सीतामऊ जनपद क्षेत्र में विकास से दूर है कुछ गांव, मसुदी में पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिल रहा गरीबों को

****************************
सीतामऊ। मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश में हर विधान सभा क्षेत्र में विकास यात्रा निकाली गई लेकिन क्या यही विकास हैं जो आज भी गांवो में ऐसे गरीब तबके के लोग रोजमर्रा की जिंदगी जी रहे हैं जिनको शासन की जनकल्याण करी योजना से वंचित हे ऐसे कई हितग्राही इस विधानसभा क्षेत्र में मिल जाएंगे अगर सर्वे कराए तो क्या हर बार सर्वे में ऐसे गरीब तबके के लोग सर्वे में क्यू नही आते है क्या किसी नेता या अधिकारी की कोई जवाब देही नही बनती है बात करते हे विकास की कोनसे विकास की बात करते हो जरा इस विकास पे भी नजर डालिए किसी गरीब का विकास करने में क्या शर्म तो नही आती है ऐसा प्रतीत होता है विकास को देखते हुए मामाजी बड़े बड़े वादे करते हे की हर गरीब को मकान दिया जायेगा कब मिलेगा गरीब को मकान कोई लेगा जिम्मेदारी ऐसे गरीबो की जनपद पंचायत सीतामऊ की कई ग्राम पंचायते है जिनके बड़े बड़े मकान बने हुवे हे फिर भी उनको गरीबों का हक दे दिया जाता क्यू की वो गांधीजी देने में सक्षम होते हे और गरीब दे नही सकते पर ध्यान रखे पैसे से कभी सुकून नहीं मिलता जितना सुकून गरीब की दुवा में मिलता हे ऐसे गरीबों का ध्यान रखो जिनको एक दिन की रोटी नहीं मिलती है ऐसे में वो अपने परिवार का पेट भरे या मकान बनाए सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग एवं जिम्मेदार अधिकारी ध्यान देंगे या नजर अंदाज किया जाएगा ।
उल्लेखनीय है की जनपद पंचायत सीईओ ग्राम पंचायत चापाखेड़ी के अंतर्गत ग्राम मसूदी के धन्नालाल पिता गंगाराम जाति बलाई मसुदी के रहने वाले हे जरा जाकर देखो कितने गरीब तबके के लोग निवास करते हैं केसे अपना परिवार चलाते है किसी ने देखा आखिर क्यों नहीं देखा होगा क्या केबिनेट मंत्री श्री डंग एवं सीईओ श्री यादव लेंगे संज्ञान या विकास की गाथा गाते रहेंगे।
हमारे प्रतिनिधि ने जब मसूदी जाने का मन बनाया तो विकास ही विकास दिखा जो फोटो एवं वीडियो में बया करता हुवा अब देख सकते हे इस विधान सभा में कितना विकास हुवा होगा।