भक्ति/ आस्थामंदसौर जिलासीतामऊ

लोक देवता वीर गोगा जी की छड़ी का नगर में हुआ भव्य स्वागत अभिनंदन, नगर भ्रमण के साथ हुई महा आरती

लोक देवता वीर गोगा जी की छड़ी का नगर में हुआ भव्य स्वागत अभिनंदन, नगर भ्रमण के साथ हुई महा आरती

सीतामऊ। लोक देव गोगा देव जी महाराज कि छड़ी का नगर भ्रमण का आयोजन नगर के आजाद चौक से सर्व समाज जनों द्वारा नगर स्थापक देवी मां वैराई माता जी और छड़ी कि पूजा अर्चना कर नगर भ्रमण यात्रा प्रारम्भ होकर सदर बाजार महावीर चौक होते हुए गणपति चौक पहुंची जहां पर दिपक कारा एवं कारा परिवार उपस्थित समाज जनों ने पूजन कर महा आरती कि।

इस अवसर पर सामाजिक समरसता मंच के जिला संयोजक श्री गणेश वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा गया गोगा देवजी प्रथ्वीराज चौहान के वंशज थे उन्होंने सोमनाथ मंदिर के लिए युद्ध करने वाले गुरु गोरखनाथ जी के शिष्य गोगा देवजी जी।आने वाली पीढ़ी को सनातन धर्म से अवगत कराना वर्तमान समय में आवश्यक है। ऐसे महापुरुष भगवान योद्धाओं को को हमें नमन करना चाहिए और यह संदेश हमारे समाज बच्चों को भी मिलें। ताकि समाज कि पिढी समाज कि आन बान शान के लिए समर्पित रहे।

राजस्थान से पधारी मातृशक्ति ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री श्री भजनलाल जी कि सरकार ने लोक देव गोगा जी महाराज को पुस्तक में स्थान दिया। स्कूलों में इनका पाठ पढ़ाया जाता है। हमारे राजस्थान के चुरू जिले में इनका जन्म हुआ।

नपं सभापति विवेक सोनगरा ने कहा कि गोगा महाराज गुरु गोरक्षनाथ जी के शिष्य हैं।नाथ संप्रदाय में 12 संप्रदाय हैं। नौ नाथ संप्रदाय हैं। और भगवान शंकर इनके महा गुरु है जो नाथ आते हैं। गुरु गोरखनाथ जी के नौ अवतार हुए। इन्होंने ने हमारे हिन्दू धर्म के लिए मुगलों को नाकों चने चबवा दिए थे।

छडी़ में मंदसौर से आए मनीष भगत शुभम घारु गोगादेव भक्तों ने कहा कि माता वांचल को संतान नहीं होने पर गोरखनाथ जी को माता वांचल को वरदान दिया था।तो गोगा देवजी हुए।इस समय पांच अलग-अलग परिवार से नाग अवतारी हुए। वीर गोगा देवजी ने मुगलों के अत्याचार से मुक्त कराने के लिए युद्ध किया और उन्होंने मुगलों को युद्ध पराजित कर बहिन बेटीयों कि लाज बचाई। ऐसे वीर गोगा जी ने हमारे भाईजी को आशीर्वाद प्रदान किया।

छड़ी का वरिष्ठ समाजसेवी श्री सत्यनारायण सोनी काका, नगर पंचायत अध्यक्ष श्री मनोज शुक्ला सहित कई नागरिकों ने फुल माला अर्पित कर स्वागत अभिनंदन किया।

इस अवसर पर गोगा देवजी कि छड़ी लेकर दशपुर नगर से पधारे श्री मनीष भगत, संतोष गौसर विजय पंडित, सोनू घारु कैलाश गौसर अजय घावरी समस्त दल के सदस्य सहित नगर के विभिन्न समाज के समाज प्रमुख सहित नागरिक समाजसेवी जनप्रतिनिधि पत्रकार गण उपस्थित रहें। छड़ी यात्रा में पुलिस प्रशासन शांति सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैदी से तैनात रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}