ग्राम गोपालपुरा मे लगाई त्योहारो को लेकर चोकी प्रभारी ने लगाई चोपाल

========================
सभी भाई चारे से मनाये अपना -अपना त्यौहार- श्री मौर्य
राहुल धनोतिया संवाददाता/
लिम्बावास।,मल्हारगढ तहसील के ग्राम गोपालपूरा मे झार्डा चोकी प्रभारी संदीप मौर्य द्वारा आगामी त्योहारो को लेकर ग्राम चौपाल लगाई गई जिसमे हिन्दूं मुस्लिम समुदाय एकत्र हुए ओर संदिप मौर्य ने चौपाल मे बताया कि आने वाले त्यौहार जैसे होली ,रंगमचमी ,शीतला सप्तमी ,शबे रात,फागोत्सव स लेकर दशा माता गुड़ी पड़वा नवरात्री ,रामनवमी से लेकर हनुमान जयंती रमजान का पर्व सहित अन्य त्यौहारो को लेकर ग्राम चौपाल लगाई गई व ग्रामिणो से चर्चा कि गई शांति समिति चौपाल मे सभी त्योहारो को शांतिपूर्वक मनाया जाये। चोकी प्रभारी ने कहा अगर त्योहारो के दिनो मे अगर कोई अशांति फेलाता है तो तुरन्त चोकी पर सुचना दे शांति भंग करने वाले पर सख्त कार्यवाही होगी।
झार्डा चोकी प्रभारी संदिप मोर्य ने बताया कि हमने शुक्रवार को गोपालपूरा , अड़मालिया, लोड़ाखेड़ा सहित चोकी क्षेत्र मे आने वाले गांवो कि गांव गांव जाकर चौपाल बिठाई ओर सभी ग्रामिणो को आने वाले त्योहारो को शांति पूर्वक मनाने कि अपिल कि है ओर वही बताया कि अगर कोई भी शराब पिकर या अन्य कार्य को लेकर उत्पात मचाता है तो इसी तुरन्त सुचना चोकी पर दे जिससे कि उसके ऊपर शक्त से शक्त कार्यवाही हो सके सभी अपना अपना त्योहार शांति पूर्वक व भाई चारे से मनाये इस बिच चौकी प्रभारी संदिप मौर्य व चोकी स्टाप मौजूद था वही चौपाल मे भी दोनो समुदाय के लोग भी मौजूद रहें।