पीपीगंज मे धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

पीपीगंज मे धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
गोरखपुर पीपीगंज ग्रामीण क्षेत्रों में स्वतंत्रता दिवस का पर्व बड़े ही उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया। जगह-जगह विद्यालयों, पंचायत भवनों और अन्य सरकारी इमारतों पर ध्वजारोहण कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद किया गया।पीपीगंज क्षेत्र में स्थित जीवन ज्योति इंटर कॉलेज और कम्पोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय कल्याणपुर में ग्राम प्रधान प्रमोद यादव ने ध्वजारोहण किया। इसी प्रकार, प्राथमिक विद्यालय और पंचायत भवन अकटहवा में ग्राम प्रधान रत्नेश जायसवाल, कम्पोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय जंगल बिहुली में सभासद प्रेम कुमार चौहान और जवाहर नवोदय विद्यालय में चेयरमैन लक्ष्मण विश्वकर्मा ने तिरंगा फहराया।इस अवसर पर, कम्पोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय मखनहां में ग्राम प्रधान रमेश चंद निषाद और कम्पोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय जंगल अगही में प्रबंध समिति के सदस्य दुर्गा यादव ने भी ध्वजारोहण कर इस पावन पर्व की शोभा बढ़ाई।
ध्वजारोहण के बाद, विद्यार्थियों और स्थानीय निवासियों ने देशभक्ति के गीत गाए और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया, जिससे पूरे क्षेत्र में देशभक्ति का माहौल बन गया। इस दौरान, सभी ने देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने का संकल्प लिया।