मंदसौर

अखिल भारतीय पोरवाल महासभा एवं अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न

अखिल भारतीय पोरवाल महासभा एवं अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के पदाधिकारियों का एक दिवसीय दौरा सम्पन्न

अखिल भारतीय पोरवाल महासभा एवं अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न

================================

समाज हित में लिए ठोस कठोर निर्णय

==============================

अखिल भारतीय पोरवाल महासभा एवं अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के पदाधिकारियों का एक दिवसीय दौरा सम्पन्न।

===============================

मंदसौर -, बद्रीलाल गुप्ता बी एन टी संवादाता अखिल भारतीय पोरवाल महासभा एवं अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन की एक महत्वपूर्ण बेठक तीन अगस्त को भगवान श्री पशुपति नाथ की नगरी पोरवाल छात्रावास रामटेकरी मंदसौर पर आयोजित हुई। आयोजित इस बेठक में पोरवाल महासभा एवं पोरवाल युवा संगठन के पदाधिकारियों ने समाज के हित में अनेक कठोर निर्णय लिए गए।

=================================

अखिल भारतीय पोरवाल महासभा एवं अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन का संयुक्त रूप से एक दिवसीय दौरा सम्पन्न।

=================================

अखिल भारतीय पोरवाल महासभा एवं अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन की संयुक्त बैठक में समाज हित में लिए गए कठोर निर्णय की सुचना एवं लिए गए निर्णय की प्रति सामाजिक स्तर पर गांव गांव नगर नगर जाकर अखिल पोरवाल महासभा एवं अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के पदाधिकारियों द्वारा सर्वसम्मति से लिये गये ठोस कठोर निर्णय प्रतिलिपि गांव नगर के समाज अध्यक्षों को दी जा रही है।पोरवाल समाज के नगर एवं गाव अध्यक्षों तथा साथियों से विशेष अनुरोध किया जा रहा है।नगर की आवश्यक मीटिंग आयोजित कर मीटिंग में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर प्रतिलिपि राष्ट्रीय कार्यालय को भेजें दौरा कार्यक्रम में अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश पोरवाल अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र उदिया अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री मांगीलाल सेठिया ने संयुक्त रूप से किया एवं संगठन द्वारा दिए गए निर्णय की सभी अध्यक्षों को जानकारी दी गई ।

=================================

अखिल भारतीय पोरवाल महासभा एवं अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन का एक दिवसीय दौरा सम्पन्न।

=================================

भानपुरा गरोठ बाबुलदा मेलखेड़ा सुवासरा खेजडिया सीतामऊ का दोरा सम्पन्न।

=================================

मंदसौर में आयोजित बैठक में यह लिए निर्णय – पोरवाल समाज के बंधुओ द्वारा अन्य समाज में अपने पुत्र एवं पुत्री का विवाह करता है तो उसका पोरवाल समाज सामूहिक विवाह का बहिष्कार करेगा ।लड़की भाग कर शादी करती है तो उसकी परिवार द्वारा गोरनिया की जावेगी ।अखिल भारतीय पोरवाल महासभा एवं अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के संयुक्त तत्वाधान में 17 सितंबर को विधवा ,विधुर ,तलाकशुदा व 40 वर्ष से अधिक उम्र के युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन दशहरा मैदान टाउन हाल नीमच में आयोजित किया जाएगा जिसमें विधवा तलाकशुदा और 40 वर्ष से अधिक के युवाओं के बायोडाटा आमंत्रित किए गए सभी सूचना समाज के नगर अध्यक्षों को भेजी जा रही है इनका कड़ाई से पालन करना हम सबका दायित्व है दौरे कार्यक्रम को लेकर समाजजनों में भारी उत्साह था जो निर्णय महासभा द्वारा पारित किए गए हैं उसकी सभी ने भूरी भूरी प्रशंणसा की एवं अपने-अपने नगर में प्रमुखता से लागू करने का आश्वाशन दिया और कठोरता से नियमों पालन करने का निर्णय स्वीकार किया । ईस्टाग्राम पर महिलाएं मर्यादा में रहकर रील बने बने ।अखिल भारतीय पोरवाल महासभा एवं अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के व्रद बैठक में इस बार कठोर निर्णय लेने की सभी समाजजन एवं नगर के युवा में इसको लेकर उत्सव का माहौल है समाज की किसी संस्था ने कठोरता के नियम पहली बार लागू किया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}