विधायक श्री डंग ने छात्रों को कि साइकिल वितरण

लदुना। समीपस्थ ग्राम पंचायत दिपाखेड़ा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ग्राम दीपाखेड़ा, एकीकृत हाई स्कूल दलावदा, हाई स्कूल सेदरामाता, माध्यमिक विद्यालय साताखेड़ी और माध्यमिक विद्यालय ढण्ढ़ेडा के विद्यार्थियों को सायकल वितरण कार्यक्रम क्षेत्रीय विधायक श्री हरदीप सिंह डंग के मुख्य अतिथि आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विधायक श्री डंग ने छात्रों से संवाद किया और उन्हें प्रोत्साहित किया। और विधायक श्री डंग ने अपने संबोधन में कहा विद्यार्थियों के लिए सायकिल कि सुविधा से उन्हें अपनी पढ़ाई निरन्तर रखने की प्रेरणा मिलती है।इस अवसर पर विद्यालय परिसर में विधायक श्री डंग ने स्थानीय नेताओं जनप्रतिनिधि गणों के साथ विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया।
कार्यक्रमों में स्थानीय जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारीगण एवं विद्यालय परिवारजन उपस्थित रहे।