13 दिन से तहसीलों ठप रहे काम, लंबित कार्य बढ़े, काम पर लौटे तहसीलदार-नायब तहसीलदार

13 दिन से तहसीलों ठप रहे काम, लंबित कार्य बढ़े, काम पर लौटे तहसीलदार-नायब तहसीलदार
मंदसौर। न्यायिक और गैर न्यायिक विभाजन से नाराज तहसीलदार और नायब तहसीलदार मंगलवार को काम पर लौट गए। वे पिछले 13 दिन यानी, 6 अगस्त से ही काम बंद विरोधा प्रदर्शन कर रहे थे। सोमवार को राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा एवं विभाग के सीनियर अधिकारियों से मुलाकात के बाद उन्होंने काम पर लौटने का निर्णय लिया। मंगलवार को सभी तहसीलदार और नायब तहसीलदार काम पर लौट आए। हालांकि, उनके सामने सैकड़ों पेंडिंग मामलों को सबसे पहले निपटाने की चुनौती रहेगी। वे मप्र राजस्व अधिकारी (कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा) संघ के बैनरतले काम बंद विरोधा प्रदर्शन कर रहे थे। कई पेशियां आगे बढ़ी।जानकारी के अनुसार, नामांतरण , फौती, मूल निवासी, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, ईडब्ल्यूएस सहित सैकड़ों मामले रोजाना आते हैं। इसके अलावा हर दिन कई प्रकरणों में तहसीलदार, नायब तहसीलदार सुनवाई करते हैं। इस वजह से दो दिन में ही कई केस की पेशियां आगे बढ़ा दी गई है। अब तक बड़ी संख्या में लंबित हो गये है।