गांव-गांव पहुंचेगी बेहतर इलाज की सुविधा, 415 नए सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी नियुक्त

गांव-गांव पहुंचेगी बेहतर इलाज की सुविधा, 415 नए सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी नियुक्त
भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने ग्रामीण इलाकों में इलाज की सुविधा को और बेहतर बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत 415 नए सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (सीएचओ) की नियुक्ति की गई है। ये अधिकारी उन जिलों में काम करेंगे, जहां स्वास्थ्य सेवाओं की सबसे ज्यादा जरूरत है। इसमें सीधी, सिंगरौली, टीकमगढ़, डिंडोरी, पन्ना और छतरपुर शामिल हैं। इन नए सीएचओ की तैनाती आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में होगी।
यहां गर्भावस्था देखभाल, बच्चों और किशोरों का स्वास्थ्य, बड़ों की देखभाल, सामान्य बीमारियों का इलाज, मानसिक स्वास्थ्य, दांत, आंख और कान से जुड़ी समस्याओं का उपचार कुल 12 तरह की सेवाएं दी जाएंगी।
मरीजों को 17 तरह की पैथोलॉजी जांच और 126 प्रकार की दवाएं पूरी तरह मुफ्त मिलेंगी। इसके साथ ही योग दिवस, पोषण दिवस जैसे कार्यक्रम भी होंगे, ताकि लोग बीमारियों से बच सकें।
प्रदेश में 12,551 आयुष्मान आरोग्य मंदिर चल रहे-:
प्रदेश में इस समय 12,551 आयुष्मान आरोग्य मंदिर चल रहे हैं और 90% से ज्यादा केंद्रों पर स्वास्थ्य अधिकारी तैनात हैं। इन नई नियुक्तियों से उम्मीद है कि ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवाएं और तेज़, सुलभ और भरोसेमंद बनेंगी। उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा केवल इलाज नहीं, बल्कि मरीज के जीवन में विश्वास और राहत का संचार करना है। उन्होंने नवनियुक्त अधिकारियों से कहा कि वे पूरी निष्ठा और सेवा भाव से काम करें और हर व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाएं।