शामगढ़ में निकली तिरंगा यात्रा

आजादी का महापर्व स्वतंत्रता दिवस कल
शामगढ़ में नपा अध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र यादव फ़राएगी तिरंगा
36 लाख की लागत से बनने वाले शहिद पार्क का होगा भूमि पूजन
कल स्वतंत्रता दिवस पर नपा अध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र यादव शिव हनुमान मंदिर के पास ध्वजारोहण करेंगी जिसमें नगर परिषद के समस्त पार्षद गण सभापति एवं स्कूल के बच्चे व नगर के प्रबुद्ध जन शामिल होंगे कार्यक्रम में शामगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों को एवं स्कूली बच्चों को सम्मानित किया जाएगा
इसके पश्चात दोपहर 1:30 बजे कान्हा मांगलिक कॉलोनी में सरकारी भूमि पर पार्क का भूमि पूजन किया जाएगा जिसमें
मुख्य अतिथि के रूप में सूबेदार (आने. सूबेदार मेजर ) सी एल एम प्रजापति (से. नि.) कल्याण संयोजक, जिला सैनिक कल्याण कार्यालय मन्दसौर एवंनायब सूबेदार के सी डगले (1971 की लड़ाई मे भाग लिया) उपस्थित रहेंगे।
यह गार्डन 36 लाख रुपए की लागत से बनेगा देश के महान वीर सपूतों की याद में बनने वाले इस गार्डन का नाम शहीद पार्क रखने का निर्णय लिया गया है पार्क एक शौर्य स्तंभ भी बनाया जाएगा।