समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 18 अगस्त 2025 सोमवार

/////////////////////////////////////////
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मंदसौर हेलीपैड आगमन पर जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने किया आत्मीय स्वागत
मंदसौर 17 अगस्त 25/ मंदसौर की धरती आज एक बार फिर गौरव से भर उठी, जब प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का हेलिपैड पर आगमन हुआ। मुख्यमंत्री डॉ. यादव का पुष्पगुच्छ भेंट कर हार्दिक स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के चेहरे पर आत्मीयता और उत्साह का भाव झलक उठा। स्वागत करने वालों में विशेष रूप से लोकसभा सांसद श्री सुधीर गुप्ता, राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, गरोठ विधायक श्री चंदर सिंह सिसोदिया, श्री राजेश दीक्षित, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती मनुप्रिया विनीत यादव, पूर्व विधायक श्री देवी लाल धाकड़, श्री विजय अटवाल, श्री नानालाल अटोलिया, श्री मदन लाल राठौर, श्री मुकेश काला सहित अनेक जनप्रतिनिधि स्वागत में शामिल हुए।
प्रशासनिक अधिकारियों में कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद, सीईओ जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन, एएसपी श्री बघैल, एसडीएम श्री शिवलाल शाक्य एवं अन्य अधिकारी भी स्वागत में शामिल हुए। पत्रकार बंधुओं और स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति ने इस अवसर को और अधिक भव्य एवं गरिमामय बना दिया।
=======
जन्माष्टमी पर अग्रसेन नगर में दही हांडी मटकी फोड प्रतियोगिता आयोजित
खिलचीपुरा की भगवा राज टीम ने ईनामी राशि मंदिर में दान की
मंदसौर। अग्रसेन नगर युवा मित्र मंडल द्वारा इस वर्ष भी जन्माष्टमी पर दही हांडी मटकी फोड का आयोजन किया जाकर डेढ क्विंटल खीर की प्रसादी वितरीत की गई। मटकी फोड प्रतियोगिता में बच्चों से लेकर वृद्धों तक ने हिस्सा लिया और पुरस्कार प्राप्त किये। 28 फीट उपर टंगी दही हांडी मटकी को खिलचीपुरा की भगवा राज टीम ने फोडा तथा पुरस्कार राशि जो कि 8600 रूपये थी, मंदिर में दान कर अनूठी मिसाल पेश की।
यह जानकारी देते हुए पत्रकार धर्मेन्द्रसिंह रानेरा ने बताया कि इस वर्ष भी पंकज भावसार के नेतृत्व में जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया जाकर दही हांडी मटकी फोड प्रतियोगिता आयोजित की गई। पहले चरण में छोटे-छोटे बच्चों द्वारा आंखों पर पटटी बांधी जाकर मटकी फोडने का प्रयास किया गया। दूसरे चरण में माताओं-बहनों द्वारा मटकी फोडी गई। तीसरे चरण में 28 फीट उपर टंगी दही हांडी मटकी फोड का आयोजन किया गया जिसकी ईनाम राशि 8600 रूपये थे। दही हांडी फोड प्रतियोगिता में तीन टीमों ने भाग लिया जिसमें खिलचीपुरा की भगवा राज टीम विजेता रही। खास बात यह रही कि भगवा राज टीम ने ईनामी राशि मंदिर में दान कर अनूठी मिसाल पेश की जिसकी सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है।
इस अवसर पर डेढ क्विंटल साबुदाने की खीर का प्रसाद वितरीत किया गया। प्रसादी वितरण एवं व्यवस्था बनाने में पंकज भावसार, पराग शर्मा, विपीन भावसार, संदीप भावसार, आकाश अग्रवाल, हिमांशु व्यास, आशुतोष शिन्दे, अंकुश सेठिया, यश पुरोहित, दिव्यांश गौड, राहुल जैन, यश गोस्वामी, सोमिल जैन, मिहीर शर्मा आदि का विशेष सहयोग रहा। संचालन पंकज भावसार ने किया एवं आभार पत्रकार धर्मेन्द्रसिंह रानेरा ने माना।
========
अक्षित नलवाया ने अखबारों पर 1 हजार से अधिक पेंटिंग्स से डॉ. कलाम को दी अनोखी श्रद्धांजलि
“मंदसौर का गर्व: अक्षित ने अखबार पर 3,500 वर्गफुट में रचा कला का इतिहास”
मंदसौर 17 अगस्त 25/ मंदसौर निवासी अक्षित नलवाया ने अपनी कला साधना और लगन से इतिहास रचते हुए अखबारों पर 1 हजार से अधिक पेंटिंग्स बनाकर रिकॉर्ड बनाया है। विशेष रूप से उन्होंने महान वैज्ञानिक एवं पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की पेंटिंग्स बनाकर उन्हें अपनी कला के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की है।
इन कलाकृतियों का निर्माण मात्र एक माह की अवधि में किया गया, जिनका कुल आकार लगभग 3,500 वर्गफुट है। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग ने अक्षित को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि, “अक्षित ने अपनी कला के माध्यम से न केवल जिले का नाम रोशन किया है, बल्कि युवाओं के लिए भी एक प्रेरणा प्रस्तुत की है।”
अक्षित नलवाया ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि, “डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम का जीवन संघर्ष और प्रेरणा से परिपूर्ण रहा है। बचपन से ही उन्होंने कठिन परिस्थितियों में शिक्षा प्राप्त की और मिसाइल मैन ऑफ इंडिया बनकर देश का गौरव बढ़ाया। मैंने अपनी कला में उनके जीवन से प्रेरणा लेकर उनकी झलक प्रस्तुत करने का प्रयास किया है।”
अक्षित ने बचपन से ही कला के प्रति गहरी रुचि दिखाई और अपनी कला यात्रा की शुरुआत लोटस वैली स्कूल से की। कोविड-19 के समय सीमित साधनों के बावजूद उन्होंने अपनी कला को कैनवास से आगे बढ़ाते हुए सिक्कों, नारियल, मोरपंख, चॉक, पत्थर और घरेलू वस्तुओं पर भी रचनाएँ बनाईं।
उनकी कलाकृतियाँ परिष्कृत एवं यथार्थवादी शिल्प की मिसाल हैं। अक्षित का बनाया भगवान पशुपतिनाथ का डूडल आर्ट इतना सराहा गया कि उसे मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग ने अपने आधिकारिक पेज पर भी साझा किया। अक्षित का संकल्प है कि वे निरंतर अपनी कला को और निखारकर उच्च स्तर पर पहुँचे और अपने मंदसौर जिले एवं मध्यप्रदेश का नाम राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित करें।
====================
आधार केंद्रों की स्थापना हेतु आवेदन 20 अगस्त तक आमंत्रित
जिले की 9 परियोजनाओं में होंगे नवीन आधार केंद्र स्थापित
मंदसौर 17 अगस्त 25 / जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री बी. एल. विश्नाई द्वारा बताया गया कि मन्दसौर जिले में जनसुविधा को दृष्टिगत रखते हुए आधार पंजीयन, अद्यतन हेतु नवीन आधार केन्द्रों की स्थापना मंदसौर जिले की 9 परियोजनाओं हेतु प्रति परियोजना 2-2 ऑपरेटर परियोजना भानपुरा, गरोठ 1, गरोठ 2, मल्हारगढ़, मंदसौर शहर, मंदसौर ग्रामीण 1, मंदसौर ग्रामीण 2 में की जाना है। जिला कलेक्टर के माध्यम से रजिस्ट्रार महिला एवं बाल विकास के अधीन बाल विकास परियोजनाओं में स्थित आधार मशीनों के संचालन हेतु आवश्यकतानुसार ऑपरेटर्न का चयन किया जाना है। आधार पंजीयन, अद्यतन कार्य करने हेतु इच्छुक व्यक्ति जो कक्षा 12 वी उत्तीर्ण हो, NSEIT द्वारा आयोजित आधार परीक्षा उत्तीर्ण हो, संबंधित जिले का निवासी हो, ऑपरेटर UIDAI द्वारा ब्लैक लिस्टेड व सस्पेंडेड न हो, आधार कार्य का अनुभव हो, एक समान योग्यता होने पर एक से अधिक आवेदक होने पर अनुभव वाले आवेदक को प्राथमिकता होगी, आवेदक पर कोई आपराधिक प्रकरण पंजीबदध न हो। आवेदक स्वयं के नेटवर्क पर परियोजना कार्यालय, परियोजना अधिकारी द्वारा नियत स्थान पर आधार पंजीयन का कार्य करना चाहते है आवेदक स्वयं अपना आवेदन 20 अगस्त 2025 तक कार्यालयीन दिवसों में प्रात: 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक उपस्थित होकर कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक 308, कार्यालय महिला एवं बाल विकास विभाग मन्दसौर में प्रस्तुत कर सकते है। निर्धारित समय-सीमा के पश्चात प्राप्त आवेदन पर विचार नहीं किया जावेगा। अधिक जानकारी के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग मन्दसौर में सम्पर्क कर सकते हैं।
========
मनुष्य के अंदर अत्यधिक ज्ञान होना भी हानिकारक है,जीवन में हमेशा सरल बनकर रहे- आचार्य विभक्त सागर जी महाराज
मंदसौर। मनुष्य के अंदर ज्ञान होना अच्छी बात है,लेकिन अत्यधिक ज्ञान होना कभी कभी हानिकारक साबित होता है। स्वयं को अधिक ज्ञानवान व्यक्ति समझने वाले को दूसरों के अंदर सिर्फ कमियां ही नजर आती है। हर समय दूसरों की कमियों को प्रदर्शित कर स्वयं को बेहतर साबित करता है,ऐसा व्यक्ति अहंकार से भरा रहता है,और अहंकारी मनुष्य को समाज में कोई कद्र यानी कोई पूछ परख नहीं होती।यह बात धर्म सभा में द्वितीय पट्टाचार्य, राष्ट्र संत एवं स्पष्ट प्रवक्ता दिगम्बर जैन संत आचार्य 108 श्री विभक्त सागर जी महाराज ने कही। प्रवचन के दौरान क्षुल्लक श्री 105 क्षेमंकर नंदी जी महाराज भी उपस्थित रहे। संत श्री वर्षा योग अवसर पर नाकोडा नगर स्थित आचार्य 108 सम्मति कुंज संत निवास पर विराजित है। धर्म सभा से पूर्व दीप प्रज्वलन समाजसेवी सुशील कियावत,राजेंद्र मोदी परिवार ने किया। मुनिश्री को शास्त्र भेंट महिला मंडल द्वारा किया गया। संचालन श्रीमती संतोष सेठी ने किया,मंगलाचरण डॉक्टर कुसुम पोरवाल ने किया। मुनिश्री ने कहा कि जीवन में हमेशा सरल बनकर रहे,सरल व्यक्ति से अहंकार कोसो दूर रहता है। जैन संतो की समाज में समय समय पर हो रही उपेक्षा के चलते मुनिश्री ने कहा कि दिगम्बर जैन संत होना आसान नहीं होता,इसके लिए इंद्रियों को वश में कर,कठिन तपस्या करना पड़ती है। इस लिए जाने अनजाने कभी दिगम्बर जैन संतो का अपमान नहीं करे। छल कपट से हमेशा दूर रहे,धोखा करने वाले व्यक्ति को हमेशा बुरे परिणाम ही भोगना पड़ते है। जैन धर्म में आलू का सेवन करना निषेध बताया है,आलू खाने से ज्यादा खिलाने वाले को दोष लगता है। आपने कहा कि जैन धर्म सनातन धर्म से अलग नहीं है।आने वाले चतुर्थ काल में भगवान कृष्ण जैन धर्म के सोलहवे तीर्थंकर के रूप में जन्म लेंगे । धर्म सभा में बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित थे।
========
प्रदेश के स्कूलों में ही बनेंगे विद्यार्थियों के आधार कार्ड
आधार कार्ड के लिये चलेगा विशेष अभियान
मंदसौर 17 अगस्त 25 / प्रदेश में स्कूल के बच्चों के आधार कार्ड तैयार करने के लिये स्कूल में ही विशेष अभियान 18 अगस्त 2025 से चलाया जायेगा। इसके लिये स्कूल शिक्षा विभाग के राज्य शिक्षा केन्द्र ने भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के साथ समन्वय किया है। सरकारी स्कूलों में छात्रों की सुविधा के लिए आधार नामांकन और अपडेट शिविर लगाये जायेंगे। इस अभियान का नाम होगा ‘विद्यार्थी के लिए आधार, अब विद्यालय के द्वार’।
यह पहल मुख्य रूप से बच्चों के अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट (एमबीयू) पर केंद्रित है। इसमें उनके आधार में उंगलियों के निशान, आईरिस स्कैन और एक तस्वीर अपडेट करना शामिल है। पहला अपडेट तब आवश्यक है जब बच्चा 5 वर्ष का हो जाए। पहला एमबीयू 5 से 7 वर्ष की आयु के बीच पूरा होने पर निःशुल्क रखा गया है। विद्यार्थी के उम्र 7 वर्ष की आयु से अधिक होने के बाद शुल्क लागू होगा। दूसरा एमबीयू तब आवश्यक है जब विद्यार्थी 15 वर्ष का हो जाएगा। तीसरा एमबीयू 15 से 17 वर्ष की आयु के बीच पूरा होने पर निःशुल्क है, लेकिन 17 वर्ष की आयु के बाद शुल्क लागू होगा।
उल्लेखनीय है कि, अपडेटेड बायोमेट्रिक्स वाला आधार कार्ड, स्कूल प्रवेश, प्रवेश परीक्षा, छात्रवृत्ति और डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) योजनाओं जैसी सेवाओं के लिए महत्वपूर्ण है। इसीलिए सरकार समयबद्ध तरीके से विद्यार्थियों की 100 प्रतिशत आपार आईडी बनाने का भी लक्ष्य रख रही है। आपार आईडी विद्यार्थियों को उनके सभी शैक्षणिक क्रेडिट, जैसे स्कोर कार्ड, मार्कशीट, ग्रेड शीट, डिग्री, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट और सह-पाठ्यचर्या संबंधी उपलब्धियों को डिजिटल रूप से संग्रहीत, प्रबंधित और एक्सेस करने में मदद करती है। यह आईडी शिक्षा जगत में छात्र के लिए एक स्थायी डिजिटल पहचान के रूप में कार्य करती है। आपार आईडी के लिए एक महत्वपूर्ण बात यह है कि स्कूलों द्वारा आपार आईडी बनाने के लिए उपयोग किए जाने वाले UDISE+ पोर्टल में दर्ज छात्र का नाम, आधार कार्ड में दर्ज नाम से मेल खाना चाहिए। इस संबंध में संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र श्री हरजिंदर सिंह ने बताया कि, “विद्यार्थी के लिए आधार, अब विद्यालय के द्वार अभियान के तहत सरकारी स्कूलों में आधार शिविर, न केवल छात्रों को अपना अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट करवाने में सुविधा प्रदान करेंगे, बल्कि यदि आवश्यक हो तो आधार में नाम सुधार आपार आईडी बनाने के लिए और मोबाइल नंबर अपडेट के लिए भी उन्हें सुविधा प्रदान करेंगे।
संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र ने बताया कि, 18 अगस्त से प्रारंभ होने वाला अभियान का पहला चरण, मध्यप्रदेश के 40 जिलों में एक साथ शुरू होगा और एक से दो महीने तक चलेगा। आधार शिविरों की प्रभावशीलता को अधिकतम करने के लिए (यूआईडीएआई) ने जिलों में उन पिन कोडों की पहचान की है जहाँ सबसे ज़्यादा एमबीयू लंबित हैं। स्कूल शिक्षा विभाग ने मुख्य रूप से इन पिन कोडों के अंतर्गत आने वाले सरकारी स्कूलों को शिविरों के लिए चुना है। शेष 15 जिलों में दूसरा चरण सितंबर 2025 के पहले सप्ताह में शुरू होगा। स्थानीय जिला प्रशासन को अपने-अपने जिलों में आधार शिविर योजना का व्यापक प्रचार करने के लिए कहा गया है। अभिभावकों में प्रचार-प्रसार होने से “विद्यार्थी के लिए आधार, अब विद्यालय के द्वार” अभियान को सफलता मिलेगी और अधिक से अधिक छात्र लाभान्वित हो सकेंगे।
=======
वरिष्ठ पत्रकार महावीर प्रकाश अग्रवाल के पुत्र रवि की देह पंच तत्व में लीन
मुक्तिधाम पर गणमान्य जनों ने अर्पित किए श्रद्धा सुमन
========
खादी ग्रामोद्योग द्वारा आयोजित प्रदर्शनी में स्वदेशी उत्पाद खरीदें – श्री दिक्षीत

ग्रामोद्योग बोर्ड कंबल केंद्र पर स्वतंत्रता दिवस मनाया
मंदसौर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंदसौर जिला खादी ग्रामोद्योग बोर्ड कंबल केंद्र पर भारती जनता पार्टी जिला अध्यक्ष राजेश दीक्षित द्वारा सर्वप्रथम भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन किया गया जिसमें पंडित पियुष गर्ग शास्त्री द्वारा वैदिक मंत्रों द्वारा मंगलाचरण किया तत् पश्चात जिला अध्यक्ष जी द्वारा ध्वजारोहण किया। जिसके बाद मध्यप्रदेश खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया जिसमें स्व सहायता समूह द्वारा हस्त निर्मित वस्तुएं एवं खादी ग्रामोद्योग उत्पाद विंध्या वेली उत्पाद साबुन, सरसों का तेल, मेहंदी, कबीरा खादी मार्क राष्ट्रीय ध्वज एवम् महाराणा स्व सहायता समूह द्वारा निर्मित नेचुरल शरबत आंवला, केसर बादाम, ठंडाई, अन्य समूह द्वारा निर्मित उत्पाद व ग़ोबर से बनी भगवान श्री गणेश की मूर्ति आकर्षण का केंद रही। जिसमें कंबल केंद्र जिला संयोजक दिनेश रैकवार, श्याम धनोतिया, मोहन, भाजपा नेता विजय अटवाल, राजू चावला, नरेंद्र पाटीदार, जीवन शर्मा, अंकित सोनी, हर्ष शर्मा, प्रियदर्शन सामाजिक सेवा संस्थान से दिनेश सोलंकी, महाराणा स्व सहायता से श्रीमती अनीता मनीष गर्ग, मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम से एमएसडब्ल्यू छात्र पंडित सुयश गर्ग एवं अन्य कंबल केंद्र कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
चैलेंज याचिका क्रमांक 15940/2024 में माननीय न्यायमूर्ति श्री विजय कुमार जी शुक्ला फैसला देते हुए पूर्व प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग एवं उपसचिव स्कूल शिक्षा विभाग पर 5000 की कास्ट लगाई उक्त कास्ट की राशि 5000 याचिकाकर्ता शिक्षक कमल सिंह तोमर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भालोट को प्रदान करने का आर्डर जारी हुआ
प्रकरण में संक्षिप्त उल्लेख है कि पूर्व सचिव श्रीमती रश्मि शमी स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा माननीय उच्च न्यायालय में सोचे समझी साजिश से झूठा एफिडेविट एवं उपसचिव के द्वारा सोची समझी से गुमराह जांच प्रतिवेदन नियम विरुद्ध बना मान. उच्च न्यायालय में प्रस्तुत करने पर इन दोनों दस्तावेजों की चैलेंज याचिका शिक्षक कमल सिंह तोमर ने लगाई है जिस पर माननीय उच्च न्यायालय द्वारा दो बार 6- 6 सप्ताह का समय दिया परंतु रेस्पोंडेंट रिप्लाई लेकर हाजिर नहीं हुए तो माननीय जज महोदय ने अंतिम मौका देते हुए 5000 की कास्ट लगाई है उक्त राशि 5000 स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा याचिकाकर्ता शिक्षक कमल सिंह तोमर को प्रदान करने है शिक्षक का कहना है कि यह याचिका लोकहित की है यह मामला चंद ऐसे अधिकारी का है जो नियम से कार्य नहीं करते हैं और जो नियम से कार्य करता है उसे बेवकूफ समझते है अनियमितता उजागर करने पर पद के दुरुपयोग करके स्वय न्याय नहीं करते और माननीय उच्च न्यायालय को भी पत नहीं करते।
===============
चंद्रराज सिंह पवार अभाविप जिला संयोजक बने
मन्दसौर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मालवा प्रांत प्रांत कार्य समिति की बैठक धार ज़िले में संपन्न हुई इसमे चंद्रराज सिंह पवार मंदसौर जिला संयोजक घोषित किया। बैठक में प्रांत संगठन मंत्री श्री संदीप वैष्णव, प्रांत अध्यक्ष मदन दास वसुनिया, प्रांत मंत्री दर्शन कहांर उपस्थित रहे।
चंद्रराजसिंह पंवार पूर्व में परिसर उपाध्यक्ष, परिसर अध्यक्ष, नगर सह मंत्री ,जिला सोशल मीडिया प्रमुख, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य, भाग सहयोजक दायित्व का निर्वहन किया ह। छात्र हित में विषय पर लगातार ध्यान करना व समस्याओं के स्थानीय समाधान को लेकर चंद्रराज सिंह पवार को यह जिम्मेदारी प्रदान की गई बीते दिनों छात्रों की समस्या कॉलेज में भ्रष्टाचार सहित अन्य विषय को लेकर आंदोलन व प्रदर्शन भी किया था।