कृषि दर्शनमंदसौरमध्यप्रदेश

पौधशला प्रबंधन विषय पर पांच दिवसीय स्वरोजगार प्रशिक्षण का आयोजन किया गया

पौधशला प्रबंधन विषय पर पांच दिवसीय स्वरोजगार प्रशिक्षण का आयोजन किया गया

मन्दसौर – ग्रामीण युवाओं ने सीखा तना एवं कली से नये पौधे तैयार करने की तकनीक कृषि विज्ञान केन्द्र, मन्दसौर द्वारा गांव के शिक्षित युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के दृष्टिकोण से “पौधशला प्रबंधन” विषय पर पांच दिवसीय स्वरोजगार प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
प्रषिक्षण के शुभारंभ पर केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. जी.एस. चुण्डावत ने प्रतिभागियों से कहा कि वे इस प्रशिक्षण के माध्यम से फलों, फूलों सब्जियों एवंशोभायमान पौधों के उन्नत पौधे तैयार करने की विधियां सीखने के पश्चात् स्वयं की नर्सरी(पौधशाला) स्थापित कर रोजगार प्राप्त कर सकते है तथा अपनी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करसकते हैं। साथ ही उन्होने नर्सरी में लगने वाले कीट व रोगों के बारे में जानकारी दी।
इस प्रशिक्षण में केन्द्र के उद्यानिकी वैज्ञानिक डॉ. निशिथ गुप्ता ने प्रतिभागियों को फलों, फूलों, सब्जियों एवं शोभायमान पौधों के उन्नत पौधे तैयार करने की विभिन्न विधियों के विषय में सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक रुप से प्रशिक्षित किया। इस प्रशिक्षण में युवाओं को फलप्रवर्धन की विभिन्न तकनीकों जैसे बडिंग (कलिकायन), ग्राफ्टिंग (उपरोपण), कटिंग, गूटी तथाबीज के अलावा पौधों के अन्य वानस्पतिक भागों जैसे जड़, तना, पत्ती या कली के द्वारा नयेपौधे तैयार करने के गुर सिखाए गए। साथ ही शेड नेट हाउस/पॉली हाउस/लो-टनल पॉली हाउस में संरक्षित अवस्था में प्लग ट्रे या प्रो ट्रे में रोग व कीट मुक्त सब्जी/फूल पौधउत्पादन तकनीक के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई।
वैज्ञानिक डॉ. राजेश गुप्ता ने टपक सिंचाई के महत्व व प्रबंधन तथा श्री संतोष पटेल ने उद्यानिकी फसलों में घुलनशील पोषक तत्वों के महत्व की जानकारी दी। उद्यानिकी महाविद्यालय मन्दसौर के डॉ. पी.के.एस. गुर्जर ने फलदार पौधो की उन्नत किस्मों तथा डॉ. आर.के.शर्मा ने विभिन्न प्रकार की संरक्षित संरचनाएँ और उनका महत्व के विषय में बताया।
डॉ. देवेन्द्र इनवाती ने मिटटी प्रशिक्षण के बारे में बताया। श्री सुरेन्द्र धाकड़ वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी मन्दसौर ने उद्यानिकी विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। इस प्रशिक्षण में मन्दसौर जिले के 21 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण के समापन पर प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}