
सांवरिया सेठ दर्शन केलिए 100 पैदल यात्रियों का जत्था रवाना
चौमहला /झालावाड़
गंगधार तहसील के रनायरा गांव के सौ युवाओं का पैदल यात्रियों का जत्था सांवरिया सेठ लिए हुआ रवाना। पैदल यात्रियों ने गांव के मंदिर से भगवान की पूजा अर्चना कर पैदल यात्रा का शुभारंभ किया , ग्राम पंचायत प्रशासक ममता बाई राधेश्याम वर्मा द्वारा सभी पैदल यात्रियों को तिलक निकालकर श्री फल भेंट किया गया जिसके बाद पैदल यात्रियों का जत्था ढोल व डीजे के साथ सांवरिया सेठ की ओर रवाना हुआ। इस दौरान चारो और का वातावरण सांवरिया के जयकारों से गूंज उठा। पैदल यात्रियों के जत्थे का डीजे व बैंड बाजों के साथ चौमहला कस्बे में भी जुलूस निकाला गया ।