सीतामऊ हॉस्पिटल में हुई तोड़फोड़ और नुकसान पहुंचाने को लेकर एसडीओपी श्री प्रजापति को दिया आवेदन

सीतामऊ हॉस्पिटल में हुई तोड़फोड़ और नुकसान पहुंचाने को लेकर एसडीओपी श्री प्रजापति को दिया आवेदन
सीतामऊ। बीती रात्रि सीतामऊ के नाटाराम में हुए विवाद के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीतामऊ में हुई तोड़फोड़ ओर शासकीय संपति को नुकसान पहुंचाने के मामले में डॉक्टरों ओर स्वास्थ विभाग की टीम द्वारा पैदल मार्च निकालकर पुलिस थाने पहुंचकर अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्री दिनेश प्रजापति को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की।
ज्ञापन में कहा गया कि दिनांक 22.08.2025 को रात्री 10:24 मिनट पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सीतामऊ में नाटाराम के आपसी विवाद मे 12 मारपिट के केस चोट लगने के मरिज स्वयं अपने वाहनो से कई परिजनो/मित्रो के साथ अस्पताल में ईलाज हेतु आये जिसमे से 04 लोगो को फायर आर्म से चोट लगी थी। अन्य मरिजो को भी सिर एवं अन्य जगह गंभीर चोटे थी मरिज के साथ आये हुए अटेंडरो ने चिकित्सक सहित अन्य स्टॉप के साथ अभद्र व्यवहार, झुमाझटकी एवं मारपीट कि।
अस्पताल के ईमरजेंसी वार्ड एवं उसके पास एएनसी क्लिनिक के कॉच एवं दरवाजा तोडा गया जिसके कॉच डॉ. सीताराम गोड के सिने पर गिरे एवं उन्हे चोट आई चशमा पहने होने के कारण गंभीर अनहोनी होने से बच गई। लगभग 60-70 लोगो कि भीड ईमरजेंसी कक्ष एवं वार्ड मे जमा हो गई एवं आपस मे लड रहे थे शासकिय सम्पति एवं दस्तावेजो को नुकसान पहुंचाया इससे ड्युटी पर उपस्थित समस्त स्टॉप मे भय का वातावरण बन गया। शासकिय कार्य में बाधा उत्पन्न हुई एवं भर्ती मरिजो मे भी भय का वातावरण बन गया तथा उसी समय श्री जाकिर हुसेन पिता हकिम उद्विदन उम्र 64 वर्ष निवासी सीतामऊ हाई बल्ड प्रेशर का मरिज ईमरजेंसी वार्ड मे पहले से भर्ती था इस प्रकार का वातावरण देखकर मरिज भाग गया ।
पुर्व मे भी इस प्रकार कि घटनाए अस्पताल में हुई है जिनकी सुचना थाना सीतामऊ को दि गई थी लेकिन किसी भी प्रकार कि कार्यवाही नही हुई है।
अतः उपरोक्त विषय मे निवेदन है कि उक्त संबंध में डॉक्टर प्रोटेक्शन एक्ट 2008 एवं शासकीय कार्य मे बाधा पहुंचाने हेतु धाराओं के अंतर्गत सक्त कार्यवाही करने का कष्ट करे।