कस्बे में श्री कृष्ण जन्मोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया, राधा कृष्ण मंदिर में सामूहिक अभिषेक किया गया

चौमहला / झालावाड़
कस्बे में श्री कृष्ण जन्मोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया, राधा कृष्ण मंदिर में सामूहिक अभिषेक किया गया
हर और एक ही घोष सुनने को मिलता है हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की हो भी क्यों ना भगवान श्री कृष्ण का जन्मदिन जो है इस दिन को पूरे देश में जन्माष्टमी के रूप में मनाया जाता है इस दिन पूरे देश में जन्माष्टमी पर घर-घर सजाई जाती है श्री कृष्ण की झांकी ,जिसमें भगवान श्री कृष्ण के रूपों को अलग-अलग अंदाज में बताया जाता है कस्बे में इस बार भी परंपरा अनुसार ,सत्य नारायण मंदिर ,राधा कृष्ण मंदिर ,राम हनुमान मंदिर में जन्माष्टमी पर आकर्षक फूल मालाओं से सजावट और डिजिटल विद्युत साज सज्जा की गई ,सत्यनारायण मंदिर में भजन संध्या का आयोजन भी किया गया ,राधा कृष्ण मंदिर में दिन में सामूहिक रूप से श्रद्धालुओं ने अभिषेक किया ,कस्बे में आध दर्जन से अधिक जगहों पर युवाओं ने मटकी फोड़ कार्यक्रम के अंतर्गत माखन,मिश्री की मटकियां बांधी ,इस अवसर पर नागरिकों ने अपने घरों में झांकी बनाकर भगवान कृष्ण के आकर्षक व सुंदर अलग अलग रूपो को दर्शाया , जिसमें कारागृह में बंदी वासुदेव देवकी की झांकी का स्वरूप जो अपने आप में बेहद ही खूबसूरत दिख रहा था ,आधुनिक युग में कई जगह भक्तजनों ने माखन मिश्री का केक बनाकर ,केक काटकर भगवान श्री कृष्ण का जन्मदिन मनाया गया ,आधी रात को कृष्ण जन्म के बाद आरती के प्रसादी वितरण के बाद पर्व का समापन किया गया ।



