नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 21 अगस्त 2025 गुरुवार

केविके, नीमच को मिला बेस्ट केविके अवार्ड एवं जिले के नरेन्द्र पाटीदार को मिला कृषक फेलो सम्मान

राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्व विद्यालय ग्वालियर के 18 वें स्थापना दिवस के अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र, नीमच को वर्ष 2024-25 का बेस्ट केविके का अवार्ड प्राप्त हुआ। अवार्ड को केन्द्र के प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. सी. पी. पचौरी ने प्राप्त किया। कार्यक्रम कृषि विश्व विद्यालय ग्वालियर के दत्तोपंत ठेंगड़ी सभागृह में दिनॉक 19 अगस्त 2025 को सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ एस. के. जैन माननीय कुलपति बरकातुल्ला विश्व विद्यालय, भोपाल एवं अध्यक्ष प्रो. ए. के. शुक्ला, माननीय कुलपति राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्व विद्यालय ग्वालियर ने की। विशिष्ठ अतिथि के रुप में मान. विधायक एवं प्रमण्डल सदस्य साहबसिंह गुर्जर, प्रमण्डल सदस्य डॉ मधुसुदन शर्मा, श्री श्रवणलाल धाकड़, श्री भवानीशंकर शर्मा के साथ निदेशक विस्तार सेवाएॅ, निदेशक अनुसंधान सेवाएॅ, कुलसचिव एवं वित्त नियंत्रक भी सम्मिलित थे। कार्यक्रम में विश्व विद्यालय के अन्य कृषि महाविद्यालयों के अधिष्ठाता,एलुमनी सदस्य, वैज्ञानिक, अन्य गणमान्य नागरिक तथा छात्र-छात्राएॅ भी उपस्थित थे। केन्द्र को उक्त पुरस्कार कृषि एवं उद्यानिकी के क्षेत्र में नवीनतम एवं उन्नत तकनिकीयों के प्रचार प्रसार करने एवं अन्य उल्लेखनीय कार्य करने हेतु मिला। जिसमें विभिन्न फसलों पर तकनिकी प्रदर्शन, कृषक प्रशिक्षण, ग्रामीण युवकों हेतु प्रशिक्षण अतःसेवाकालीन प्रशिक्षण, मृदा स्वास्थ्य केम्पेन, कृषक गोष्ठी, रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण जैसे विस्तार गतिविधियां करने एवं जिले में क्लाईमेट अनुरुप तकनिकी सलाह किसानों तक पहुॅचाने की तकनिकीया भी शामिल है।

जिले के नवाचारी किसान श्री नरेन्द्र पाटीदार ग्राम जनकपुर को कृषक फैलो सम्मान उनके द्वारा फसल विविधिकरनण एवं विभिन्न उद्यानिकी फसलों जैसे अश्वगंधा, चिया, संतरा आदि की खेती उन्नत एवं नवीनतम तकनिकीयों का उपयोग कर करने हेतु प्रदान किया गया। पुरस्कार में शिल्ड के साथ रुपए दस हजार के नगद पुरस्कार सहित प्रदान किया गया।

===================

अपर कलेक्टर श्री कलेश ने किया मनासा क्षेत्र का भ्रमण

नीमच 20 अगस्‍त 2025, अपर कलेक्टर श्री बी.एस.कलेश ने बुधवार को मनासा क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान उन्‍होने कृषि उपज मंडी मनासा को अतिरिक्त भूमि आवंटन हेतु स्थल का अवलोकन किया। उन्‍होने ग्राम खजूरी में ग्रामवासियों की मांग पर शासकीय भूमि सर्वे नंबर 1286 का मौके पर निरीक्षण किया। उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय, तहसील न्यायालय एवं नायब तहसीलदार कार्यालय मनासा कार्यालय का भी निरीक्षण किया गया तथा शासन की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए अधिनस्थ अधिकारियों, कर्मचारियों को भी निर्देश दिए। इस मौके पर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्रीमती किरण आंजना एवं तहसीलदार श्री मुकेश निगम भी उपस्थित थे।

===============

युवा संगम कार्यक्रम रोजगार मेला 22 अगस्‍त को जावद में

नीमच 20 अगस्‍त 2025, शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज जावद में 22 अगस्‍त को रोजगार, स्‍वरोजगार, अप्रेन्टिसशिप मेला कार्यक्रम प्रात: 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। जिसमें बेरोजगार युवक, युवतियों के लिए रोजगार प्राप्‍त करने का अवसर उपलब्‍ध है। इच्‍छुक बेरोजगार युवक-युवतियॉं कार्यक्रम में उपस्थित होकर अवसर का लाभ उठा सकते हैं।

युवा संगम कार्यक्रम में जिले की प्रतिष्ठित एवं जिले से बाहर की कम्‍पनियों के प्रतिनिधियों द्वारा युवाओं को रोजगार उपलब्‍ध कराया जाएगा। साक्षात्‍कार के समय कम्‍पनी से समस्‍त जानकारी आवेदक स्‍वयं प्राप्‍त करें। आवेदन के लिए अपनी सी.वी., रिज्‍यूम की कॉपी साथ लेकर रोजगार मेले में उपस्थित हो सकते हैं।

====================

नीमच से लोक निर्माण उप सचिव के पद पर स्‍थानांतरित संयुक्‍त कलेक्‍टर श्री राजेश शाह का विदाई समारोह सम्‍पन्‍न

कलेक्‍टर ने शाल एवं पुष्‍पगुच्‍छ भेटकर किया स्‍वागत

कलेक्‍टोरेट परिवार की ओर से स्‍मृति चिन्‍ह भेट

नीमच 20 अगस्‍त 2025, नीमच से उप सचिव लोक निर्माण विभाग मंत्रालय भोपाल के पद पर स्‍थानांतरित संयुक्‍त कलेक्‍टर श्री राजेश शाह को नीमच से कार्यमुक्‍त होने पर बुधवार को कलेक्‍टोरेट परिवार नीमच द्वारा विदाई समारोह आयोजित किया। कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा, एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़, एसडीएम श्री संजीव साहू, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री चंद्रसिह धार्वे, सुश्री मयूरी जोक, अधीक्षक श्री राधेश्‍याम सूत्रकार एवं कलेक्‍टोरेट के अधिकारी कर्मचारियों ने श्री राजेश शाह को पुष्‍पहार, पुष्‍पगुच्‍छ भेटकर, भावी सफलतम कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी।

सभी साथी अधिकारी कर्मचारियों ने श्री राजेश शाह के प्रशानिक अनुभवी सहज सरल, हसमुख एवं मिलनसार अधिकारी बताते हुए उनके नीमच के कार्यकाल की सराहना की।

कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने श्री राजेश शाह को शाल, श्रीफल एवं पुष्‍पगुच्‍छ भेटकर स्‍वागत किया और कलेक्‍टोरेट परिवार की ओर से उन्‍हें स्‍मृति चिंह भी भेट किया। एडीएम श्रीमती गामड़, एसडीएम श्री साहू ने श्री राजेश शाह के स्‍वभाव, एवं अनुभवों की सराहना की। श्री राजेश शाह ने नीमच के कार्यकाल के दौरान सभी अधिकारी, कर्मचारियों से मिले प्रेम, सहयोग एवं अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा समर्पण भाव से किए गये कार्यो एवं सहयोग की सराहना की। इस मौके पर कलेक्‍टोरेट के सभी अधिकारी कर्मचारी एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ.राजेश पाटीदार ने किया और श्रीमती सरिता मालवीय ने आभार माना।

========

रेडक्रास चुनाव को लेकर आक्रोश
नाहीं ही अधिसूचना जारी हुई और ना ही अधिकृत सदस्यों की सूची का प्रकाशन

ऐसे में कैसे पारदर्शिता से होंगे चुनाव, सदस्यों ने लगाये आरोप
नीमच। रेडक्रास चुनाव को लेकर सदस्यों ने आक्रोश जताया है। इस संबंध में रेडक्रास के आजीवन सदस्य नपा में पार्षद प्रतिनिधि मुकेश पोरवाल व पार्षद हरगोविन्द दीवान ने कहा कि रेडक्रास मे एक दशक से अधिक समय बाद चुनाव हो रहे है ऐसे में कितने सदस्य ऐसे है जो अधिकृत है उनकी अपडेट सूची का प्रकाशन भी नहीं किया गया ना ही चुनाव के संबंध में आजीवन सदस्यों को कोई सूचना दी गई। सिर्फ समाचार पत्रों में ही जानकारी देने से हर किसी के पास जानकारी नहीं पहुंच पायेगी। रेडक्रास बडी संस्था है इसके चुनाव की जानकारी सभी कों होना चाहिये। चुनाव के संबंध में केई अधिसूचना करना चाहिये और इसके लिये नियम जारी किये जाये कि कौन चुनाव लड सकता है और इसके नियम क्या होंगे।
ऐसे में कोई चुनाव लडने का इच्छुक हो तो वो अपनी तैयारी कैसे करेगा। यदि कोई चुनाव लडने पहुचा और उसे अयोग्य कर दिया तो यह भी सही नहीं है ऐसे में चुनाव को लेकर नियम कायदे और अधिसूचना जारी करना चाहिये। और इसके लिये समय देना चाहिये। रेडक्रास पीड़ित मानवता की सेवार्थ संस्था है इसकी कई ईकाई है उसका संचालन भी रेडक्रास चेयरमेन के अधीनस्थ ही होता आया है । पूर्व में रेडक्रास चेयरमेन का कार्यकाल पूरा होने के बाद से प्रशासन के हाथो में रेडक्रास का संचालन है।
जिला प्रशासन को चाहिये कि रेडक्रास जैसी पीड़ित मानवता की सेवार्थ संस्था में ऐसे व्यक्ति को चेयरमेन बनने का मौका मिले जो वास्तव में पीड़ित मानवता की सेवार्थ लगा हो। उसके लिये रेडक्रास के आजीवन मेम्बर की अधिकृत सूची जो अपडेट हो वो सभी के लिये सार्वजनिक करना चाहिये। और चुनाव लड़ने के लिये नियम कायदे भी सामने आना चाहिये। जिससे जो भी चुनाव लडे वो सर्वसम्मति से बने यह नहीं कि गिने चुने लोगो के चुने जाने से ही बने।

=========

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}