मंदसौरमंदसौर जिला
हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता अभियान अंतर्गत PHE विभाग ने की कई गतिविधियाँ

हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत PHE विभाग ने की कई गतिविधियाँ

स्वच्छ सूजल ग्राम की शपथ दिलवाकर पेयजल स्त्रोतो को स्वच्छ रखने नियमित रूप से उनका क्लोरीनेशन करने, फील्ड टेस्टिंग किट प्रदाय कर उसके माध्यम से जल गुणवत्ता परिक्षण करने का प्रशिक्षण,जल के अपव्यय को रोकने, जल संरक्षण व संवर्धन की गतिविधियों को अपनाने, नल जल प्रदाय योजना सुचारु प्रबंधन करने, जल कर की राशि का नियमित भुगतान करने व ग्राम मे स्वच्छ जल व स्वच्छता का वातावरण सुनिश्चित करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है!
इसी अभियान के अंतर्गत ग्राम अफजलपुर, गरोड़ा व दलोदा सगरा मे विभाग के जिला सलाहकार मुकेश गुप्ता, PMU सलाहकर श्रीमती नीतू माथुर, सार्थक जोशी, अंकित ठाकुर, संतोष जैन व ग्राम पंचायत प्रतिनिधि, ग्राम जल व स्वच्छता समिति के सदस्य व ग्रामवासी उपस्थिति रहे।