भक्ति/ आस्थामंदसौरमंदसौर जिला

लदूसा नरेश भगवान लक्ष्मीनारायण मंदिर दानपेटी से बरसी भक्तों की श्रद्धा


9 लाख 97 हजार रू. सहित विदेशी करेंसी, चांदी की सामग्री व चंादी अफीम के डोड़े भी निकले


मन्दसौर। श्रद्धालुओं की आस्था का प्रतीक मालवा के प्रसिद्ध साँवलिया सेठ व लदूसा नरेश भगवान लक्ष्मीनारायण मंदिर श्री सांवलिया सेठ मंदिर में हजारों भक्त अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए दान अर्पित कर रहे है। मंदिर की भण्डार पेटियों को कृष्णपक्ष की चतुर्दशी पर खोला जाता है, जिसमें लाखों रुपये की दानराशि एकत्र होती है। 22 अगस्त को खोली गई दानपेटियों से 9 लाख 97 हजार 564 रू. की राशि प्राप्त हुई। यह अब तक सबसे अधिक राशी है जो इस मंदिर की दानपेटियों से प्राप्त हुई है।
उक्त जानकारी देते हुए मंदिर समिति के महेश व्यास लदूसा  ने बताया कि साथ ही दानपेटियों से अब विदेशी करेंसी भी प्राप्त हुई है इस बार नाइजीरिया, अरब कंट्री, अरब अमीनात नेपाल व केन्या सहित अन्य देशों की करेंसी दानपेटी से निकली। साथ ही चांदी के सिक्के, चांदी की दो बांसूरी, पंचपात्र कटोरी एवं अफीम के डोड़े सहित पौधे भी दान किये है।
गणना के दौरा पुजारी भगवानदास बैरागी, मंदिर समिति अध्यक्ष रामेश्वर पपोंडिया, समाजसेवी ब्रदीलाल पपोंडिया, बंशीलाल ठन्ना, रामनारायण पाटीदार, रामचन्द्र वीर, श्यामबाबू परमार, अशोक धनगर, शिवलाल आर्य आदि उपस्थित रहे।
महेश व्यास लदूसा ने बताया कि आज 23 अगस्त, शनिवार अमावस्या के दिन सायं 7.30 बजे मंदिर में महाआरती का आयोजन रखा गया है। उसके पश्चात् महाप्रसादी का आयोजन किया गया है जिसके लाभार्थी  श्री बगदीराम शिवनारायण मुकेश धाकड़ (एल्या परिवार) ग्राम धमनार रहेंगे। मंदिर समिति ने सभी धर्मालुजनों से महाआरती व महाप्रसादी में पधारकर धर्मलाभ लेने की अपील की है।
महेश व्यास लदूसा ने बताया कि जल्द ही श्रद्धालुओं के विश्राम हेतु श्री लदुसा नरेश धार्मिक कल्याण समिति द्वारा लदूसा में धर्मशाला का निर्माण कराये जाने का निर्णय लिया जाएगा।  जिससे आने वाले श्रद्धालु रात्रि विश्राम कर सकेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}