरत्नजी म.सा. को कल्पसूत्र विराने की बोली लेने वाले लाभार्थी परिवार महावीर सखलेचा ने शास्त्र विराया। इस मौके पर पांच ज्ञान पूजा की बोली लेने वाले लाभार्थी परिवार क्रमशः सोहनलालजी चौरड़िया परिवार कोमलचंद, प्रकाशचंद छाजेड़ परिवार, सुरेश कुमार, कपिल कुमार, अर्पित जैन परिवार, मांगीलाल राजेश कुमार सौरभकुमार पोरवाल परिवार, लक्ष्मीलाल संदीप धींग परिवार ने ज्ञान पूजा करने का धर्मलाभ प्राप्त किया। धर्मसभा में सुरेश कुमार  नाहटा परिवार ने अष्टप्रकारी पूजा का धर्मलाभ लिया। ध्रुव सेन राजा बनने का धर्मलाभ दिलीप डांगी व समस्त पुनमचंद डांगी परिवार ने लिया।
आचार्य श्री निपुणरत्नसूरिश्वरजी म.सा. की पावन प्रेरणा व निश्रा में संत श्री राजरत्नजी म.सा. ने कल्पसूत्र का वाचन किया। प्रतिदिन प्रातः 8.30 से 11 बजे तक रूपचांद आराधना भवन चौधरी कॉलोनी में कल्पसूत्र का वाचन होगा। यह वाचन 27 अगस्त तक होगा, 28 अगस्त को संवत्सरी पर्व पर प्रातःकाल बारशा सूत्र का वाचन होगा जिसको विराने का धर्मलाभ बोली लेने वाले भाग्यशाली परिवार को प्राप्त होगा। कल्पसूत्र के वाचन के पश्चात् सोहनलालजी महेन्द्र चौरड़िया परिवार के द्वारा प्रभावना वितरित की गई। धर्मसभा में बड़ी संख्या में धर्मालुजन उपस्थित थे।
————
श्री केशरिया आदिनाथ संघ द्वारा पांच दिवसीय महोत्सव का आयोजन 28 अगस्त से
मंदसौर । श्री केशरिया आदिनाथ संघ अध्यक्ष दिलीप डांगी, सचिव संदीप धींग, कोषाध्यक्ष छोटेलाल जैन, चातुर्मास समिति अध्यक्ष मनोज जैन, सचिव पंकज खटोड़ ने बताया कि आचार्य श्री निपुणरत्नसूरिश्वरजी म.सा., जैन संत श्री तीर्थरत्नविजयजी म.सा., श्री राजरत्नजी म.सा. साध्वी श्री गीतार्थरेखाजी म.सा. की पावन प्रेरणा व निश्रा में 28 अगस्त से 1 सितम्बर तक सिद्धीतप पूर्णाहुति एवं विभिन्न तप तपस्याओं के निमित्त पांच दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। 28 अगस्त गुरूवार को दोप. 2 से 4 बजे तक रूपचांद आराधना भवन चौधरी कॉलोनी में चौबीसी का आयोजन होगा। इस मौके पर तपस्वियों को मेहंदी भी सजाई जायेगी। जिसका धर्मलाभ क्रमशः शैतानमल संजय मुरड़िया एवं महावीर सखलेचा परिवार ने लिया है। 29 अगस्त शुक्रवार को प्रातःकाल नवकारसी के बाद सिद्धी तप, मासखमण एवं अन्य बड़ी तपस्या करने वाले तपस्वियों का भव्य वरघोड़ा रूपचांद आराधना भवन में निकलेगा जो कि नईआबादी के मुख्य मार्ग का भ्रमण कर नयापुरा रोड़ स्थित माहेश्वरी धर्मशाला पहुंचेगा। इसी दिन प्रदीप लोढ़ा के मासखमण की तपस्या के अनुमोदनार्थ रात्रि 8 बजे यहां भक्ति संध्या का कार्यक्रम भी होगा। 30 अगस्त शनिवार को प्रदीप लोढ़ा के मासखमण की तपस्या के निमित्त प्रातः 9 बजे आचार्य श्री के प्रवचन एवं तपस्वियांे का वधामणा कार्यक्रम माहेश्वरी धर्मशाला में होगा जिसका धर्मलाभ शांतिलाल लोढ़ा परिवार (हिम्मत होम) ने लिया है दिनांक 1 सितम्बर को साध्वी श्री गीतार्थ रेखाजी म.सा. के 500 आयम्बिल तप निर्मित्त प्रातः 8 बजे रूपचांद आराधना भवन से भव्य वरघोड़ा निकलेगा जो कि गीता भवन रोड़ स्थित ओसवाल लोढ़े साथ धर्मशाला पहुंचेगा। प्रातः 9 बजे संगीतकार विपुल भाई पालीवाला वर्धमान तपस्वी जय हो, विजय हो, संवेदना प्रोग्राम की प्रस्तुति देंगे। दोप. 2 बजे  नृत्य नाटिका गीत मांझी की प्रस्तुति होगी। रूपचांद आराधना भवन श्रीसंघ से जुड़े सभी परिवारों से श्रीसंघ व चातुर्मास समिति आग्रह करती है वे इन पांच दिवसीय सभी कार्यक्रमों में शामिल होकर जिन शासन की शोभा बड़ाये।

———–
कल्पसूत्र श्रेष्ठ ग्रंथ है, पर्युषण पर्व में इसका श्रवण अवश्य करें-साध्वी श्री शीलरेखाजी म.सा.
मन्दसौर। वर्तमान समय में जैन धर्म में 42 आगम है, इन आगमों में कल्पसूत्र को श्रेष्ठ ग्रंथ माना गया है। यह ग्रंथ (शास्त्र) का जैन धर्म व दर्शन में विशिष्ट महत्व है इसी कारण पर्वाधिराज पर्युषण महापर्व में इसके श्रवण को अनिवार्य एवं महत्वपूर्ण माना गया है। प्रत्येक जैन धर्मावलम्बी को पर्युषण पर्व ने पूरे आदरभाव के साथ इस शास्त्र को श्रवण करना चाहिये।
उक्त उद्गार प.पू. जैन साध्वीजी श्री शीलरेखाजी म.सा. आदि ठाणा 9 ने नईआबादी स्थित आराधना भवन मंदिर हाल में आयोजित व्याख्यान में कहे। आपने पर्युषण महापर्व के चतुर्थ दिवस शनिवार को यहां धर्मसभा में कहा कि कल्पसूत्र सभी शास्त्रों में श्रेष्ठ आगम है इसी कारण पर्युषण पर्व के चतुर्थ दिवस से लेकर सप्तम दिवस तक इसको श्रवण करने को श्रेष्ठ कर्म माना गया है। इस शास्त्र में साधु साध्वियों के आचरण, तीर्थंकरों का जन्मवृतान्त एवं उनका पूरा जीवन चरित्र समाहित है, प्रथम तीर्थंकर ऋषभदेव व अंतिम तीर्थंकर प्रभु महावीर के जीवन को इस शास्त्र में विस्तार से बताया गया है। साध्वीजी ने कहा कि जिस प्रकार देवलोक में कल्पनाम के वृक्ष से जो भी मांगों वह मिलता है। उसी प्रकार कल्पसूत्र के इस शास्त्र को श्रवण करने से मानव को शाश्वत सुख मिलता है इसलिये इस शास्त्र का श्रवण पूरे मनोभाव से करना चाहिये।
पर्युषण पर्व आत्मा को मूल स्वरूप में लाने का पर्व है- पयुर्षण पर्व के 8 दिवस में धर्मसाधना कर प्रभु भक्ति, तप तपस्या कर जीवन व्यतीत करना चाहिये। तभी हमारी आत्मा अपने मूल स्वरूप को प्राप्त कर सकेगी। पर्युषण पर्व आत्मा को अपने घर लोटाने अर्थात मोक्षगामी बनाने का पवित्र पर्व है। संसार में जितने भी तीज त्यौहार आते है वे हमें अच्छे कपड़े पहनने-अच्छे पकवान खाने का मौका देते है। लेकिन पर्वाधिराज पर्युषण पर्व इससे अलग है। यह पर्युषण पर्व तप त्याग की प्रेरणा देते है। इसलिये पर्युषण पर्व की महत्ता समझो, इस पर्व मंे जितना हो उतना तप करो।
इन्होंने लिया शास्त्र विराजे व ज्ञान पूजा का धर्मलाभ- धर्मसभा में बोली के द्वारा कल्पसूत्र विराने का धर्मलाभ कुशलराज माण्डावत परिवार ने लिया। पांच ज्ञान पूजा की करने का धर्मलाभ क्रमशः भेरूलाल पंचमलाल परिवार, मालपुरिया परिवार, सुरेन्द्र नागौरी परिवार व विजय मेडिकल परिवार ने प्राप्त किया। संचालन दिलीप रांका ने किया।
———–
33वां सामूहिक पारणा व क्षमापना महोत्सव 28 अगस्त को संजय उद्यान में होगा
मंदसौर। 28 अगस्त गुरूवार को सूर्योदय के पश्चात् संजय गांधी उद्यान में संयुक्त स्थानकवासी जैन समाज का सामूहिक पारणा व क्षमापना महोत्सव मनाया जायेगा। निरंतर 32 वर्ष से संयुक्त स्थानकवासी जैन समाज के सभी श्रीसंघ एक ही स्थान पर संवत्सरी पर्व के उपवास करने वाले धर्मालुजनों हेतु सामूहिक पारणे का आयोजन करते आ रहे है। इस वर्ष 33वें वर्ष में भी यह आयोजन होने जा रहा है। जिसमें संवत्सरी  पर्व के उपवास करने वाले सभी धर्मालुजन एक ही स्थान पर पारणा करेंगे तथा क्षमापना महोत्सव में सहभागिता भी करेंगे और वर्षभर में जाने अंजाने में हुए मन वचन काया से हुई गलतियों के लिये क्षमा मांगेंगे। सभी स्थानकवासी जैन समाज के धर्मालुजनों से अपील है कि वे इसमें शामिल होवे। उक्त जानकारी कांतिलाल रातड़िया ने दी।
========
नगर के प्रसिद्ध फोटोग्राफर स्व. श्री दिनेश कश्यप की स्मृति में मंदसौर जिला फोटोग्राफर एसोसिएशन के 13 सदस्यों ने किया रक्तदान

 

मन्दसौर। मंदसौर जिला फोटोग्राफर एसोसिएशन द्वारा 23 अगस्त, शनिवार को नगर के प्रसिद्ध फोटोग्राफर स्व. श्री दिनेश कश्यप की तृतीय पुण्यतिथि पर उनकी स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में एसोसिएशन के 13 सदस्यों ने जिला चिकित्सालय में रक्तदान कर पुनीत कार्य किया।
एसोसिएशन के अध्यक्ष गजेन्द्र जायसवाल ने बताया कि स्व. श्री दिनेश कश्यप मंदसौर नगर के प्रसिद्ध फोटोग्राफर रहे है। उन्होंने मुंबई की फिल्मी दुनिया में भी अपने फोटोग्राफी का जौहर दिखाया। श्री कश्यप ने फिल्मों में भी अभिनय किया। मंदसौर में स्टूडियो रामायण के नाम से फोटोग्राफी के नाम आपका प्रसिद्ध व्यवसाय भी है। श्री दिनेश कश्यप ने मंदसौर के फोटोग्राफी को नया आयाम दिया उनसे कई लोगों ने फोटोग्राफी कला सिखी। ऐसे में एसोसिएशन के सदस्यों ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनकी स्मृति में रक्तदान कर पुनीत कार्य किया है।
रक्तदान करने वालों में रोहित सोनी, कुणाल कश्यप, ऋषभ जैन, अंकित माली, नितिन शर्मा, हकीम, अभिनव झलोया, अनिल सुराह, आकाश माली, विवेक शर्मा, केतन प्रजापत, यश लोहार व सौरभ जैन ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वाले साथियों को एसोसिएशन द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मुकेश कनेसरिया, जीवन सोनी, विशाल ब्रिजवानी, नरेन्द्र ब्रिजवानी, लखन बड़ोलिया, राकेश दुबे, सुरेश सेन, मनीष शर्मा आदि उपस्थित थे। आभार कुणाल कश्यप ने माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}