नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 14 अगस्त 2025 गुरुवार

////////////////////////////////////////

हर घर तिरंगा अभियान के तहत नीमच में निकाली वृहद तिरंगा वाहन रैली

आजादी के तरानों से गूंज उठा नीमच शहर

विधायक, कलेक्‍टर एवं एस.पी. ने तिरंगा थामकर, बाईक से तिरंगा रैली के साथ किया शहर का भ्रमण

नीमच 13 अगस्‍त 2025, हर घर तिरंगा अभियान के तहत विधायक श्री दिलीप सिह परिहार, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा,पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिंह सिसोदिया, न.पा.अध्‍यक्ष श्रीमती स्‍वाति चौपड़ा की उपस्थिति में पुरानी नगरपालिका कार्यालय परिसर नीमच से बुधवार को वृहद तिरंगा वाहन रैली आयोजित की गई। इस विशाल तिरंगा रैली में विधायक श्री परिहार, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ,एसपी श्री अंकित जायसवाल, जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव एवं अन्य अधिकारियों ने तिरंगा हाथ में लेकर बाईक वाहन पर, सवार होकर रैली के साथ नीमच शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गों का भ्रमण कर नागरिकों को हर घर तिरंगा अभियान के तहत अपने-अपने घरों पर तिरंगा लगाने का संदेश दिया।

इस वृहद वाहन रैली में आजादी के तरानों और देशभक्ति के गीतों से नीमच शहर गूंज उठा। यह वृहद तिरंगा वाहन रैली पुरानी नगरपालिका नीमच से प्रारंभ होकर लायन्‍स चौराहा, टैगोर मार्ग ,कमल चौक, फव्‍वारा चौक, मेसी चौराहा, अम्‍बेडकर मार्ग होते हुए न.पा.कार्यालय आकर रैली का समापन हुआ। रैली के समापन पर कलेक्टर एवं एसपी ने उपस्थित जनों को हर घर तिरंगा लगाने की शपथ भी दिलाई। वृहद तिरंगा वाहन रैली का विभिन्न स्थानों चौराहा पर नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव, एसडीएम नीमच श्री संजीव साहू, डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री मयूरी जोक, श्री चंद्रसिह धार्वे, रक्षित निरीक्षक श्री विक्रम सिंह , यातायात थाना प्रभारी श्री अमित सारस्‍वत, नीमच सीएमओ श्रीमती दुर्गा बामनिया एवं बड़ी संख्या में जिला अधिकारी कर्मचारी, पुलिस अधिकारी एवं पुलिस जवानों, वन विभाग के अधिकारी एवं जवानों, गणमान्‍य नागरिकों, सामाजिक संस्‍थाओं के पदाधिकारियों, स्‍वयं सेवी संस्‍थाओं के प्रतिनिधियों, जनप्रतिनिधियों आदि ने उत्‍साहपूर्वक भाग लिया। विधायक श्री परिहार ने प्रारंभ में इस विशाल तिरंगा वाहन रैली का शुभारंभ किया।

रैली के भारत माता चौराहा पर सुबेदार श्रीमती सोनू बडगुर्जर ने पुष्‍पवर्षा कर, रैली का स्‍वागत किया तथा पुलिस बैंड ने देशभक्ति के गीतों की स्‍वर लहरियां बिखेरी। इस मौके पर नगरपालिका जलकल सभापति श्रीमती वंदना खण्‍डेलवाल, पार्षदगण श्री संतोष चौपडा, श्री मोहनसिह राणावत, श्री सुनील कटारिया, श्री विवेक खण्‍डेलवाल सहित पत्रकारगण, जनप्रतिनिधि, गणमान्‍य नागरिक एवं न.पा.कर्मचारी उपस्थित थे।

============

हर घर तिरंगा अभियान के तहत सभी

खाद्य एवं औषधि प्रतिष्ठानों पर फहराए राष्ट्रीय ध्वज

नीमच 13 अगस्‍त 2025, “हर घर तिरंगा अभियान” के तहत कार्यालय आयुक्त खाद्य औषधि प्रशासन द्वारा सभी खाद्य प्रतिष्ठानों एवं औषधि प्रतिष्ठानों पर राष्ट्रीय ध्वज लगाने के निर्देश दिए गये है। जिले के सभी औषधि एवं खाद्य विक्रेताओं से अपील की है, कि अपने प्रतिष्ठानों पर राष्ट्रीय ध्वज लगाकर हर घर तिरंगा अभियान में सहभागी बने। यह अपील उप संचालक खाद्य एवं औषधी प्रशासन नीमच द्वारा की गई हैं।

=================

आंगनवाडी कार्यकर्ता, सहायिकाओं के पद की अनन्तिम सूची का प्रकाशन

नीमच 13 अगस्‍त 2025, महिला एवं बाल विकास परियोजना मनासा एवं रामपुरा जिला नीमय में रिक्त पद पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं की अनन्तिम सूची कुल केन्द्र 53 रिक्त पद की पूर्ति हेतु खण्ड स्तरीय चयन समिति की बैठक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व उपखण्ड मनासा, की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसकी कुल 46 आंगनवाडी सहायिकाओं एवं 07 आंगनवाडी कार्यकर्ताओं की अनन्तिम सूची आनलाईन पोर्टल पर जारी की गयी है। जिस किसी अभ्यार्थी को चयन सूची में कोई आपत्ति हो, तो वह अपनी स्वयं आपत्ति प्रकाशित अनन्तिम सूची के विरुद्ध दावा, आपत्ति एम.पी.ऑनलाईन द्वारा “चयन पोर्टल पर सूची प्रकाशित होने की तिथि से 07 दिवस के अंदर प्रस्तुत कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त आवेदनकर्ता (अभ्यर्थी) का दावा आपत्ति, आवेदन, कार्यालय में ऑफलाईन (हार्ड कॉपी में) मान्य नहीं होगी। अतः दावा, आपत्ति केवल संबंधित अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाईन ही दर्ज किया जा सकेगा।

=================

रोगी कल्‍याण समिति की कार्यकारणी समिति की बैठक आज

नीमच 13 अगस्‍त 2025, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा की अध्‍यक्षता में रोगी कल्‍याण समिति जिला चिकित्‍सालय नीमच की कार्यकारणी समिति की बैठक आज 14 अगस्‍त 2025 को दोपहर तीन बजे कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित की जा रही है। इस बैठक में सभी समिति सदस्‍यों से उपस्थित होने का आगृह किया गया है।

==============

कर्तव्य से अनुपस्थित रहने और लापरवाही बरतने पर तीन पंचायत सचिव निलंबित

जिला पंचायत सीईओ ने किया ग्राम पंचायत जमुनियाकलां, थड़ोद एवं धाकड़खेड़ी के सचिव को निलंबित

नीमच 13 अगस्‍त 2025, जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव द्वारा जनपद क्षेत्र नीमच की ग्राम ग्राम पंचायत जमुनियाकलां के सचिव श्री लेखचंद जाटव, जनपद जावद की ग्राम पंचायत थड़ोद के सचिव श्री कन्‍हैयालाल धाकड़ एवं मनासा जनपद की ग्राम पंचायत के सचिव श्री नंदलाल तांगड को कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही बरतने पर निलंबित किया गया है।

इस संबंध में जारी निलंबन आदेशानुसार 17 मार्च 2025 से समग्र पोर्टल में नागरिकों के समग्र आईडी का आधार के साथ शत-प्रतिशत ई-केवायसी पूर्ण करने के उद्देश्‍य से विशेष ई-केवायसी अभियान चलाया जाकर कार्य पूर्णता के लिए निर्देश जारी किये गये हैं, किंतु सचिव श्री लेखचंद जाटव श्री कन्‍हैयालाल धाकड एवं सचिव श्री नंदलाल तांगड द्वारा अभियान अंतर्गत सौपे गये दायित्‍वों के निवर्हन में घोर लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर निलंबन की कार्यवाही की गई।

अतः ग्राम ग्राम पंचायत जमुनियाकलां के सचिव श्री लेखचंद जाटव, ग्राम पंचायत थड़ोद के सचिव श्री कन्‍हैयालाल धाकड़ एवं ग्राम पंचायत सचिव श्री नंदलाल तांगड द्वारा निर्धारित लक्ष्‍य अनुरूप कार्य में प्रगति नहीं लाने एवं कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर जिला पंचायत सीईओ श्री वैष्णव द्वारा पंचायत सचिव श्री लेखचंद जाटव, श्री कन्‍हैयालाल धाकड़ एवं नंदलाल तांगड को म.प्र.पंचायत सचिव अनुशासन तथा अपील नियम 1999 के भाग-तीन अन्तर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबनकाल में उन्‍हें जीवन निर्वाह भत्‍ता देय होगा और उनका मुख्‍यालय संबंधित जनपद कार्यालय रहेगा।

=====================

भादवामाता में जयतु भारतम जयतु संस्कृतम् उद्घोष के साथ निकली तिरंगा यात्रा

वेदपाठी विद्यार्थियों ने दिया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता का संदेश

नीमच 13 अगस्‍त 2025, प्रदेश के मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव के आव्‍हान पर मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्‍था नीमच ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर हर घर तिरंगा-हर घर स्वच्छता अभियान के तहत भादवमाता में श्री राजराजेश्वरी वेद पाठशाला के वेदपाठी विद्यार्थियों के साथ तिरंगा यात्रा निकाली। पाठशाला से शुरू हुई तिरंगा यात्रा ग्राम भादवमाता में भ्रमण कर पुनःपाठशाला पर आकर समापन हुआ। यात्रा में वेदपाठी विद्यार्थी और आचार्यगणों ने हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता का संदेश देते हुए नारे लगाए। तिरंगा यात्रा के पूर्व पाठशाला में हर घर तिरंगा अभियान में विद्यार्थी संवाद कार्यक्रम में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। हर घर तिरंगा विद्यार्थी संवाद में जिला समन्वयक वीरेंद्र सिंह ठाकुर ने हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता अभियान संबंधी जानकारी दी।

इस मौके पर वेदपाठशाला के प्राचार्य विकास शर्मा, सचिव ओमप्रकाश शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र सिंह चौहान, आचार्यगण उपस्थित थे।

===============

मुख्‍यमंत्री किसान कल्‍याण योजना वर्ष 2025-26 की द्वितीय किस्‍त का वितरण आज

नीमच 13 अप्रेल 2025, मुख्‍यमंत्री किसान कल्‍याण योजना के तहत वर्ष में कुल राशि 6 हजार रूपये तीन समान किस्‍तों में प्रदान की जाती है। हितग्राही परिवारों को योजनांतर्गत वर्ष 2025-26 की द्वितीय किस्‍त का वितरण मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा आज 14 अगस्‍त 2025 को जिला मण्‍डला से किया जावेगा।

इस कार्यक्रम में माननीय विधायक, सांसद सहित अन्‍य स्‍थानीय जनप्रतिनिधियों को ब्‍लाक स्‍तर पर विधिवत आमंत्रित किया जाएगा। ब्‍लॉक स्‍तर पर प्रोजेक्‍टर, बडी स्‍क्रीन के माध्‍यम से कार्यक्रम का प्रसारण किया जाएगा। समस्‍त ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम का प्रसारण किया जाएगा।

जिले के सभी हितग्राही वेबसाइट लिंक https://webcast.gov.in/mp/cmevents के माध्‍यम से जुड़कर कार्यक्रम को देख व सुन सकेंगे।

इस कार्यक्रम के लिए ब्‍लॉक स्‍तरीय कार्यक्रम के नोडल अधिकारी संबंधित अनुविभागीय अधिकारी (राजस्‍व) एवं सहायक नोडल अधिकारी संबंधित मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत होंगे।

===============

डीकेन में तिरंगा रैली आयोजित

नीमच 13 अगस्‍त 2025, शासन के निर्देशानुसार 8 अगस्‍त से 15 अगस्‍त 2025 तक हर घर तिरंगा-हर घर स्‍वच्‍छता अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत तीसरे चरण में कार्यालयों तथा वाहनों पर तिरंगा लगाने, पोर्टल पर सेल्‍फी अपलोड करने, हर जगह तिरंगा दृश्‍यता,‍ तिरंगा बाइक रैली, मानव श्रृंखला आदि विभिन्‍न गतिविधियों का आयोजन हर्षोउल्‍लास के साथ आम नागरिकों, विद्यालयों तथा शासकीय संस्‍थाओं द्वारा किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को डीकेन में नगर परिषद डीकेन द्वारा संयुक्‍त रूप से तिरंगा रैली आयोजित की गई। शासकीय उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय डीकेन द्वारा तिरंगा रंगोली व मानव श्रृंखला बनाई गई। तिरंगा यात्रा में पुलिस चौकी प्रभारी श्री गोपाल तानन, संकुल प्राचार्य श्री आजाद भावेल, डीकेन के मुख्‍य नगरपालिका अधिकारी श्री अब्‍दुल रऊफ खान व निकाय के सभी कर्मचारी, पुलिस चौकी के सभी कर्मचारी तथा आम नागरिक उपस्थित थे।

===============

कुकडेश्‍वर में तिरंगा रैली आयोजित

नीमच 13 अगस्‍त 2025, हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता अभियान तहत मंगलवार को नगर कुकडेश्वर में न.पा.अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला महेंद्र पटवा,उपाध्यक्ष श्रीमती सोनाली उज्जवल पटवा एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री कमल सिंह परमार, श्री मदन रावत,एवं समस्त पार्षदगणों, जनप्रतिनिधि,गणमान्य नागरिक शिक्षक-शिक्षिकाओं एंव छात्र-छात्राओं ने नगर परिषद प्रांगण से तिरंगा रैली आयोजित की, जो प्रमुख मार्गो से होती हुई, शासकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय में मानव श्रृंखला बनाकर, विशाल रैली का समापन हुआ।

===============

जावद में तिरंगा रैली आयोजित

नीमच 13 अगस्‍त 2025, जन अभियान परिषद द्वारा जावद में हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा रैली आयोजित की गई। इस अवसर पर तिरंगे के सम्मान में सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा विद्यार्थियों ने नारे लगवाए। राष्ट्र के प्रति प्रेम, समर्पण एवं सम्मान के लिए प्रेरित किया। स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग के लिए शपथ दिलवाई। कार्यक्रम में श्री संजीव शर्मा, प्राचार्य श्री दीपक सुरागी आदि उपस्थित थे।

================

बनी, बरथून में विद्यार्थियों से किया संवाद

नीमच 13 अगस्‍त 2025, हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता अभियान अंतर्गत मनासा में जन अभियान परिषद द्वारा ग्राम बनी, बरथून और पिपलिया हाड़ी के शासकीय विद्यालयों में हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता अभियान अंतर्गत विद्यार्थियों से संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।

हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता अभियान अंतर्गत बरूखेड़ा, ग्वालटोली में तिरंगा यात्रा आयोजित की गई। इस दौरान विद्यार्थियों के साथ श्री वीरेंद्र सिंह ठाकुर, श्री राजेंद्र सिंह चौहान, आदि उपस्थित थे।

हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता अभियान अंतर्गत मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा धन्वंतरि पीठ निपानिया धाम नीमच में महामंडलेश्वर श्री सुरेशानंद जी सरस्वती निपानिया धाम द्वारा सभी नागरिकों से हर घर तिरंगा फहराने की अपील की गई।

=============

नीमच में स्‍वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां पूर्ण

जिला पंचायत सीईओ की उपस्थिति में स्‍वतंत्रता दिवस समारोह का अतिम पूर्वाभ्‍यास (रिहर्सल) सम्‍पन्‍न

नीमच 13 अगस्‍त 2025,नीमच जिले में स्‍वतंत्रता दिवस समारोह की सभी आवश्‍यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। स्‍वतंत्रता दिवस का मुख्‍य समारोह शा.बा.उ.मा.वि.क्रं.-2 नीमच के मैदान पर आयोजित होगा। स्‍वतंत्रता दिवस समारेाह का अंतिम पूर्वाभ्यास (रिहर्सल) बुधवार को शा.बा.उ.मा.वि.क्रं.-2 के मैदान पर सम्‍पन्‍न हुआ। जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव, एएसपी श्री नवलसिह सिसोदिया ने स्‍वतंत्रता दिवस समारेाह में आयोजित होने वाली परेड के पूर्वाभ्‍यास का अवलोकन किया। मुख्‍य समारोह में एसएएफ, जिला पुलिस बल पुरूष एवं जिला पुलिस महिला बल, वन विभाग, एनसीसी, स्‍काउडट, शौर्या दल एवं होमगार्ड,जिला पुलिस बैंड एवं सी.आर.पी एफ बैंड की टुकडी भाग लेगी।

मुख्‍य समारोह में मुख्‍य अतिथि कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा 15 अगस्‍त 2025 स्‍वतंत्रता दिवस को प्रात: 9 बजे ध्‍वजारोहण कर परेड की सलामी लेगें। विभिन्‍न विभागों के उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशिस्‍त पत्र प्रदान कर सम्‍मानित करेगें।

स्‍वतंत्रता दिवस समारोह के अंतिम पूर्वाभ्‍यास के तहत जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव एवं एएसपी श्री नवलसिह सिसोदिया के साथ जीप पर सवार होकर परेड़ का निरीक्षण किया और परेड कमाण्‍डरो से परिचय प्राप्‍त किया। रिहर्सल में विभिन्‍न विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सामुहिक पी.टी.प्रदर्शन भी किया तथा विभिन्‍न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने देशभक्तिपूर्ण सास्‍कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्‍तुत किए। इस मौके पर एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़, एसडीएम श्री संजीव साहू व जिला अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। स्‍वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव के स्‍वतंत्रता दिवस संदेश वाचन का भोपाल से सीधा प्रसारण भी नीमच के समारोह में किया जावेगा।

================

कलेक्‍टर द्वारा अवैध खनिज परिवहन के तीन प्रकरणों में एक लाख दस हजार रूपये की शास्‍ति आरोपित

नीमच 13 अगस्‍त 2025, कलेक्‍टर श्री हिमाशु चंद्रा द्वारा अवैध खनिज परिवहन के तीन प्रकरणों में अनावेदकों पर कुल एक लाख दस हजार रूपये की शास्ति अधिआरोपित की गई है । कलेक्‍टर ने मध्यप्रदेश खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डारण का निवारण) नियम 2022 के तहत अनावेदक वाहन मालिक जगदीश पिता नंदलाल दर्डिंग निवासी चपलाना तहसील मनासा जिला नीमच द्वारा रेत परिवहन हेतु रायल्टी पास नहीं पाये जानें पर खनिज की रायल्टी का 15 गुना अर्थशास्ति राशि 3750 रूपए एवं पर्यावरण क्षतिपूर्ति 25 हजार रूपए इस प्रकार वाहन चालक ,मालिक पर कुल. 28750 रूपए की शास्ति अधिरोपित की है। खानि अधिकारी को निर्देशित किया है कि अधिरोपित जुर्माने की राशि 28750 रूपए चालान से 15 दिवस के अन्दर शासकीय कोष में जमा होने पर जप्त शुदा वाहन ट्रेक्टर सोनालिका डीआई 42 (MP44AB4618) को मुक्त करने के संबंध में नियमानुसार कार्यवाही की जाए।

इस संबंध में प्राप्‍त जानकारी के अनुसार खनिज सर्वेयर द्वार 8 जून 2025 खजुरी तहसील मनासा में आकस्मिक भ्रमण के दौरान वाहन ट्रैक्टर सोनालिका डीआई 42 (MP44A84618) में खनिज भरा हुआ पाया गया। वाहन चालक को रायल्टी रसीद जांच हेतु दिखाने के निर्देश दिए गए। मौके पर वाहन चालक,मालिक के पास रेत परिवहन हेतु रायल्टी पास नहीं पाये जाने से जप्त कर पुलिस थाना मनासा की अभिरक्षा में रखा गया। तथा अवैध परिवहनकर्ता के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया गया था ।

इसी तरह कलेक्‍टर श्री हिमाशु चंद्रा द्वारा मध्यप्रदेश खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डारण का निवारण) नियम 2022 के तहत अन्‍य प्रकरण में अनावेदक वाहन मालिक बंशीलाल पिता रामलाल गुर्जर निवासी म.नं.21 नलवा तहसील मनासा जिला नीमच द्वारा रेत परिवहन हेतु रायल्टी पास नहीं पाये जानें पर खनिज की रायल्टी का 15 गुना अर्थशास्ति राशि 3750 रूपए एवं पर्यावरण क्षतिपूर्ति 25 हजार रूपए इस प्रकार वाहन चालक ,मालिक पर कुल. 28750 रूपए की शास्ति अधिरोपित की है।

कलेक्‍टर श्री हिमाशु चंद्रा द्वारा मध्यप्रदेश खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डारण का निवारण) नियम 2022 के तहत अनावेदक वाहन मालिक सुमित पिता सुनिल अग्रवाल निवासी ग्राम चंगेरा तहसील नीमच जिला नीमच द्वारा रेत परिवहन हेतु रायल्टी पास नहीं पाये जानें पर खनिज की रायल्टी का 15 गुना अर्थशास्ति राशि 2250 रूपए एवं पर्यावरण क्षतिपूर्ति 50 हजार रूपए इस प्रकार वाहन चालक ,मालिक पर कुल. 52500 रूपए की शास्ति अधिरोपित की है।

=============

नीमच में भव्य तिरंगा रैली आज
सर्वसमाज, पूर्व सैनिक एवं सामाजिक संस्थाएं होंगी शामिल
नीमच। विश्व के महानतम लोकतांत्रिक राश्ट्र भारत के पुनीत राश्ट्रीय महापर्व स्वतंत्रता दिवस से पूर्व दिनांक 14 अगस्त 2025 को सैनिकों के सम्मान में भव्य तिरंगा यात्रा दोप. 3 बजे शहीद पार्क, ज्ञान मंदिर पानी की टंकी के पास स्थित शहीद स्मारकों पर माल्यार्पण कर प्रारंभ होगी, जो नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई भाजपा कार्यालय तपोभूमि पर पहुंचेगी। जहॉं विभाजन की विभीशिका पर गोश्ठी का कार्यक्रम होगा। तिरंगा रैली में डीजे और बैण्ड की मधुर धुन पर आजादी के तराने गुनगुनाते देशभक्त हाथों में तिरंगा लेकर भारत की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले महापुरूशों के शौर्य को पराक्रम को याद करते हुए निकलेंगे।
इस भव्य तिरंगा रैली में सर्व समाज, पूर्व सैनिक, सभी क्लब, सामाजिक संस्थाओं सहित सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक दिलीपसिंह परिहार, भाजपा जिलाध्यक्ष वंदना खण्डेलवाल, नगरपालिका अध्यक्ष स्वाति चौपडा, मण्डल अध्यक्ष कुं.मोहनसिंह राणावत व मुखर्जी मण्डल के बुजुर्ग, बच्चे, महिलाएं, सभी क्लब के सदस्य शामिल रहेंगे।

=========

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}