समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 19 अगस्त 2025 मंगलवार

पिछले 24 घंटे में रतलाम जिले में औसत 8.88 मि.मी. वर्षा दर्ज
रतलाम 18 अगस्त 2025/कलेक्टर कार्यालय भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में रतलाम जिले में औसत 8.88 मि.मी वर्षा दर्ज की गई है। इसमें जावरा में 5 मि.मी., ताल में 4 मि.मी., पिपलौदा में 1 मि.मी, बाजना में 6 मि.मी, रावटी में 52 मि.मी और सैलाना में 3 मि.मी वर्षा दर्ज की गई है । 01 जून से लेकर आज दिनांक तक रतलाम जिले में औसत वर्षा 639.50 मि.मी वर्षा दर्ज की जा चुकी है ।
=========
शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 30 दिवसीय अल्प अवधि रोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम
रतलाम 18 अगस्त 2025/अगर आपके अंदर अच्छे स्किल नहीं आएंगे तब तक आपको अच्छे रोजगार नहीं मिल पाएंगे महाविद्यालय पथ दिखा सकता है लेकिन कोशिश आपको ही करनी होगी।अगर हमारे पास ज्ञान है तो हम बहुत कुछ सीख सकते हैं। सीखने के बाद जब प्रशिक्षण लेते है तो हमारा आत्मविश्वास बढ़ जाता है, उक्त विचार सेडमेप रतलाम के समन्वयक श्री विजय चौरे ने शा. कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ एवं सेडमेप के समन्वय से अल्पावधि रोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर कहें। श्री चौरे ने कहा कि आज हर जगह रोजगार मेलों में सॉफ़्ट स्किल देखी जाती है। प्रशिक्षु का प्रस्तुतीकरण और वाक् चातुर्य तथा समस्या-समाधान की क्षमता कैसी है यह सभी देखा जाता है। इस संदर्भ में कन्या महाविद्यालय में सॉफ्ट स्किल प्रशिक्षण छात्राओं को प्लेसमेन्ट ड्राइव हेतु उपयोगी सिद्ध होगा।
कार्यक्रम का प्रारम्भ मां सरस्वती के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। अतिथियों का स्वागत डॉ माणिक डांगे, डॉ स्नेहा पंडित, डॉ मधु गुप्ता एवं डॉ सुरेश चौहान ने किया।
18 अगस्त 25 से 18 सितम्बर 25 तक आयोजित 30 दिवसीय चलने वाले इस कार्यक्रम की रूपरेखा प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ माणिक डांगे ने रखते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण सॉफ्ट स्किल, व्यक्तिगत विकास और संचार कौशल ,सीवी बनाना, मॉक साक्षात्कार, नेतृत्व क्षमता आदि का समावेश किया जाएगा। स्नातक तृतीय एवं स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष की छात्राओं को प्रशिक्षण के पश्चात प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।
सेडमेप के विषय विशेषज्ञों डॉ रवींद्र कौर अरोरा, ओमप्रकाश काबरा, आयुषी पानेरी, मनीष शर्मा, आनंद रायकवार, रत्नेश सेठिया आदि प्रशिक्षण देंगे।
आज के प्रशिक्षक श्री रोहित पाटीदार ने कहा कि वर्तमान समय में ज्ञान की बजाय कम्युनिकेशन स्किल, कॉन्फिडेंस के अमल पर ज्यादा जोर दिया जाता है, जितने भी लोग सफल हुए उनकी कोई न कोई आदत होती है लेकिन जो आदत को विकसित नहीं करते वे सफल नहीं हो पाते। साक्षात्कार में डिग्री के बजाय उनका प्रस्तुतीकरण देखा जाता है। लाइफ का अल्टीमेट गोल होता है – हैप्पीनेस।
जैन कंप्यूटर अकादमी के श्री संजय जैन ने भी अपने विचार रखें कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ मंगलेश्वरी जोशी ने कहा कि हमारे भीतर बहुत कुछ छुपा है जिसे बाहर लाना सहज नहीं है लेकिन यह प्रशिक्षण कार्यक्रम उसे सहज करेगा, आप अभी उसे मोड पर हैं जहां बहुत कुछ सीखना है, हम अपना दृष्टिकोण सकारात्मक रखें। कार्यक्रम का संचालन प्रो. सौरभ गुर्जर द्वारा किया गया तथा आभार प्रदर्शन डॉ.स्नेहा पंडित द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ सुनीता श्रीमाल, डॉ मधु गुप्ता, डॉ सुरेश चौहान डॉ वी एस बामनिया डॉ मीना सिसोदिया, डॉ संध्या सक्सेना, डॉ सरोज खरे, प्रो.विनोद जैन, डॉ रोशनी रावत, डॉ अमृत लाल परमार, डॉ स्वर्णालता ठन्ना, प्रो. देवेंद्र हरोड़, प्रो. अनुष्का सिंह डॉ. दीप्ति, डॉ सुनीता जैन तथा श्री शिव प्रकाश पुरोहित तथा बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थिति रहीं ।
===============
राज्य पोषित योजना अंतर्गत 30 कृषकों के दल को राजस्थान भ्रमण हेतु रवाना किया
रतलाम 18 अगस्त 2025/उपसंचालक उद्यान ने बताया कि आज जिले में राज्य पोषित योजना के तहत कृषक प्रशिक्षण सह भ्रमण (राज्य के बाहर ) 5 दिवसीय अंतर्गत 30 कृषकों के दल को राजस्थान भ्रमण हेतु रवाना किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष लाला बाई शंभूलाल चंद्रवंशी एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थित में दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस भ्रमण का उद्देश्य कृषकों को नवीनतम बागवानी तकनीकों आधुनिक कृषि यंत्रों एवं सफलतम उद्यानिकी फसलों की उन्नत तकनीक की जानकारी देना है। जिससे वे अपने खेतों में नवाचार कर अधिक उत्पादन एवं आय प्राप्त कर सके।
कृषकों का यह दल राजस्थान के विभिन्न जिलों कोटा, अजमेर, झालरा पाटन, चित्तौड़गढ में स्थित उन्नत उद्यानिकी प्रक्षेत्रों, कृषि विज्ञान केंद्रों एवं उद्यानिकी विश्वविद्यालय का भ्रमण करेगा तथा वहां विशेषज्ञों से नवीन तकनीकों का प्रशिक्षण प्राप्त करेगा।
इस अवसर पर उद्यान विभाग के जिला अधिकारी श्री मंगलसिंह डोडवे एवं अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
===========



